Safety for Dating Apps
Safety For Dating Apps

डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाते समय बरतें सावधानियां

यहाँ हम आपको बता रहे हैं कि आपको डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Safety For Dating Apps: आजकल डेटिंग करना बहुत आसान हो गया है। ऐसे कई ऐप्स आ गए हैं, जिनपर प्रोफाइल बना कर आप आसानी से पार्टनर खोज कर डेटिंग करना शुरू कर सकते हैं। वैसे तो इन ऐप्स पर प्रोफाइल बनाना बहुत ही आसान है, लेकिन यहाँ आपको थोड़ी सावधानी भी रखनी जरूरी है, क्योंकि आजकल बहुत सारे ऐसे मामले देखे जा रहे हैं जिसमें लोग डेटिंग ऐप्स पर प्यार में फंसा कर पार्टनर को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। इसलिए प्रोफाइल बनाते समय थोड़ी सावधानी रखें, ताकि आपके साथ किसी तरह का धोखा ना हो और आप सुरक्षित रहें। यहाँ हम आपको बता रहे हैं कि आपको डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Safety for Dating Apps
Do not share too much personal information

जब आप डेटिंग ऐप्स पर अपनी प्रोफाइल बनाएं तो उस प्रोफाइल में अपनी बहुत ज्यादा पर्सनल जानकारी शेयर ना करें, जितनी जरूरत हो उतनी ही शेयर करें। कोशिश करें कि शुरुआत में थोड़ी ही जानकारी अपडेट करें और वैसी ही जानकारी अपडेट करें जिससे अपनी इनफार्मेशन का बहुत ज्यादा पता ना चले, क्योंकि यहाँ बहुत ज्यादा फेक लोग भी होते हैं जो आपका फायदा उठा सकते हैं।

Mobile Number
Avoid exchanging mobile numbers immediately

अगर आप डेटिंग ऐप्स पर किसी को पसंद करने लगी हैं और आपको वह व्यक्ति पहली ही नजर में अच्छा लगने लगा है तो आप भावनाओं में बहकर तुरंत अपना मोबाइल नंबर एक्सचेंज ना करें, बल्कि थोड़ा समय दें। नंबर एक्सचेंज करने से पहले उस व्यक्ति के सोशल मीडिया हैंडल्स की जांच करें या बातचीत कर उसे जानने की कोशिश करें, तभी आगे बढ़ने का कदम उठाएं। जल्बाजी में ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी गलत व्यक्ति के साथ जुड़ जाएँ और आपको उसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़े।

hasty
Do not be hasty with your partner

जब आप डेटिंग ऐप्स पर किसी से मिलें और आप उसे डेट करना शुरू कर दें तो आप उसके साथ अपने रिश्ते में बहुत ज्यादा जल्दबाजी ना दिखाएँ। ऐसा बिलकुल ना करें कि मिलते ही इंटिमेट होने की कोशिश करें। अगर आप ऐसा करती हैं तो ऐसा करने से आपको ही नुकसान होगा और आप किसी मुसीबत में फँस सकती हैं, इसलिए बेहतर यही होगा कि आप जल्दबाजी दिखाने से बचें।

suspicious activities
Pay attention to suspicious activities

जब आप डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाती हैं तो आप अपने प्रोफाइल में होने वाले संदिग्ध गतिविधियों पर जरूर ध्यान दें। अगर आपको हल्का सा भी संदेह हो तो आप ऐप पर तुरंत सहायता मांगें।

social media
Do not update social media handles in profile

डेटिंग ऐप्स पर जब आप प्रोफाइल बनाएं तो आप अपने सोशल मीडिया हैंडल्स को अपडेट ना करें और ना ही अपना मोबाइल नंबर व सोशल मीडिया हैंडल्स का लिंक शेयर ना करें। हां, जब आपकी बातचीत किसी के साथ शुरू हो जाए और आप दोनों के बीच एक अच्छी केमेस्ट्री बन जाए तब आप पार्टनर के साथ अपनी चीजें शेयर कर सकती हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...