आरती को अपनी दोस्त के घर जाना था। उसने उससे रास्ता और उसके घर का पता पूछ लिया था लेकिन तय समय से 10 मिनट ऊपर हो चुके थे और वह अभी भी उसके घर के आस- पास ही चक्कर काट रही थी। उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि वह कहां गलती कर रही है। तब उसकी दोस्त सिमरन ने उसे अपना लाइव लोकेशन व्हाट्सप्प पर भेजा, जिसकी मदद से वह 2 मिनट में ही उसके घर पहुंच गई थी। लाइव लोकेशन बहुत काम का एक बेहतरीन फीचर है, जिसकी मदद से आप किसी भी जगह आसनी से पहुंच सकते है, फिर चाहे वह भीड़ भरी मार्केट हो या फिर किसी का घर।
