Pain during sex in women
Pain during sex in women

Summary: सेक्स में दर्द, कारण-उपाय

सेक्स के दौरान दर्द को नज़रअंदाज़ न करें — यह कई शारीरिक या मानसिक कारणों से हो सकता है, सही इलाज से राहत संभव है।

Pain during Sex in Women: सेक्स के दौरान या बाद में कई महिलाएं दर्द का अनुभव करती हैं। ज्यादातर समय महिलाएं इस दौरान होने वाले दर्द या जलन को सामान्य समझ लेती हैं और सहन करती रहती हैं। लेकिन सच यह है की सेक्स के दौरान होने वाला दर्द या जलन सामान्य नहीं बल्कि आपके शरीर में किसी तरह की परेशानी का संकेत है, जिसका समय पर समाधान जरूरी है। आईए जानते हैं इस लेख में सेक्स के दौरान होने वाले दर्द का कारण और समाधान।

डिसपैर्यूनिया, यह एक मेडिकल शब्द है। जिसका साधारण भाषा में अर्थ है संभोग के दौरान या यौन संबंध बनाते वक्त होने वाला दर्द, जलन या असहजता। इस तरह का दर्द बार-बार या लगातार होता है। किसी महिला में डिसपैर्यूनिया का कारण हार्मोनल बदलाव, इन्फेक्शन या भावनात्मक तनाव हो सकता है।

सामान्य स्थिति: अगर महिला पहली बार या फिर लंबे समय के बाद सेक्स कर रही है तो उस समय उसे थोड़ा दर्द हो सकता है। यह बिलकुल सामान्य है। योनि के सूखेपन के कारण भी सेक्स की शुरुआत में एक बार असहजता महसूस हो सकती है।

Pain during sex in women
Pain during sex

असामान्य स्थिति: अगर महिला को हर बार सेक्स के बाद दर्द या जलन होता है और यह संबंध के बाद लंबे समय तक बना रहता है या फिर सेक्स के दौरान होने वाली असहजता, डर और दर्द के कारण सेक्स की इच्छा में कमी आती है तो यह सामान्य स्थिति नहीं है। मेडिकल टर्म में इस स्थिति को डिसपैर्यूनिया कहेंगे।

योनि का सूखापन: महिलाओं में सेक्स के दौरान दर्द या जलन का मुख्य कारण है योनि का सूखापन। इसके कई कारण हो सकते हैं महिला में एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी या फिर स्तनपान या मेनोपॉज की स्थिति में हार्मोन के स्तर में बदलाव।

इंफेक्शन या सूजन: वजाइना या फिर UTI (मूत्रमार्ग) में किसी तरह के बैक्टीरिया, फंगल या ईस्ट इन्फेक्शन के कारण भी सेक्स के दौरान दर्द और जलन होता है।
वजाइना या यूटीआई इन्फेक्शन के मुख्य लक्षण है, योनि से बदबूदार गढ़ा डिस्चार्ज, खुजली, जलन और सुजान।

गलत पोजीशन या रफ़ सेक्स: कई बार पार्टनर उत्सुकता बस रफ़ सेक्स करता है या फिर सेक्स कि ऐसी पोजीशन अपनाता है जिसमें लिंग गहराई तक प्रवेश करता है, इसमें महिला को दर्द महसूस होता है।

मनोवैज्ञानिक कारण: कई बार महिला का तनाव, डर, या पिछला अनुभव सेक्स के दौरान उसके दर्द का कारण बनता है।

मेडिकल कंडीशन: अगर महिला फाइब्रॉयडस, सिस्ट या किसी तरह की पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज से परेशान है तो भी सेक्स के दौरान दर्द होता है।

सेक्स से पहले फॉर प्ले करें, ताकि योनि में प्राकृतिक रूप से लुब्रिकेशन तैयार हो। परेशानी अधिक होने पर डॉक्टर की सलाह लें। वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट का प्रयोग कर सकते हैं।

संक्रमण होने पर डॉक्टर से तुरंत उसका इलाज करवाएं। प्राइवेट पार्ट की हाइजीन का पूरा ध्यान रखें।

सेक्स करते समय जल्दबाजी न दिखाएं, बल्कि इसे शारीरिक के साथ मानसिक क्रिया भी बनाएं।

अगर सेक्स को लेकर किसी तरह का डर है तो अपने पार्टनर से खुलकर बात करें। जरूरत पड़ने पर काउंसलर की मदद लें।

अगर आप किसी तरह की मेडिकल कंडीशन से परेशान है तो गाइनेकोलॉजिस्ट से पूरी जांच करवाएं।




निशा निक ने एमए हिंदी किया है और वह हिंदी क्रिएटिव राइटिंग व कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। वह कहानियों, कविताओं और लेखों के माध्यम से विचारों और भावनाओं को अभिव्यक्त करती हैं। साथ ही,पेरेंटिंग, प्रेगनेंसी और महिलाओं से जुड़े मुद्दों...