ट्रैवल के बहाने दोस्ती को सहेजें: Travel with Friends
Travel with Friends

Travel with Friends: आज की भागमभाग भरी जि़ंदगी में दोस्तों से मिलना उतना हो नहीं पाता है। अगर आप चाहते हैं कि आप लोग फिर एक-दूसरे से मिलें तो इस बार एक ट्रिप फैमिली की बजाय दोस्तों के साथ प्लान करें।

आज सभी अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो चुके हैं। फेसबुक पर रिमाइंडर देखकर दोस्तों को ज़रूर बर्थडे आदि विश कर देते हैं, लेकिन अपने पुराने दोस्तों के साथ की गई धमाचौकड़ी आप यकीनन अभी तक भूली नहीं होगी। क्यों है ना! फिर सोच क्या रही हैं? छोड़िए बच्चों और परिवार की चिंता और प्लान कीजिए दोस्तों के साथ एक अच्छा सा ट्रिप। वैसे भी इस तरह की ट्रैवल ट्रिप दोस्ती सहेजने के लिए ही होती हैं, क्योंकि यही दोस्ती तो आपकी जि़ंदगी भर की पूंजी होती है। कभी-कभी जिनके साथ हमें खुशी मिलें, उनके लिए टाइम निकाल लेना हमारी फैमिली के लिए भी अच्छा होता है, क्योंकि उसके बाद हम रिचार्ज जो हो जाते हैं।

Also read: Zindagi Gulzar Hai: फिर से देख सकेंगे जिंदगी चैनल पर ‘जिंदगी गुलजार है’

अगर आपके दोस्त अब आपके टच में नहीं हैं तो इसके लिए आप चाहें तो कॉलेज रियूनियन या फिर कॉलेज अल्यूमिनाई की मदद ले सकते हैं। इसकी मदद से आप भूले-बिसरे दोस्तों, जूनियर, सीनियर्स से दोबारा कनेक्ट कर पाएंगे।

अगर बहुत साल पहले आप कॉलेज ट्रिप या स्कूल ट्रिप पर एक साथ गए थे तो क्यों ना
एक बार फिर वहीं धमाल मचाया जाए। अगर मिल जाए तो ढूंढ लीजिए वही होटल, वही
मौज मस्तियां।

अगर आपने-अपने जीवन में दोस्तों के साथ लेह लद्दाख रोड ट्रिप या फिर ऐसी ही किसी अन्य जगह का मज़ा नहीं लिया तो समझिए आप ने कुछ नहीं किया। बिना समय गंवाए इस बार अपने दोस्तों के साथ बैग पैक करें और निकल पड़े।

अगर एंडवेंचर में रुचि है और पहले भी साथ में कर चुके हैं तो अब क्या सोचना। उम्र हो गई है, यह तो बिल्कुल ही ना सोचें, क्योंकि मस्ती करने की कोई उम्र नहीं होती। हां, अगर शरीर में कोई प्रॉब्लम है तो बात अलग है। फिर वैसे ही रीवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर को एन्जॉय करें।

ज़रूरी नहीं है कि आप बड़े-बड़े होटलों में खाना खाएं। पहले भी कॉलेज के समय ढाबे में खाना हर किसी को पसंद आता था ना तो फिर एक बार आज अपना स्टेटस छोड़ कर वहीं पुरानी जगहों पर खाएं। छोटी-छोटी जगहों पर खाने का मज़ा ही कुछ और होगा।

सुबह की मॉॄनग वॉक किसी भी हिल स्टेशन की ब्यूटी को एन्जॉय करने का सबसे अच्छा तरीका है, इसलिए सुबह की प्यारी नींद को कुछ दिनों के लिए अलविदा कह दें और मॉॄनग वॉक को एन्जॉय करें।

जी हां, इस ट्रिप में अपनी स्कूल, कॉलेज की सारी यादें ताज़ा करें। आप अपने दोस्त को किस नाम से चिड़ाती थी, किसके कितने अफेयर थे, कौन पढ़ाई से कितना जी चुराती थी, कौन टीचर की फेवरेट थी, कौन पढ़ाकु थी और कौन रौंदू, ये सब बातें करें और अपने पुराने दिन लौटा लाएं।

अगर पूरा गैंग साथ में जा रहा है तो जाने से पहले ही ट्रैवलिंग के कुछ रूल्स बना लें। सुबह कितने बजे उठना है, क्योंकि किसी एक की वजह से सभी का प्रोग्राम खराब ना हो। पूरे ट्रिप में खर्चा कौन और किस तरह से करेगा।

अगर किसी एक दोस्त ने कोई प्लान बनाया और वह अच्छा नहीं रहा तो इस बात का इश्यू ना बनाएं क्योंकि गलती किसी से भी हो सकती है। कोई भी परफेक्ट नहीं होता, इसलिए अगर एक से गलती हो गई है तो दूसरे को चाहिए कि बिना उस बारे में बात किए वह गलती संभाल लें, इससे बिन कुछ कहे ही प्यार बढ़ेगा और दोस्ती मजबूत होगी।

टिप में हर बात में सिर्फ अपनी ही ना चलाते रहें बल्कि हर चीज में सभी फ्रेंड का ओपिनियन लें और फिर कोई फैसला लें, फिर चाहे वह टूर लेना हो, किसी होटल में खाना खाना हो, या अन्य कोई बात। इस तरह सभी फ्रेंडस हर चीज में शामिल हो पाएंगे।

जब बहुत सारे दोस्त मिलते हैं तो यह स्वभाविक है कि हर कोई अलग-अलग नेचर का होता है और उनमें से कोई एक ऐसा हो सकता है जो किसी अन्य दोस्त की चुगली आप से करे लेकिन आप उसे बिल्कुल बढ़ावा ना दें क्योंकि यहां आप साथ समय बिताने आए हैं ये सब करने नहीं।

बहुत सालों के बाद सब दोस्त मिल रहें हैं तो उनमें से किसी ने ज्यादा तरक्की कर ली होगी और कोई अभी संघर्ष ही कर रहा होगा। किसी की लाइफ पूरी तरह से सेटल होगी उसका अपना एक स्टैंडर्ड होगा और कुछ का स्टेट्स उससे थोड़ा कम होगा तो ऐसे में जरूरी है कि यह सब स्टेट्स अपने ही छोड़ दें क्योंकि वहां सब बराबर हैं। आप सबके अनुसार ही रहें जहां सब रूकना चाहें वहीं रूके।

कई बार दोस्तों के साथ बहस करना भी अच्छा होता है क्योंकि यह भी एक तरह का स्वस्थ डिस्कशन होता है, जिसमें हर कोई अपनी राय रखता है और किसी विषय पर कोई अच्छा सजेशन इस बहस में से ही निकल आता है।

जिन दोस्तों के साथ टिप पर जा रही हैं उन्हें सरप्राइज देने के लिए भी रेडी रहें फिर वह सरप्राइज चाहे तो कॉलेज फेस्ट की साथ में सबकी फोटो हो, बर्थडे पर उनके द्वारा दिया गया कार्ड, या फिर वह आटोग्राफ डायरी हो। सभी एक दूसरे के लिए कोई ना कोई सरप्राइज तैयार करें।