शादी के बाद पार्टनर के साथ सफर में रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप अपने पार्टनर के साथ पहली बार सफर कर रही हैं तो इन बातों का खास तौर पर ध्यान रखें ताकि आपका सफर आरामदायक और यादगार बन सकेI
Travel With Life Partner: शादी के बाद लाइफ पार्टनर के साथ पहली बार सफर पर जाना सबसे खास पल होता हैI कपल इस प्यारे सफर के लिए काफी उत्साहित होते हैं क्योंकि वे अपने जीवन साथी को सफर में खास फील करवा कर इस सफर को यादगार बनाना चाहते हैंI लेकिन कई बार अनजाने में कपल्स से ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियाँ हो जाती हैं, जिसके कारण सफर का मजा ख़राब हो जाता हैI अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ पहली बार सफर कर रही हैं तो इन बातों का खास तौर पर ध्यान रखें ताकि आपका सफर आरामदायक और यादगार बन सकेI
पार्टनर की पसंद का ध्यान रखें

अपने पार्टनर के साथ आप पहली बार सफर कर रही हैं तो केवल अपनी पसंद की ही चीजें ना करें बल्कि सफर के दौरान अपने पार्टनर के पसंद को भी प्राथमिकता दें, जैसे उन्हें क्या खाना पसंद है, उन्हें कहाँ घूमने जाना पसंद है वगैरह वगैरह ताकि आप दोनों घूमने के साथ-साथ एकदूसरे को अच्छे से समझ भी सकेंI अगर आप सफर के दौरान केवल अपनी ही पसंद की चीजें करेंगी तो आपके पार्टनर को ऐसा भी लग सकता है कि आप डोमिनेटिंग स्वभाव की हैं और उन्हें आपका ऐसा स्वभाव पसंद भी ना आएI
सफर में पैनिक होने से बचें

सफर के दौरान अक्सर कुछ लोग छोटी-छोटी चीजों के कारण पैनिक होने लगते हैं, जिसकी वजह से उनकी तबियत भी ख़राब हो जाती है और सफर का पूरा मज़ा ख़राब हो जाता हैI कुछ लोगों के साथ तो ऐसा भी होता है कि अगर कुछ चीजें उनकी पसंद के अनुसार नहीं हो, तो उनका मूड खराब हो जाता है और वे गुस्से में अपने पार्टनर के साथ बुरा व्यवहार करने लगते हैं, आप भूल कर भी सफर में ऐसी गलती ना करेंI
होटल में वक्त बिताने के साथ-साथ बाहर घूमने भी जाएँ

आप पार्टनर के साथ पहली बार कहीं घूमने गई हैं तो ऐसा ना करें कि होटल में ही बस बैठे रहें, पार्टनर के साथ बाहर घूमने भी जाएँ, आसपास की चीजों को भी देखेंI घूमने के साथ-साथ आराम का भी ध्यान रखेंI ऐसा ना करें कि दिन भर इतना ज्यादा घूम लें कि शाम को आपको थकावट के कारण कुछ भी करने का दिल ना करेंI
खाने-पीने की चीजें साथ लेकर चलें

आप अपने पार्टनर के साथ पहली बार सफर कर रही हैं तो जरूरत की चीजों के अलावा खाने-पीने की चीजों को भी साथ लेकर चलें ताकि आपको जब सफर में भूख लगे तो आप शर्माने के बजाए आराम से खा सकेंI
सामान उठाने में पति की मदद करें

आप दोनों साथ पहली बार सफर कर रहे हैं तो ऐसा बिलकुल भी ना करें कि सारा सामान केवल पति ही उठाते रहे और आप आराम से बस घूमते रहे, बल्कि खुद से पहल करके इसमें पति की मदद करेंI आप दोनों साथ घूमने आए हैं तो चीजों को उठाने और संभालने की जिम्मेदारी भी आप दोनों की ही बनती हैI