Rule for Friends: दोस्ती एकमात्र ऐसा खूबसूरत रिश्ता है, जो हम अपने दिल से खुद बनाते हैं। ये दिल से जुड़ा होता है जिसमें न कोई शर्त होती है और न कोई पाबंदी। लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतफहमियां दोस्ती के रिश्ते में दरार पैदा कर सकती हैं। इसलिए इस रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए जरूरी है कि फ्रेंड्स विथ बेनिफिट्स के अहम रुल्स को याद रखा जाए। ये रुल्स न केवल दोस्त को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं बल्कि रिश्ते को मजबूती भी देते हैं। यदि आप भी अपनी दोस्ती को लॉन्गलास्टिंग चलाना चाहते हैं तो फ्रेंड्स विथ बेनिफिट्स के इन रुल्स को जरूर अपनाएं।
ईमानदार रहें

दोस्ती का रिश्ता बेहद नाजुक होता है। इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप ईमानदार रहें। अपनी फीलिंग्स और भावनाओं के प्रति पारदर्शिता महत्वपूर्ण है ताकि रिश्ते में किसी प्रकार का कंफ्यूजन न रहे। फ्रेंडशिप विथ बेनिफिट्स में आप अपने दोस्त के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप भी रख सकते हैं जिसमें प्यार की भावना नहीं होती लेकिन एक-दूसरे के प्रति सम्मान होता है। यदि आप रिश्ते में ईमानदारी बरतेंगे तो किसी भी रिश्ते को चलाना मुश्किल नहीं होगा।
दूसरों से न करें तुलना
रिश्ते तब खराब होने लगते हैं जब हम उसे अपने हिसाब या स्वार्थ के लिए बदलना चाहते हैं। दोस्त जैसा भी हो उसे वैसे ही एक्सेप्ट करें। हर व्यक्ति का व्यवहार, उसकी सोच और नजरिया अलग होता है। इसलिए अपने दोस्त की तुलना अन्य लोगों से करने से बचें। इससे आपके रिश्ते में मनमुटाव और दरार आ सकती हैं। इसलिए अपने दोस्त को उसकी खूबियों और खामियों के साथ अपनाएं।
रिश्ते में रखें स्पेस
वैसे तो दोस्त साथ हो या न हो उसकी मौजूदगी का अहसास हमेशा रहता है। फ्रेंड्स विथ बेनिफिट्स का रूल है कि आप एक-दूसरे को खुलकर जीने देंगे। एक-दूसरे को स्पेस देंगे ताकि आप अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जी सकें। छोटी-छोटी बातों पर टोकना और दोष देना छोड़ दें। ऐसा करने से आपकी दोस्ती में ताजगी बनी रहेगी और रिश्ता मजबूत होगा।
दूसरे रिश्तों को न छुपाएं

दोस्तों से कुछ भी छुपाना आसान नहीं होता। यही वजह है कि हम दोस्तों के सामने खुलकर बात कर पाते हैं। यदि आप किसी दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उसे छुपाए बिना दोस्तों के साथ शेयर करें। इससे दोस्तों के बीच मिसअंडरस्टेंडिंग होने से बचा जा सकता है। इसके अलावा अपने ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से भी अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात करें ताकि आपका रिश्ता प्रभावित न हो। दोस्तों के साथ अन्य रिलेशनशिप के बारे में बात करने से कई समस्याओं को सुलझाने में मदद मिल सकती है। साथ ही रिश्ता मजबूत बन सकता है।
दोस्तों की सुनें
दोस्ती का रिश्ता सिर्फ साथ रहने से नहीं बनता बल्कि रिश्ते में एक-दूसरे की बातों को सुनना और समझना भी महत्वपूर्ण है। कई बार हम दूसरों की भावनाओं की परवाह किए बगैर आगे बढ़ जाते हैं जिससे न केवल रिश्ते में दरार आ जाती है बल्कि सामने वाला आपकी कद्र करना भी बंद कर देता है। इसलिए दोस्ती में बोलने की बजाय सुनने की आदत डालें। जितना हो सके अपने दोस्त की बात सुनें और उसकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करें। सा करने से आपकी दोस्ती और गहरी होगी।
