Open Relationship Benefits: रिश्ता पति-पत्नी का हो या फिर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का उसमें लड़ाई-झगड़े और खिटपिट होना स्वाभाविक है। कुछ लोग इसका सामना कर लेते हैं और कुछ लोग आपसी झगड़ों से दूर रहना ही पसंद करते हैं। खासकर यंगस्टर्स ऐसे रिश्ते बनाने से डरते व झिझकते हैं जिसमें किसी प्रकार का बंधन हो, रोक-टोक हो या फिर कमिटमेंट हो। यही वजह है कि बड़े शहरों में यंगस्टर्स ओपन रिलेशनशिप को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। ओपन रिलेशनशिप में कपल्स एक साथ रहते हुए भी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ता बना सकते हैं। इसके अलावा मनमुटाव या लड़ाई-झगड़े की स्थिति में वह आसानी से अलग भी हो सकते हैं। यदि आप भी किसी ऐसे रिश्ते में फंसे हैं जिसमें आप खुश नहीं हैं तो ओपन रिलेशनशिप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ये क्या है और इसके क्या फायदे हैं चलिए जानते हैं।
क्या है ओपन रिलेशनशिप

ये एक ऐसा रिलेशनशिप है जिसमें आप अपने पार्टनर के होते हुए भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ फिजिकली और इमोशनली अटैच हो सकते हैं। आपके इस फैसले में आपके पार्टनर की सहमति होती है। इस रिलेशनशिप के तहत आप अन्य व्यक्ति के साथ बात कर सकते हैं, साथ में रह सकते हैं और सेक्स भी कर सकते हैं। ओपन रिलेशनशिप का चुनाव अधिकतर यंगस्टर्स करते हैं।
ओपन रिलेशनशिप के फायदे
– ओेपन रिलेशनशिप में आप पार्टनर से जो चाहते हैं वह आसानी से कह सकते हैं और अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।
– इस प्रकार के रिश्ते में आपको नए लोगों को जानने और उनके साथ समय बिताने का मौका मिलता है।
– ओपन रिलेशनशिप में आप अपनी सेक्सुअल लाइफ खुलकर इंज्वॉय कर सकते हैं। नए-नए सेक्सुअल एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
– इस रिलेशनशिप में आप पर जिम्मेदारियों को पूरा करने का दबाव नहीं होता।
– आप जब चाहें तब इस रिलेशनशिप से दूर हो सकते हैं।
ओपन रिलेशनशिप के नुकसान
– आप या आपका पार्टनर एक-दूसरे की खुशियों से जलन महसूस कर सकते हैं।
– इस प्रकार का रिलेशन इमोशनल ब्रेकडाउन हो सकता है।
– ओपन रिलेशनशिप में एसटीआई होने की संभावना अधिक होती है।
– इसमें प्रेग्नेंसी का रिस्क होता है।
– पार्टनर्स के बीच लड़ाई-झगड़े की संभावना बढ़ जाती है।
इन लोगों के लिए फायदेमंद है ओपन रिलेशनशिप

– जिन लोगों को रिश्ते में किसी प्रकार का बंधन पसंद नहीं है उनके लिए ये रिलेशनशिप फायदेमंद हो सकता है।
– यंगस्टर्स इस रिलेशनशिप के जरिए रिश्तों की अहमियत सीख सकते हैं।
– जो लोग परिवार और दोस्तों से दूर रहते हैं वह इस रिलेशनशिप को अपना सकते हैं।
– जो लोग काम में बिजी रहते हैं वह इस रिलेशनशिप को आसानी से कैरी कर सकते हैं। क्योंकि इसमें किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होती।
ओपन रिलेशनशिप में रखें इन बातों का ध्यान
– इस रिलेशनशिप में आने से पहले पार्टनर से सलाह करें।
– किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ संबंध न बनाएं जिससे मानसिक और भावनात्मक नुकसान हो।
– अधिक सेक्स पार्टनर का चुनाव बीमारी को जन्म दे सकता है।
– अपनी भावनात्मक सीमाएं तय करें ताकि ब्रेकअप होने पर दुख न हो।
– पार्टनर से अपनी सभी बातें शेयर करें।
