Elder Siblings Intelligence: पीढ़ियों से हम एक ही बात को सुनते आ रहे हैं की बड़े भाई बहन ज्यादा बुद्धिमान होते हैं और उन्हें ही ज्यादा ज्ञान होता है। हालांकि यह साइंटिफिक रूप से भी सिद्ध हो चुका है की बड़े भाई बहन(Elder Siblings), छोटे भाई बहनों के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट होते हैं। लेकिन आज से पहले हम केवल अपने घर वालों की बातों के आधार पर इस बात पर यकीन कर लेते थे और इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश नहीं करते थे। हम अक्सर इस बात को ज्यादा गंभीरता से भी नही लेते थे क्योंकि हम केवल कुछ अनुमानों पर भरोसा करते थे।
लेकिन 2016 में हुई एक स्टडी के मुताबिक भी ऐसा ही होता है। इस स्टडी के मुताबिक बड़े भाई या बहन छोटे भाई बहनों के मुकाबले ज्यादा कामयाब और ज्यादा स्मार्ट होते हैं।यह स्टडी चिल्ड्रन ऑफ द नेशनल लोंगिटूदीनल सर्वे ऑफ यूथ पर आधारित है। इस स्टडी में बहुत सारे बच्चों का इंटरव्यू लिया गया और यह प्रक्रिया 1979 से ऐसे ही चलती आ रही है। इस स्टडी में रोजगार, इनकम, बर्थ आउट कम, बचपन में स्वास्थ्य कैसा था इन सभी जैसे मुद्दों पर भी बात की गई।
पहले बच्चों पर वह ज्यादा ध्यान?

पहला बच्चा पैदा होने पर मां बाप उसके लिए हर कदम सही रखते हैं और काफी रिसर्च और जानकारी इकट्ठी करके कोई भी फैसला लेते हैं। उनकी बच्चे के साथ होने वाली इंटरेक्शन के साथ वह ज्यादा जागरूक रहते हैं। लेकिन जैसे ही दूसरा या तीसरा बच्चा पैदा होता है तो पेरेंट्स पहले जितनी सावधानी नहीं बरतते हैं और अनुभव हो जाने के कारण वह काफी रिलैक्स महसूस करते है। वह बच्चों की गैर जरूरी चीजों और मांग को पूरा नहीं करते हैं। इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि पेरेंट्स अपने हर बच्चे को एक समान प्यार करते हैं लेकिन पहले बच्चों पर वह ज्यादा ध्यान देते हैं।
बच्चे के साथ समय बिताते हैं?
मां बाप अपने पहले बच्चे के साथ इमोशनल रूप से कनेक्ट हो जाते हैं और उन पर ज्यादा ध्यान देते हैं, साथ में वह उनको अच्छी लगने वाली सभी एक्टिविटी में भाग लेते हैं और उनके साथ रहने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। इस कारण बच्चे के विकास पर इन आदतों का पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है। इससे आगे जा कर भी बच्चों को काफी मदद मिलती है।
इसलिए पेरेंट्स को यही सलाह दी जाती है कि आप बचपन में अपने बच्चों को जैसे रखते हैं और उनके साथ जिस तरह से समय बिताते हैं उनके आगे आने वाले जीवन को भी यह चीजें प्रभावित करती हैं इसलिए यही कारण हो सकता है कि बड़े बच्चों को ज्यादा प्यार मिलने के कारण वह ज्यादा सफल होते हैं।
पेरेंटिंग व्यवहार में बदलाव
रिसर्च में यह देखने को मिला कि जो व्यवहार मां बाप अपने पहले बच्चे के साथ करते थे और जो दूसरे बच्चे के साथ कर रहे हैं वह बच्चे के आईक्यू लेवल को भी प्रभावित कर सकता है। पेरेंटिंग के अलावा रिसर्च में मां बाप के एटीट्यूड में भी बदलाव देखने को मिला। दूसरे बच्चे के समय अधिकतर मां प्रेगनेंसी में अपनी उतनी केयर नहीं कर रही थी जितनी पहले बच्चे के दौरान करती थी।
इस स्टडी के मुताबिक पेरेंट्स को भी यह सलाह दी जाती है कि वह अपने सभी बच्चों के साथ एक जैसा व्यवहार करें और उनके साथ समय भी समान बिताएं।
