रिश्तेदारों के सामने रखें इन बातों का ध्यान
नई बहू के लिए जरूरी है कि जब वह अपने रिश्तेदारों के घर जाएं तो कुछ खास बातों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप अपने रिश्तेदारों का दिल जीत सकती हैंI
Relationship Tips: शादी के बाद रिश्तेदार पहली बार नई बहू को अपने घर बुलाते हैं ताकि वे नई बहू के साथ थोड़ा खूबसूरत समय बिता सकेंI ऐसे में नई बहू के लिए रिश्तेदारों के घर जाने पर थोड़ी घबराहट होना लाजिमी हैI दरअसल रिश्तेदार नई बहू को घर सिर्फ खाने पर नहीं बुलाते हैं बल्कि वे ये देखने के लिए भी बुलाते हैं कि बहू का व्यवहार कैसा है, उसे कुछ काम आता भी है या नहीं या सिर्फ उसकी सासू माँ ऐसे ही अपनी बहू की तारीफ करती हैंI ऐसे में नई बहू के लिए जरूरी है कि जब वह अपने रिश्तेदारों के घर जाएं तो कुछ खास बातों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप अपने रिश्तेदारों का दिल जीत सकती हैंI
खाली हाथ न जाएं, कुछ उपहार जरूर लेकर जाएं

जब आप शादी के बाद पहली बार अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रही हैं तो कभी भी खाली हाथ न जाएंI आप उनके लिए कुछ उपहार और मिठाई जरूर लेकर जाएं ताकि आपके आने से उन्हें भी अच्छा लगेI अगर आप खाली हाथ ही चली जाती हैं तो उन्हें थोड़ा अजीब लग सकता हैI इसलिए पहली बार जा रही हैं तो बच्चों और बड़ों के लिए कुछ न कुछ जरूर लेकर जाएँ ताकि आपके रिश्ते की अच्छी शुरुआत हो सकेI
आराम करने के बजाए काम में मदद करें

रिश्तेदार के घर आप जा रही हैं तो वहां जाकर कभी भी मेहमानों जैसा व्यवहार न करें, बल्कि घर के काम में हाथ बटाएं, ताकि उन्हें भी अच्छा लगेI अगर वहां जाकर आप एक कोने में ही बैठे रहेंगी तो उन्हें भी लगेगा कि शायद आपको सबके साथ घुलना मिलना पसंद नहीं है और वे भी आपके करीब आने की कोशिश नहीं करेंगेI ऐसा भी हो सकता है कि जब आप काम में मदद करने के लिए जाएँगी तो वे आपको करने नहीं देंगे लेकिन आप प्यार से उन्हें समझाएं और घर के काम में उनकी मदद करेंI
खाने में बिलकुल नखरे न दिखाएँ

अगर आप खाने को लेकर बहुत ज्यादा चूजी हैं तो जब रिश्तेदारों के घर जाएँ तो वहां जाकर भी ये न कहें कि आप ये नहीं खाती हैं या वो नहीं खाती है, बल्कि उन्होंने आपके लिए जो भी प्यार से बनाया है वो खाएं और आपको अगर पसंद आए तो उनसे उसकी रेसिपी भी जरूर पूछें ताकि आप अपने ससुराल वालों को भी वह डिश बना कर खिला पाएंI साथ ही कोशिश करें कि अपने हाथों से भी उन्हें कुछ बना कर जरूर खिलाएं, इससे उन्हें बहुत अच्छा लगेगा कि नई बहू उनका इतना ध्यान रख रही हैI
किसी के बारे में भी भला बुरा न कहें

जब रिश्तेदार के घर जाएं तो कभी भी किसी दूसरे के बारे में भला बुरा कुछ बोलने से बचेंI भले ही वे किसी की भी बुराई करें लेकिन आप एकदम चुप रहें, उन्हें कुछ भी न कहेंI