बहनें जब देवरानी-जेठानी के रिश्ते में आ जाएं, तो हरगिज़ ना करें ये 5 गलतियां: Relationship Advice
When sisters become sister-in-laws

बहनें जब हों देवरानी-जेठानी, तो ऐसे बिठाएं तालमेल

बहनें जब देवरानी-जेठानी के रिश्ते में हों, तो उन्हें कुछ गलतियाँ करने से बचना चाहिए और कुछ जरूरी बातों का खास रूप से ध्यान रखना चाहिए, तभी वे अपने रिश्ते में सही तरीके से तालमेल बिठा सकती हैंI

Relationship Advice: बहनों का रिश्ता सबसे प्यारा होता हैI खुशी हो या गम वे जीवन भर एकदूसरे का साथ निभाती हैं और हमेशा मदद के लिए तैयार रहती हैंI लेकिन इस रिश्ते में समस्या तब आती है, जब बहनें आपस में देवरानी-जेठानी के रिश्ते में जुड़ जाती हैंI ऐसी स्थिति में उनके बीच कितना भी प्यार क्यों ना हो, लेकिन ससुराल आने के बाद दोनों एकदूसरे को अपनी प्रतिद्वंदी समझने लगती हैं और उनके बीच का प्यार इस नए रिश्ते में कहीं खो जाता हैI

अगर बहनें चाहें तो वे ससुराल में भी इस नए रिश्ते के साथ अपने बीच के प्यार को कायम रख सकती हैंI इसके लिए जरूरी है कि वे कुछ गलतियाँ करने से बचें और जरूरी बातों का खास रूप से ध्यान रखें, तभी वे अपने रिश्ते में सही तरीके से तालमेल बिठा सकती हैंI

Also read: जेठानी से रिश्ता बनाना चाहती हैं मजबूत तो रखें इन बातों का ध्यान

Relationship Advice
Avoid being jealous of your sister

जब आप और आपकी बहन जेठानी-देवरानी के रिश्ते में हों, तो आप कभी भी अपनी बहन की चीजों को देखकर उनसे ईष्या ना करें कि आपकी बहन के पास कितनी महँगी-महँगी चीजें हैंI आपके पति तो बोरिंग हैं, लेकिन आपके देवर आपकी बहन को कितना प्यार करते हैंI आपने ही अपनी बहन की शादी इस घर में करवाई है और अब आपकी बहन ही सबकी चहेती बन गई हैI इस तरह की बातों का असर अपने रिश्ते पर ना पड़ने दें और ना ही इस तरह की बिना बेमतलब की बातों के कारण अपना रिश्ता ख़राब करेंI आप दोनों बहनें जैसे मायके में हंसी-ख़ुशी रहती थीं, ठीक उसी तरह से ही ससुराल में भी रहें और ससुरालवालों को खुश रखने की कोशिश करेंI

impose
Do not try to impose your will on your sister

मायके में आप अपनी बहन को गाइड करती होंगी, लेकिन ससुराल में ऐसा करने से बचेंI अगर आप ससुराल में बहन पर अपनी मर्जी चलाने की कोशिश करेंगी, तो हो सकता है कि आपकी बहन को यहाँ आपका इस तरह से विहेव करना पसंद न आए और वह आपसे इस बात के लिए लड़ाई भी करें, जिसकी वजह से आपके इस प्यारे से रिश्ते में मनमुटाव आ जाएI इसलिए ससुराल में बहन को अपनी मर्जी से जीने दें, उसकी जिंदगी में ज्यादा हस्तक्षेप करने की कोशिश ना करेंI

sister's shortcomings
Do not tell your sister’s shortcomings to your in-laws

आप कभी भी ससुराल में अपनी बहन की कमियों के बारे में ना बताएं और ना किसी से बहन के बारे में कोई बुराई करेंI आपके ऐसा करने से आपकी बहन को लग सकता है कि आप यहाँ उसकी जेठानी बन गई हैं और उस पर अपना रौब दिखाना कहती हैं, इसलिए ऐसा कर रही हैंI कोशिश करें कि आप हमेशा बहन के बारे में अच्छी बातें ही करेंI 

Do not support your sister in wrong things
Do not support your sister in wrong things

आपकी देवरानी आपकी सगी बहन है, इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप गलत चीजों में ससुरालवालों का साथ छोड़ कर अपनी बहन का साथ देंI आप हमेशा यही कोशिश करें कि जो सही है और जिसमें परिवार की ख़ुशी है आप वही चीज़ करेंI   

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...