स्टार प्लस के सीरियल “आरम्भ” से अपने हिंदी टेलीविजन करीयर की शुरुआत कर रही कार्थिका नायर साउथ में एक जाना पहचाना नाम है। जाना पहचाना इसलिए कि वो साउथ की प्रसिद्ध फ़िल्म ऐक्ट्रेस राधा की बेटी हैं, लेकिन कार्थिका ने लोकप्रियता अपनी फिल्मों और एक्टिंग से ही हसिल की है। पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश-
