how to use avocado for hair growth: बदलते वक्त से साथ स्टाइल और ट्रेंड्स में बदलते रहते हैं। आजकल लंबे बालों का ट्रेंड खूब चल रहा है। ऐसे में लड़कियां तेजी से बालों को लंबा करने के चक्कर में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगती हैं, जो आगे चलकर बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में अपने बालों को नेचुरल तरीके से लंबा करने के लिए आप एवोकाडो की मदद ले सकते हैं। एवोकाडों में पॉलीअनसैचुरेटेड एवं मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है। इसमें मौजूद ये गुण बालों को पोषण देने का काम करते हैं।
