cheat

पार्टनर की इन बातों को नज़रअंदाज़ न करें

यह वो लक्षण हैं जो अक्सर लोगों में तब दिखते हैं, जब वो रिश्ते में धोखा दे रहे होते हैं, आप भी इन लक्षणों को पहचान लीजिए-  

Relationship Cheat: रितु के पति आजकल कुछ अलग नजर आते हैं। उन्हें शक है कि उसके पति नीलेश का किसी से अफेयर चल रहा है। हालांकि नीलेश पूरे परिवार का पहले जैसा ही ख्याल रखते हैं। लेकिन फिर भी रितु को लगता है कि नीलेश के जीवन में कोई और भी है। दरअसल ऐसे रितु को इसलिए लग रहा है क्योंकि उन्होंने पति के व्यवहार में कुछ खास लक्षण देख लिए हैं। यह वो लक्षण हैं जो अक्सर लोगों में तब दिखते हैं, जब वो रिश्ते में धोखा दे रहे होते हैं, आप भी इन लक्षणों को पहचान लीजिए-  

बदला-बदला व्यवहार

Relationship Cheat
vengeful behavior

आपके पार्टनर या पति के व्यवहार में अचानक से बड़ा बदलाव महसूस हो रहा है तो भी हो सकता है कि वो आपको धोखा दे रहे हों। इस बदले हुए व्यवहार में कई बातें शामिल होंगी जैसे वो आपसे पूरे दिन से जुड़ी घटनाओं के बारे में नहीं बताएंगे। आपको इग्नोर भी करेंगे। इसके साथ ही वे आपसे अपनी कई बातें छुपाने भी लगेंगे। इसको पूरी तरह से रेड फ्लैग मानिए।  

महंगे गिफ्ट

अब पिछले कुछ दिनों से आपको महंगे गिफ्ट मिलने लगे हैं लेकिन कुछ महीनों पहले तक ऐसा नहीं होता था तो अब ध्यान देने वाला मौका आ चुका है। हो सकता है कि इन महंगे तोहफों के पीछे वो धोखा देने का अपना गिल्ट कम करना चाहते हों।

प्राइवेसी कुछ ज्यादा ही

privacy
privacy

आपके पार्टनर अब अपनी प्राइवेसी पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देते हैं तो भी उनके किसी और रिश्ते में होने की बात सच हो सकती है। दरअसल प्राइवेसी के नाम पर आपके पति हो सकता है कि अपना फोन आपको न देखने दें, या बात करते हुए सामने वाले का नाम न दिखाएं। या फिर बात करते हुए ऐसे बोलें कि उनकी बातें आप सुन ही ना पाएं।

इमोशन की कमी

lack of emotion
lack of emotion

जब आपके पार्टनर या पति का दिल कहीं और जुड़ जाता है तो आपके लिए उनके इमोशन कम हो जाते हैं। वो आपके साथ समय बिताने में रूचि नहीं दिखाते हैं या फिर आपकी बातों को इग्नोर करना ही उन्हें अच्छा लगता है।

दूरी बनाने की कोशिश

distance
trying to distance

आपके पार्टनर आपसे दूरी बनाने के मौके भी तलाशेंगे, जैसे ऑफिस से देर से आना या फिर आपके रूम में ज्यादा समय न गुजारना। या फिर आपके साथ बाहर जाने की बात आने पर कहीं और का प्लान बना लेते हैं तो मान लीजिए कि उनका दिल कहीं तो लग चुका है।

कुछ ज्यादा ही खर्चे

expenses
expenses

अगर आप किसी के साथ रिश्ते में आती हैं तो खर्चों पर भी इसका सीधा असर पड़ता है। अब अगर शादीशुदा होते हुए अलग से रिश्ता बन जाए तो खर्चे और बढ़ना लाजिमी है। बिना किन्हीं जरूरी बातों के ही आपके पार्टनर के खर्चे बढ़ गए हैं तो इन पर ध्यान दीजिए।

गट फीलिंग

gut feeling
gut feeling

अगर आपके पार्टनर का रिश्ता किसी के साथ जुड़ेगा तो याद रखिए, आपको गट फीलिंग ही आ जाएगी। अपने अहसासों पर भी ध्यान दीजिए।