Harmless Lies in Relationship: रिश्ता लव लाइफ का हो या मैरिड लाइफ का किसी भी रिलेशनशिप की नींव सच्चाई और भरोसे पर टिकी होती है। इसलिए पार्नटर से कभी ऐसा झूठ नहीं बोलना चाहिए जिससे आपके रिश्ते की नींव ही कमजोर होने लगे। लेकिन कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जो अगर आप पार्टनर से सच कहेंगे तो हो सकता है उन्हे बुरा लग जाए या इन बातों से रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाए। ऐसे में मजबूत रिलेशनशिप के लिए आप अपने पार्टनर से कुछ बातें छिपा भी सकते हैं और बेझिझक झूठ बोल सकते हैं। आइये जानते हैं कौन सा झूठ आपके रिश्ते को बना सकता है और भी मजबूत।
1)झूठी तारीफ करना

पार्टनर अगर आपको कोई तोहफा दे तो बेझिझक झूठ बोल सकते हैं कि यह तोहफा आपको बहुत पसंद आया। फिर चाहे उनके दिए गिफ्ट्स आपको पसंद आए या नहीं। लेकिन यह झूठ आपके रिश्ते में प्यार को बढ़ाएगा। इसके अलावा जब कभी आपका मूड ऑफ हो और आपके पार्टनर आपको कोई जोक सुनाए तो खिलखिलाकर हंस दें या फिर यह झूठ कह दें कि ये जोक तो काफी मजेदार था। यकीन मानिए ऐसे झूठ बोलने पर कोई नुकसान नहीं होगा।
2) खाने की तारीफ करें

पार्टनर आपके लिए प्यार से जो भी बनाए उसमें कमियां निकालने के बजाय आपको खाने की तारीफ ही करनी चाहिए, फिर चाहे आपको खाने का टेस्ट पसंद आए या नहीं। अगर आप खाने में कमी को नजरअंदाज कर खाने की तारीफ करेंगे तो यह आपके पार्टनर को बहुत खुशी देगा। ऐसे में आप अपने पार्टनर की खुशी के लिए बेझिझक झूठी तारीफ कर सकते हैं।
3) आई मिस यू भी कहें

प्रेमी जीवन जी रहे या मैरिड कपल के लिए आई लव यू और आई मिस यू ऐसा मैजिक शब्द होता है, जो रिलेशनशिप को बूस्ट करता है। इसलिए समय-समय पर अपने पार्टनर को आई मिस यू कहते रहें। भले ही आपको हर समय पार्टनर की याद न आए, लेकिन अगर आप ये शब्द कहेंगे तो प्यार का अहसास बढ़ेगा और रिश्ते में ताजगी आएगी। अगर पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही हो तो ऐसे समय में यह शब्द मैजिक की तरह काम कर सकता है।
4) बेस्ट न होने पर भी बढ़ाए मनोबल

पूरी तरह से परफेक्ट और हर काम में बेस्ट कोई नहीं होता है। लेकिन तुम अच्छे हो, तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो, तुमने हर चीज कितने अच्छे से संभाल ली, तुम घर और काम अच्छे से मैनेज कर रहे हो.. ये शब्द भले ही आप झूठ ही क्यों न बोलें, लेकिन इससे आपके पार्टनर का मनोबल बढ़ता है।
5) लुक्स की भी तारीफ करें

अगर पार्टनर ने कोई नया लुक कैरी किया है, नई हेयर स्टाइल कराई है, मेकअप किया है, नई ड्रेस पहनी है तो बेझिझक आप उनके लुक की तारीफ कर सकते हैं। फिर चाहे आपको उनका लुक निजी तौर पर पसंद आए या नहीं। हालांकि आप बाद में अपनी बात को उचित समय पर उनके सामने रख सकते हैं, लेकिन उस वक्त झूठी तारीफ करनी तो बनती ही है।
