कटने छिलने में हल्दी के पाउडर का इस्तेमाल करना लाभकारी होता है। हल्दी में एंटी बायोटिक और एंटी सेप्टिक गुण होते हैं। अगर खून बह भी रहा तो हल्दी का पाउडर लगाने से खून निकलना तुरंत बंद हो जाता है। इसके अलावा कटने या फिर छिलने पर भी हल्दी पाउडर का इस्तेमाल फायदा करता है।
