जेठानी से रिश्ता बनाना चाहती हैं मजबूत तो रखें इन बातों का ध्यान: Relationship Tips
Relationship Tips With Jethani

जेठानी संग ऐसे बनाएं रिश्ता मजबूत

हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी जेठानी के साथ अपना रिश्ता मजबूत बना सकती हैं, आइए जानते हैं कैसेI

Relationship Tips: देवरानी-जेठानी का रिश्ता बहुत खास होता हैI इस रिश्ते में कभी किसी बात को लेकर खटपट होती है तो कभी इनके बीच बहनों जैसा प्यार भी देखने को मिलता हैI इस रिश्ते की खूबसूरती और अपनापन बरकरार रखने के लिए समझदारी के साथ-साथ छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना भी जरूरी होता हैI आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स दे  रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी जेठानी के साथ अपना रिश्ता मजबूत बना सकती हैं, आइए जानते हैं कैसेI

घर के कामों में मदद करें

Relationship Tips
Relationship Tips-help with household chores

ये देखा जाता है कि देवरानी-जेठानी के बीच अक्सर घर के कामों को लेकर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैंI कभी-कभी इस लड़ाई के कारण बात इतनी ज्यादा बिगड़ जाती है कि रिश्तों में दूरियां तक आ जाती हैI ऐसे में जरूरी है कि आप अपना व्यहवार अच्छा रखें और छोटी-छोटी बात पर झगड़ने के बजाए घर के कामों में एक-दूसरे की मदद करने की कोशिश करेंI साथ ही कामों में कमी निकालने के बजाए, एक-दूसरे के कामों की प्रशंसा भी करेंI अगर कभी जेठानी से कोई गलती हो भी जाती है तो उसे नजरअंदाज करें ताकि आप दोनों के बीच का  प्यार बना रहेI

साथ खूबसूरत समय बिताएं

Time Spend
Spend Time together

ऐसा बिलकुल ना करें कि काम खत्म होने के बाद अपने कमरे में आकर बैठ जाएं या अपने मायके वालों को फोन मिला कर उनसे ही बात करने में व्यस्त हो जाएं, बल्कि आप कोशिश करें कि घर के कामों के बीच थोड़ा समय निकाल कर एकदूसरे के साथ भी समय बिताए, एक दूसरे की पसंद-नापसंद को जानने की कोशिश करेंI भले ही आप दोनों के शौक एक जैसे ना हो लेकिन साथ समय बिताने से आपका मन हल्का होगा और आप अपनी बातें एक-दूसरे से शेयर कर पाएंगीI  

जेठानी की बात सुनें

listen to jethani
Relationship Tips-listen to jethani

आपको ये बात अच्छे से समझने की जरूरत है कि जेठानी आपसे बड़ी हैं और उन्हें परिवार के सदस्यों के पसंद-नापसंद के बारे में अच्छे से पता हैI आप ऐसा बिलकुल ना सोचें कि जेठानी आपको नीचा दिखाने के लिए हर बात पर टोकती हैं या उन्हें ऐसा लगता है कि आपको कुछ नहीं आता हैI अगर इस तरह के विचार आपक मन में आते हैं तो आप अपने मन से ये बात निकाल दें बल्कि उनकी हर बात पर जवाब देने के बजाए उनकी बात सुनने और समझने की कोशिश करें, ताकि आप भी जेठानी की मदद से अपने ससुराल वालों के दिल  में जगह बना सकेंI

कमियों को नजरअंदाज करना सीखें

Learn to ignore
Relationship Tips-Learn to ignore

ये बात आपको समझनी होगी कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है, कमियां हर किसी में होती हैंI ऐसे में अगर आप अपनी जेठानी की कमियों के बारे में ही सोचती रहेंगी, तो आप दोनों के बीच का रिश्ता कभी भी अच्छा नहीं बन पाएगाI आपके लिए यही अच्छा होगा कि आप जेठानी की अच्छी बातों पर ध्यान देना शुरू करें और ये सोचें कि आप कैसे अपने इस रिश्ते को खूबसूरत बना सकती हैंI