Fear of loneliness in relationship
Fear of loneliness in relationship Credit: Istock

Overview: रिश्ते में है प्यार की कमी, तो बनाएं कुछ दिन की दूरी, होगा ये फायदा

रिश्तों में कभी-कभी दूरी प्यार को और गहरा सकती है। अस्थायी रूप से अलग होने से दोनों पार्टनर्स को व्यक्तिगत और भावनात्‍मक फायदा होता है।

Relationship Advice: प्यार भरे रिश्तों में भी कई बार पार्टनर्स के बीच दूरियां और घुटन महसूस होने लगती है। ऐसे में, कुछ समय अपने लिए निकालना व पार्टनर से दूरी बनाना, रिश्ते को और अधिक मजबूत कर सकता है। चाहे यह दूरी अपनी रुचियों को पूरा करने के लिए हो या काम, पढ़ाई, या परिवार की जरूरतों के कारण, यह न केवल व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देती है, बल्कि रिश्ते में नई ताजगी और प्यार भी लाती है। तो चलिए जानते हैं पार्टनर से दूर रहने पर आप दोनों को क्‍या फायदे हो सकते हैं।

रिश्ते में आती है नई ऊर्जा

Relationship Advice-दूरी से बढ़ सकता है रिश्‍ते में प्‍यार
New energy comes into the relationship

यदि आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके लक्ष्यों और सपनों को पूरा करने में बाधा बन रहा है या आपके बीच का प्‍यार कम हो रहा है तो मन में नाराजगी बढ़ सकती है। लेकिन जब आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पार्टनर से कुछ दिन की दूरी बना लेते हैं, तो आप अधिक खुश और उत्साहित महसूस करते हैं। यह खुशी और ऊर्जा आपके रिश्ते में नई जान डालती है। आप रिश्ते में अधिक उत्साह, जोश और ऊर्जा के साथ योगदान दे पाते हैं।

एक-दूसरे को देते हैं स्‍पेस

यदि आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको स्‍पेस नहीं देता है या समय के साथ उसके प्‍यार में कमी आ रही है तो कुछ दिन एक-दूसरे से दूरी बना लें। इससे रिश्‍ता तो मजबूत होता ही है साथ ही इमोशनल कनेक्‍शन भी बढ़ता है।

मिलने का होता है इंतजार

जब आप पार्टनर से दूरी बना लेते हैं तो मिलने का मजा दोगुना हो जाता है। आपको पार्टनर की हर छोटी बात और हरकतों पर प्‍यार आएगा। जब आप पार्टनर से मिलेंगे तो वह लम्‍हा खास और यादगार बन जाएगा। इसलिए रिश्‍ते में प्‍यार को बढ़ाने और अपनी अहमियत को दर्शाने के लिए कुछ दिन की दूरी कारगर साबित हो सकती है।

पार्टनर की बढ़ती है कद्र

हम अक्सर दूसरों के काम को कम आंकते हैं। यदि आपको अस्थायी रूप से अपने पार्टनर के रोजमर्रा के काम करने पड़ें, तो आपको उनके प्रयासों और कौशल की असली कीमत समझ आएगी। उदाहरण के लिए, यदि आपका पार्टनर आमतौर पर खाना बनाता है, तो उनकी अनुपस्थिति में यह काम करने से आपको उनकी मेहनत का अंदाजा होगा। साथ ही आप अपने पार्टनर की कद्र करने लगेंगे।

नई स्किल सीखने का मौका

दूरी से बढ़ सकता है रिश्‍ते में प्‍यार
Opportunity to learn a new skill

अकेले समय बिताने से आपको नए कौशल सीखने का अवसर मिलता है, जो रिश्ते को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचा सकता है। यह आपको अधिक आत्मविश्वास और खुशी देता है। अगर आप कुछ कामों में असहज महसूस करते हैं और हमेशा अपने पार्टनर पर निर्भर रहते हैं, तो उनकी अनुपस्थिति में आपको यह एहसास होगा कि आप भी ये काम कर सकते हैं।

रूटीन में बदलाव

आदतें आत्म-नियमन में मदद करती हैं, लेकिन रुटीन में छोटा-सा बदलाव रचनात्मकता को बढ़ाता है। पार्टनर के पास न होने से आपकी दिनचर्या में बदलाव आता है, जिससे नई स्किल सीखने का मौका मिल सकता है साथ ही आप खुद के लिए समय निकाल पाएंगे। उदाहरण के लिए, घर पर रहने वाला व्यक्ति बच्चों के लिए नए खाने या मनोरंजन के तरीके खोज सकता है। खुद को पैंपर कर सकता है।

बढ़ता है भावनात्‍मक लगाव

पार्टनर से दूर रहकर आप अपने पार्टनर के अधिक करीब महसूस करते हैं। कुछ दिन दूर रहने से पार्टनर के प्रति भावनात्‍मक लगाव बढ़ सकता है। इससे रिश्‍ता अधिक मजबूत और प्‍यारभरा होता है। पार्टनर से दूर रहने पर आप उनकी बातों, आदतों और छेड़छाड़ को मिस करते हैं जिससे प्‍यार बढ़ता है।