न्यूली मैरिड को जरुर अपनाने चाहिए ये सेक्स फॉर्मूले: Sex Tips for Newly Married
Sex Tips for Newly Married

न्यूली मैरिड को जरुर अपनाने चाहिए यें सेक्स फॉर्मूले

अगर आप भी न्यूली मैरिड हैं या फिर आपकी जल्द ही शादी होने जा रही है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और सेक्स फोर्मुले बताने जा रहे है जिसे अपनाकर आप शादी के बाद अपनी सेक्स और रोमांटिक लाइफ को बेस्ट बना सकते है।

Sex Tips for Newly Married: शादी होने से पहले लड़का हो या लड़की अपनी लव और रोमांटिक लाइफ के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते है। दोनों के मन में यहीं ख्याल रहता है कि अपनी रोमांटिक लाइफ को कैसे एन्जॉयेबल बनाये जिससे उनका पार्टनर उनके प्यार और रोमांस के आगोश में बंधे रहें। अगर आप भी न्यूली मैरिड हैं या फिर आपकी जल्द ही शादी होने जा रही है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और सेक्स फोर्मुले बताने जा रहे है जिसे अपनाकर आप शादी के बाद अपनी सेक्स और रोमांटिक लाइफ को बेस्ट बना सकते है।

Also read: लंबे समय तक सेक्स ना करना हो सकता है घातक, हार्ट पर भी होता है असर

Sex Tips for Newly Married
enjoying sex

ज्यादातर लोगों के मन में और दिमाग में यही है कि सुहागरात का मतलब है सेक्स करना लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। जरुरी नहीं है कि आप सुहागरात के रात सेक्स ही करें। दरअसल शादी की भागदौड़ और रस्मों में इतने ज्यादा थक जाते है कि शादी के बाद होने वाले पहले सेक्स को एन्जॉय कर ही नहीं पाते है। इस रात आप रिलैक्स करें और एक दूसरे को समझे और समय दें। इसके बाद अगली सुबह एक नए जोश और फ्रेश मूड के साथ सेक्सुअल रिश्ता बनाएं। सुहागरात को यादगार बनाने के लिए आप बहुत से रोमांटिक तरीके को भी अपना सकते है।

foreplay
enjoying foreplay before sex

अगर आप न्यूली मैरिड है या नहीं भी है तो सेक्स की शुरुआत फोरप्ले से ही करें। फोरप्ले सेक्स का वार्मअप होता है। एक दूसरे को कसकर बाँहों में पकड़े और किस करें और नॉटी बाते करें। अपने प्यार को फोरप्ले से एक्सप्रेस करें और पूरी तरह से अपने पार्टनर में खो जाएँ और अपने पार्टनर को भी अपने प्यार और रोमांस में जकड़ लें। सेक्स से पहले पूरी तरह से फोरप्ले को एन्जॉय करें।

न्यूली मैरिड में प्यार की सीमा, एक दूसरे को निहारते रहना, एक दूसरे में खोएं रहना का जूनून सबसे ज्यादा होता है। इसलिए इस समय को यादगार बनाये और जब भी मौका मिले अपने प्यार को एक्सप्रेस करें जैसे दिन में कई बार आई लव यू बोलें, मोर्निंग किस के साथ शुरू करें। बाहर जाने से पहले और आने के बाद हग करें। एक दूसरे की जरूरतों का ध्यान रखें। इससे एक दूसरे के साथ संबंध बनाने में मदद मिलती है और बांड अच्छा बनता है।

दोनों ही पार्टनर के लिए सेक्सुअल हाइजीन रखना बहुत जरुरी है। प्राइवेट पार्ट को क्लीन और हाइजीन रखें जिससे आप सेक्स को अच्छे से एन्जॉय कर पायें। इसके साथ ही आप हाइजीन रखने की वजह से होने वाले इन्फेक्शन से भी बचेंगे। सेक्सुअल एक्टिविटी स्टार्ट होने के बाद कई तरह के बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने का डर रहता है इसलिए पूरी तरह से सेक्सुअल हाइजीन का ध्यान रखें।

afterplay sex
afterplay sex

सेक्स के बाद कभी भी अपने पार्टनर से मुंह फेर के न सोयें। सेक्स के बाद भी अपने पार्टनर के साथ आफ्टरप्ले मेंटेन रखें। यानी सेक्स के बाद भी आप अपने पार्टनर पर प्यार दर्शाते रहें। रिसर्च के अनुसार ज्यादातर महिलाएं फोरप्ले और आफ्टरप्ले को सेक्स से ज्यादा एन्जॉय करती हैं। आफ्टरप्ले महिलाओं को अपने प्यार के आगोश में बाँधने का सबसे जरुरी तरीका है। इंटरकोस के बाद आफ्टरप्ले जरुर करें।

सेक्स करने से पहले आपको कुछ तैयारी करने की जरूरत होती है। ये तैयारी आपके सेक्स को बेहतर और रोमांटिक बनाते है। तो जब भी सेक्स करने जाए तो पहले शावर ले लें। परफ्यूम या रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करें, माउथफ्रेशनर का इस्तेमाल करें और रोमांटिक माहौल भी बनाये। ऐसा करने से आप सेक्स को ज्यादा एन्जॉय कर पाएँगे।              

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...