couple is hesitating talking about contraceptive
couple is hesitating talking about contraceptive

Overview: जब पैसों की चिंता प्यार और इंटीमेसी के बीच दीवार बन जाए

पैसों की टेंशन कैसे पति-पत्नी के रिश्ते और बेडरूम लाइफ को प्रभावित करती है? जानिए इसके असर और रिश्ते को संभालने के आसान तरीके।

Money Kills Romance: हम सभी ने यह सुना है कि पैसे से कहीं गुना बढ़कर प्यार होता है। लेकिन वास्तविक जीवन में अक्सर पैसा प्यार पर भारी पड़ जाता है। जब जेब खाली हो और खर्चे बहुत ज्यादा हो, तो इसका असर सबसे पहले रिश्तों की गरमाहट पर ही पड़ता है। कार की ईएमआई से लेकर बच्चों की फीस, घर का खर्च, सेविंग्स, भविष्य की चिंता, ये सब मानसिक तनाव को इतना अधिक बढ़ा देते हैं कि उसके चलते पति-पत्नी का रिश्ता ही प्रभावित होने लगता है। इस सभी टेंशन की वजह से प्यार, रोमांस और इंटीमेसी पीछे छूटने लगती है।

मनोवैज्ञानिक भी यह मानते हैं कि कपल्स के बीच झगड़े की सबसे बड़ी वजहों में पैसा टॉप 3 कारणों में शामिल है। हालांकि, अधिकतर कपल्स इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं होते कि पैसों का तनाव उनके ऑफिस और लिविंग रूम से होता हुआ बेडरूम तक भी पहुंच जाता है। जब व्यक्ति पैसों को लेकर टेंशन में होता है तो वह अपने पार्टनर से ना केवल इंटीमेट कम होता है, बल्कि उनके बीच बातचीत भी काफी कम होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम जानते हैं कि पैसों की इस टेंशन के बीच अपने रिश्ते में प्यार किस तरह बनाए रखें-

A realistic Indian middle-class married couple sitting on a bed in a modest Indian bedroom at night
money become the biggest enemy in the bedroom

अगर पैसों की टेंशन है तो ऐसे में बेडरूम में रिश्ते का प्रभावित होना लाजमी है। दरअसल, पैसों की चिंता की वहज से शरीर कोर्टिसोल यानी स्ट्रेस हार्मोन रिलीज करता है। यह हार्मोन आपकी कामेच्छा को कम कर देता है। पैसों की चिंता की वजह से व्यक्ति को दिमागी थकान होती है। उसका चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है और पैसों की कमी के कारण होने वाली बहस पार्टनर के प्रति गुस्से और दूरी में बदल जाती है। इतना ही नहीं, यह व्यक्ति का आत्मविश्वास भी कम कर देता है। जिससे भी कहीं ना कहीं रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Indian couple walking together in a park, enjoying quality time without spending money
Tips to fix Relationship

अगर आपके रिश्ते में भी पैसों की वजह से दूरियां बढ़ने लगी हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर आप अपने रिश्ते को फिर से खुशहाल बनाएं। मसलन-

  • पैसों पर बात करना जरूरी है, लेकिन इसे सही समय पर करें। साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि उस समय एक-दूसरे को दोष ना दें। बल्कि अपनी स्थिति को आप किस तरह बेहतर बना सकते हैं, उसके लिए मिलकर फैसले लें।
  • पैसों की बातचीत को हमेशा बेडरूम से दूर रखें। अपने बेडरूम को ऐसी जगह बनाएं, जहां पर कोई स्ट्रेस ना हो। बस वहां पर प्यार और रिलैक्स करने के लिए जगह हो। कमरे की लाइटिंग अच्छी रखें, गैजेट्स को दूर रखें और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।
  • पैसों की कमी के चलते प्यार को कम ना होने दें। अपने पार्टनर के साथ जीरो बजट डेट्स प्लान करें। मसलन, आप साथ में पार्क में टहलने जा सकते हैं, घर पर पुरानी फिल्में देख सकते हैं या साथ में खाना बना सकते हैं। ये छोटे पल ना केवल तनाव को कम करते हैं, बल्कि रिश्ते में उस रोमांस को हमेशा जिंदा रखते हैं।
  • अगर पैसों की वजह से आपका मानसिक तनाव बढ़ रहा है और आपका रिश्ता लगातार बिगड़ता जा रहा है, जो ऐसे में किसी रिलेशनशिप काउंसलर या फाइनेंशियल प्लानर की सलाह लें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...