मालिश एक पारंपरिक प्रचलन है, जो सदियों से यूं ही चला आ रहा है। इससे शिशु का शरीर तंदरूस्त रहता है और शिशु को इससे अधिक आराम भी मिलता है। मालिश करने के लिए यूं तो बाज़ार में बहुत से तेल मिल जाते हैं। मगर कौन से तेल शिशु की मालिश के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं, आइए जानते हैं।
