family relationship tips
Relationship Tips For New Bride

रिश्तेदारों के सामने रखें इन बातों का ध्यान

नई बहू के लिए जरूरी है कि जब वह अपने रिश्तेदारों के घर जाएं तो कुछ खास बातों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप अपने रिश्तेदारों का दिल जीत सकती हैंI

Relationship Tips: शादी के बाद रिश्तेदार पहली बार नई बहू को अपने घर बुलाते हैं ताकि वे नई बहू के साथ थोड़ा खूबसूरत समय बिता सकेंI ऐसे में नई बहू के लिए रिश्तेदारों के घर जाने पर थोड़ी घबराहट होना लाजिमी हैI दरअसल रिश्तेदार नई बहू को घर सिर्फ खाने पर नहीं बुलाते हैं बल्कि वे ये देखने के लिए भी बुलाते हैं कि बहू का व्यवहार कैसा है, उसे कुछ काम आता भी है या नहीं या सिर्फ उसकी सासू माँ ऐसे ही अपनी बहू की तारीफ करती हैंI ऐसे में नई बहू के लिए जरूरी है कि जब वह अपने रिश्तेदारों के घर जाएं तो कुछ खास बातों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप अपने रिश्तेदारों का दिल जीत सकती हैंI

खाली हाथ न जाएं, कुछ उपहार जरूर लेकर जाएं

Relationship Tips
Relationship Tips-bring some gifts

जब आप शादी के बाद पहली बार अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रही हैं तो कभी भी खाली हाथ न जाएंI आप उनके लिए कुछ उपहार और मिठाई जरूर लेकर जाएं ताकि आपके आने से उन्हें भी अच्छा लगेI अगर आप खाली हाथ ही चली जाती हैं तो उन्हें थोड़ा अजीब लग सकता हैI इसलिए पहली बार जा रही हैं तो बच्चों और बड़ों के लिए कुछ न कुछ जरूर लेकर जाएँ ताकि आपके रिश्ते की अच्छी शुरुआत हो सकेI

आराम करने के बजाए काम में मदद करें

help with work instead of rest
Relationship Tips-help with work instead of rest

रिश्तेदार के घर आप जा रही हैं तो वहां जाकर कभी भी मेहमानों जैसा व्यवहार न करें, बल्कि घर के काम में हाथ बटाएं, ताकि उन्हें भी अच्छा लगेI अगर वहां जाकर आप एक कोने में ही बैठे रहेंगी तो उन्हें भी लगेगा कि शायद आपको सबके साथ घुलना मिलना पसंद नहीं है और वे भी आपके करीब आने की कोशिश नहीं करेंगेI ऐसा भी हो सकता है कि जब आप काम में मदद करने के लिए जाएँगी तो वे आपको करने नहीं देंगे लेकिन आप प्यार से उन्हें समझाएं और घर के काम में उनकी मदद करेंI

खाने में बिलकुल नखरे न दिखाएँ

Don't show any tantrums while eating
Relationship Tips-Don’t show any tantrums while eating.

अगर आप खाने को लेकर बहुत ज्यादा चूजी हैं तो जब रिश्तेदारों के घर जाएँ तो वहां जाकर भी ये न कहें कि आप ये नहीं खाती हैं या वो नहीं खाती है, बल्कि उन्होंने आपके लिए जो भी प्यार से बनाया है वो खाएं और आपको अगर पसंद आए तो उनसे उसकी रेसिपी भी जरूर पूछें ताकि आप अपने ससुराल वालों को भी वह डिश बना कर खिला पाएंI साथ ही कोशिश करें कि अपने हाथों से भी उन्हें कुछ बना कर जरूर खिलाएं, इससे उन्हें बहुत अच्छा लगेगा कि नई बहू उनका इतना ध्यान रख रही हैI

किसी के बारे में भी भला बुरा न कहें

don't say bad about anyone
don’t say bad about anyone

जब रिश्तेदार के घर जाएं तो कभी भी किसी दूसरे के बारे में भला बुरा कुछ बोलने से बचेंI भले ही वे किसी की भी बुराई करें लेकिन आप एकदम चुप रहें, उन्हें कुछ भी न कहेंI