सिफरैन 500 टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Cifran 500 Tablet

Cifran 500 Tablet: सिफरैन 500 टैबलेट (Cifran 500 Tablet) : यह एक एंटीबायोटिक है जो बैक्टीरिअल इन्फेक्शन के इलाज के लिए उपयोग की जाती है l फेफड़ो में होने वाले इन्फेक्शन जिसके कारण पेशेंट को निमोनिया हो जाता है व अन्य इन्फेक्शन जिसमें यूरिनरी ट्रैक्ट, नाक, गला, स्किन, सॉफ्ट टिश्यू आदि शामिल है के इलाज में यह टैबलेट उपयोगी है l सिफरैन 500 संक्रमण पैदा करने वाले माइक्रो आर्गेनिज्म को मारकर व उनकी वृद्धि को रोककर बिमारी को ठीक करती है l

सिफरैन टैबलेट की रासायनिक संरचना – Cifran 500 Tablet composition in Hindi

सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 मि. ग्रा. (Ciprofloxacin 500 mg)

Read More: रैनटेक 150 टैबलेट की संरचना । मिसोप्रोस्ट 200 की रासायनिक संरचना

सिफरैन टैबलेट के उपयोग – Cifran 500 Tablet uses in Hindi

यह टैबलेट नीचे दिए गए उपचार में उपयोग की जाती है

  • बैक्टीरिअल इंफेक्शन
  • आंख में इन्फेक्शन
  • यूरिन इन्फेक्शन
  • साइनोसाइटिस
  • टाइफाइड
  • यौन संचारित इन्फेक्शन
  • स्किन इन्फेक्शन
  • पेट का इन्फेक्शन
  • हड्डी व जोड़ो में इन्फेक्शन
  • पाचन तंत्र से सम्बंधित इन्फेक्शन
  • सर्जरी से जुडा इन्फेक्शन

Read more: उडिलिव 300 टैबलेट के उपयोग ।  ओवरैल एल टैबलेट का उपयोग

सिफरैन टैबलेट के फायदे – Tablet benefits in Hindi

बैक्टीरिया के कारण शरीर के अलग-अलग भागों में होने वाले इन्फेक्शन के इलाज में यह दवा फायदेमंद है I यह संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारती भी है और उन्हें मल्टीप्लाई होने से भी रोकती है l इस दवा को खाने के बाद आप बहुत जल्दी अच्छा महसूस करते हैं I

सिफरैन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Cifran Tablet side effects in Hindi

मतली, दस्त, चक्कर आना, सिर दर्द, जोड़ो का दर्द, गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल डिसआर्डर आदि इस दवा के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं l हालांकि यह दुष्प्रभाव परमानेंट नहीं हैं और अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन ज्यादा परेशानी होने पर आप अपने डॉक्टर से परामर्श लें l कोई भी एंटीबायोटिक का कोर्स पूरा होने पर दवा को तुरंत बंद कर देना चाहिए l

अगर आपको इस दवा में मौजूद साल्ट से एलर्जी है तो इसे लेने से बचें I बहुत कम केसिस में इसके एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकते हैं जिसके लिए आपको मेडिकल अटेंशन की जरूरत होगी l इन रिएक्शन में पेशेंट को दाने, सांस लेने में समस्या, जीभ, होंठ और चेहरे पर सूजन आदि शामिल हैं l
किडनी के पेशेंट को कोई भी एंटीबायोटिक लेते समय विशेष सावधानी व मेडिकल कंसल्टेशन की आवश्यकता होती है I

सिफरैन 500 का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को सारी दवाइयों के बारे में बताए जो आप पहले से लेते हैं साथ ही अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में भी बात करें | अगर आप प्रेग्नन्ट हैं या स्तनपान करा रहें हैं तो भी इस दावा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें |

Read moreनैप्रोसीन टैबलेट: नुकसान । जोन इंजेक्शन: नुकसान

सिफरैन 500 टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Cifran 500 tablet in Hindi

सिफरैन 500 टैबलेट डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज और अवधि के अनुसार लेनी चाहिए l इसे कुछ खाने के बाद एक फिक्स टाइम पर ही लें l कोई भी डोज को स्किप ना करें व दवाई का कोर्स पूरा करें l इस टैबलेट का उपयोग करने के दौरान कैफीन व चाय आदि से बचें l अगर आप दवाई की कोई डोज लेना भूल गए हैं तो जितनी जल्दी हो सके इसे ले लें लेकिन अगर आपकी अगली खुराक का समय लगभग हो गया है तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दें और अपने नियमित समय के अनुसार दवाई लें l खुराक को दोगुनी ना करें l

सिफरैन 500 टैबलेट की कीमत – Cifran 500 Tablet price

इस दवाई की एक स्ट्रिप में 10 गोलियां हैं और इसकी कीमत है ₹ 47.48 l

सिफरैन टैबलेट के विकल्प – Cifran 500 Tablet substitute in Hindi

  • सिप्रोकेम 500 mg टैबलेट (Ciprokem 500 mg Tablet)
    अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Limited )
  • सिप्लॉक्स 500 टैबलेट (Ciplox 500 Tablet )
    सिप्ला लिमिटेड ( Cipla Limited )
  • सिरोजिन 500 टैबलेट (Cirozin 500 Tablet
    जीलैब फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड ( Zeelab Pharmacy Pvt Ltd )
  • फ्लॉक्सिप 500 टैबलेट ( Floxip 500 Tablet )
    एबट (Abbott )
  • सिप्रोडैक 500 टैबलेट ( Ciprodac 500 Tablet )
    कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ( Cadila Pharmaceuticals Ltd )
.wpnbha article .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }
Scheduled

फ्लेक्सुरा डी टैबलेट(Flexura D Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Flexura D Tablet: पीठ दर्द, कमर दर्द, जोड़ों में अकड़न आजकल आम समस्या बन गई है। फ्लेक्सुरा डी टेबलेट इन सभी समस्याओं से मुक्ति…

Scheduled

ट्रैपिक एमएफ टैबलेट(Trapic MF Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे , नुकसान, कीमत और विकल्प

Trapic MF Tablet: ट्रैपिक एमएफ टैबलेट का इस्तेमाल पीरियड में होने वाले दर्द और अत्यधिक ब्लीडिंग के इलाज के लिए किया जाता है। डॉक्टर…

Scheduled

आर्कामिन टैबलेट(Arkamin Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Arkamin Tablet: आर्कामिन टैबलेट हाइपरटेंशन यानी ब्लड प्रेशर में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। यह हार्ट बीट को कम करके ब्लड वेसेल्स को आराम…

Scheduled

डी कोल्ड टोटल टैबलेट(D Cold Total Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

D Cold Total Tablet: सामान्य सर्दी जुकाम की परेशानी के लिए डी कोल्ड टोटल टैबलेट दी जाती है। इससे कॉमन कोल्ड के लक्षणों जैसे – गले…

प्रोथियाडेन टैबलेट(Prothiaden Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Prothiaden Tablet: प्रोथियाडेन टैबलेट : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्पप्रोथियाडेन टैबलेट एक ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट है l इस टैबलेट का उपयोग डिप्रेशन के इलाज के…

पेंटोसेक टैबलेट(Pentosec Tablet in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Pentosec Tablet: पेंटोसेक टैबलेट आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करने में मदद करती है l इसका उपयोग पेट और आंत…

इटोशाइन 90 एमजी टैबलेट(Etoshine 90 Mg Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Etoshine 90 Mg Tablet: इटोशाइन 90 एमजी टैबलेट का उपयोग शरीर में दर्द और सूजन के लिए निर्धारित किया गया है। इस दवाई का अक्सर…

लोपैमाइड टैबलेट(Lopamide Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

 Lopamide Tablet in Hindi :  लोपैमाइड टैबलेट दस्त की परेशानी को दूर करने में काफी प्रभावी दवाओं में से एक है। आइए जानते हैं लोपैमाइड टैबलेट के…

बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल(Betacap TR 40 Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Betacap TR 40 Capsule in Hindi : यह कैप्सूल आपके हार्ट ब्लड प्रेशर, अनियमित हार्ट बीट जैसी परेशानियों को कम करने में मददगार हो सकता है।…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या इस दवाई की आदत या लत लग सकती है ?

इस दवाई की आदत या लत नही लगती है l डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर ही किसका उपयोग करें I

क्या सिफ्रैन 500 टैबलेट खाने के बाद गाड़ी चलाना या कोई भी मशीन संचालित करना सुरक्षित है?

इस दवा को खाने के बाद नींद आने लग सकती है इसलिए गाड़ी चलाना या मशीन संचालित करना सुरक्षित नहीं है I

क्या सिफ्रैन 500 टैबलेट का उपयोग करना सुरक्षित है ?

आपके डॉक्टर द्वारा बताएं अनुसार इस दवाई का प्रयोग करना सुरक्षित है I

सिफ्रैन 500 टैबलेट का उपयोग करते समय क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए ?

इस दवाई के उपयोग के दौरान अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लेने चाहिए व खूब पानी पीना चाहिए I ऐसा करने से आप इसके साइड इफेक्ट से बच सकते हैं l दही, दूध या अन्य डेरी प्रोडक्ट के साथ यह दवा ना लें l

क्या सिफ्रैन 500 टैबलेट गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सुरक्षित है ?

गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कोई भी दवा बिना मेडिकल सुपरविजन के नही लेनी चाहिए I अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l

मैं एक मधुमेह का पेशेंट हूं l क्या मेरे लिए यह टैबलेट सुरक्षित है ?

मधुमेह के पेशेंट के लिए टैबलेट सुरक्षित नहीं है क्योंकि यह ब्लड में शर्करा की मात्रा में गिरावट का कारण बन सकती है इसलिए इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टर के परामर्श के ना करें l

यह दवा कैसे काम करती है ?

सिफरैन 500 टैबलेट इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मल्टीप्लाई होने से रोकती है और उन्हें मार देती है जिससे पेशेंट स्वस्थ महसूस करता है l

दो दिन दवा खाने के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं तो क्या दवा बंद कर सकता हूं?

नहीं, अगर आप अच्छा महसूस कर रहे हैं तब भी दवा का कोर्स पूरा करें क्योंकि इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया आपके शरीर में मौजूद हैं जो आपको फिर से बीमार कर सकते हैं I