Friendship with ex after breakup

Summary: ब्रेकअप के बाद एक्स से दोस्ती क्यों है नुकसानदायक? जानें 4 बड़े कारण

ब्रेकअप के बाद एक्स से दोस्ती रखना भावनात्मक जुड़ाव, निर्भरता और नए रिश्ते में रुकावट का कारण बन सकता है। यह न सिर्फ समय की बर्बादी करता है, बल्कि आपको आगे बढ़ने से भी रोकता है।

Friendship with EX after breakup: आजकल के कपल्स कब रिलेशनशिप में आते हैं और कब उनका ब्रेकअप हो जाता है किसी को पता भी नहीं चलता है। यहाँ तक कि अब कुछ कपल्स ब्रेकअप के बाद भी एकदूसरे के साथ दोस्त बन कर रहना पसंद करते हैं। लेकिन ब्रेकअप के बाद एक्स के साथ दोस्ती में रहना, सुनने में जितना आसान लग रहा है, उतना आसान होता नहीं है।

इसकी वजह से दोनों में से एक को कई तरह के इमोशनल उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है, जिसकी वजह से कई बार वे डिप्रेशन का भी शिकार हो जाते हैं। वे एक्स की याद में ही जीना शुरू कर देते हैं और उसे वापस पाने की कोशिश भी करने लगते हैं। लेकिन यह समझना बहुत जरूरी है कि एक बार जो रिश्ता टूट गया वह दोबारा नहीं जुड़ सकता है, इसलिए एक्स के साथ दोस्ती करने से बचें।

ब्रेकअप के बाद एक्स से दोस्ती रखने के होते हैं ये नुकसान

Friendship with EX
Emotional attachment remains

जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में रहते हैं तो आपका उसके साथ एक भावनात्मक जुड़ाव बन जाता है, जो ब्रेकअप के बाद भी खत्म नहीं होता है। ऐसे में जब आप ब्रेकअप के बाद एक्स के साथ दोस्ती कायम रखते हैं तो उदास होने पर आपको उसी की याद आती है और दिल व दिमाग में वही इंसान हावी रहता है। ऐसे में एक्स नए रिश्ते में बंध चूका होता है तो आपको यह बात सहन नहीं होती है और उसे कैसे भी करके अपने पास लाने की कोशिश करने लगती हैं।

Dependency on ex
Dependency on ex remains

अगर आप ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स के साथ दोस्ती रखना चाहती हैं तो ऐसा करने से आप हमेशा ही अपने एक्स के ऊपर निर्भर रहने लगती हैं और जीवन में अपना काम खुद से करने में असमर्थ हो जाती हैं। एक समय के बाद आपको ऐसा महसूस होता है कि आप उसके बिना कुछ भी नहीं कर सकती हैं। लेकिन तब तक आपका एक्स नए रिश्ते में जुड़ चूका होता है और आप उसके इंतजार में अपना जीवन बर्बाद कर चुकी होती हैं।

New Relationship
There is difficulty in getting into a new relationship

ब्रेकअप के बाद भी एक्स के साथ दोस्ती रखने में आपको नए रिश्ते में जुड़ने में परेशानी होती है। अगर आप नए रिश्ते में जुड़ भी जाती हैं तो आप नए पार्टनर की तुलना बार-बार एक्स के साथ करके अपना नया रिश्ता खराब करती हैं और नए पार्टनर को भी तकलीफ पहुंचाती हैं।

waste of time
It is a waste of time

अगर आप ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स के साथ दोस्ती का रिश्ता कायम रखती है तो आप अपने समय की बर्बादी करती हैं, क्योंकि ऐसा करके आप कभी भी उस रिश्ते से बाहर नहीं निकल पाती हैं। एक्स की हर छोटी-छोटी बातों से आपको फर्क पड़ता है और ऐसे में आप उसकी खुशी देखकर भी कहीं न कहीं जलन महसूस करती हैं। आप खुद को खुश रखने से ज्यादा उसके जीवन में क्या चल रहा है इस बात का पता लगाने में रहती हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...