Types of Relationship: आज की मॉडर्न जेनरेशन में रिश्तों के नाम बदल गए हैं। जेन जी और मिलेनियल्स जेनरेशन ने रिश्तों को अपने हिसाब से नाम दिया है। आजकल कई तरह के रिश्ते होने लगे हैं, जैसे सिचुएशनशिप, ओपन मैरिज, ओपन रिलेशनशिप, कमिटेड रिलेशनशिप, लिव इन रिलेशनशिप, डिस्टैंस रिलेशनशिप, मैरिज रिलेशनशिप कमिटमेंट इत्यादि। चलिए जानते हैं, इतने तरहे के रिश्तों के आखिर असल मतलब क्या हैं। साथ ही जानें, कपल किस रिश्ते में कैसे रहते हैं।
Also read: डेटिंग के कुछ जेन-जेड शब्द, क्या आप जानते हैं इनके बारे में: Gen-Z Dating Terms
सिचुएशनशिप

आजकल सिचुएशनशिप रिश्तों का बहुत चलन हो गया है। ये ऐसा रिश्ता है जिसमें दो लोगों के बीच रोमांटिक रिश्ता तो होता है लेकिन वे खुद को कपल नहीं मानते, हालांकि इनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर होती है और एक-दूसरे को पसंद करते हैं। लेकिन वह कमिटेड रिलेशनशिप नहीं चाहते। इस तरह का रिश्ता जिसमें कपल एक-दूसरे को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं, सिचुएशनशिप रिलेशनशिप कहलाता है।
कमिटेड रिलेशनशिप
कमिटेड रिलेशनशिप ऐसा रिश्ता होता है जिसमें आप किसी एक रिश्ते में बंधे हैं और साथ मिलकर निर्णय लेते हैं। आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे के पति प्रति वफादार हैं। आप अपने साथी के अलावा किसी और से संबंध नहीं बनाते। कमिटेड रिलेशनशिप सिर्फ संबंध बनाने के लिए नहीं है, बल्कि एक-दूसरे के प्रति ईमानदार होना और भरोसा जताना भी है और विश्वास करना भी है।
ओपन रिलेशनशिप

ऐसे कपल जो एक-दूसरे को डेट करने के साथ ही दूसरे लोगों के साथ भी संबंध बनाते हैं और अपने डेटिंग पार्टनर को इस बारे में बिना झूठ बोले सब साफ-साफ बताते हैं। साथ ही आपके पार्टनर को भी इससे कोई समस्या नहीं होती। ओपन रिलेशनशिप में एक से अधिक लोगों के साथ एक ही समय में आप प्यार करते हैं या प्यार करने में विश्वास रखते हैं। कुछ लोग ओपन रिलेशनशिप को सिर्फ यौन संबंध बनाने के लिए ही रखते हैं।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप
ऐसे रिश्ते में कपल जो एक-दूसरे के साथ नहीं रहते और बहुत दूर रहते हैं, लेकिन फिर भी वे एक-दूसरे से कमिटेड होते हैं। कई बार ऐसे रिश्तों में एक शहर से दूसरे शहर, एक देश है दूसरे देश तक की दूरी भी हो सकती है। हालांकि ये रिश्ते बहुत ज्यादा सक्सेसफुल नहीं होते।
लिव इन रिलेशनशिप

यह ऐसा रिलेशनशिप है जिसमें एक कपल बिना शादी के साथ रहता है और शादी के बिना ही अपने पार्टनर के साथ हर तरह के संबंध बनाने पर यकीन रखता है। लिव इन रिलेशनशिप में जरूरी नहीं की आगे जाकर शादी हो। कई बार बिना शादी के भी कपल लिव इन में रहकर फैमिली प्लानिंग तक कर लेते हैं।
मैरिज रिलेशनशिप
इस रिलेशनशिप में दो लोग कानूनी रूप से एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बनते हैं और सारी सांस्कृतिक परंपराओं को मानते हुए विवाह करते हैं। साथ ही इसमें परिवार और रिश्तेदार भी शामिल रहते हैं।
ओपन मैरिज रिलेशनशिप
ओपन मैरिज रिलेशनशिप में बेशक आप शादीशुदा होते हैं लेकिन आप अपने पार्टनर की सहमति से किसी दूसरे के साथ इंटीमेट होते हैं या किसी दूसरे पार्टनर को डेट कर रहे होते हैं। ओपन मैरिज जब किसी शादीशुदा जिंदगी में आ जाती है तो इस ओपन मैरिज का अंत कभी ना कभी तलाक में बदल सकता है। कई बार कपल्स बच्चों के फ्यूचर की वजह से ओपन मैरिज रिलेशनशिप में रहते हैं।
