रिश्तों में कभी ना लें ये 4 मुफ्त की सलाह: Avoid Free Advice in Relationship
Avoid Free Advice in Relationship

रिश्तों में मुफ्त की सलाह लेने से बचें

कई बार लोगों की बताई बातें आपके रिश्तों की डोर को कमजोर कर देती है, इसलिए इनकी सलाह नहीं मानने में ही आपकी भलाई हैI

Avoid Free Advice in Relationship: आप चाहे अपने रिश्ते में खुश क्यों ना हों, लेकिन आपको आपके रिश्तों को बेहतर बनाने की सलाह देने वाले कई लोग आराम से मिल जाएंगे, जो हमेशा आपको हर बात पर नसीहत और क्या करने और क्या नहीं करने का सुझाव देते रहते हैंI ऐसे लोग कभी अपने रिश्तों को तो मजबूत और खुशहाल बनाने पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन दूसरों को मुफ्त की सलाह देने में हमेशा आगे रहते हैंI पर यह बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है कि इनकी सलाह हमेशा मानी जाए और ये जो बताते हैं वह आपके रिश्तों के लिए भी जरूरी हैI कई बार इनकी बताई बातें आपके रिश्तों की डोर को कमजोर कर देती है, इसलिए इनकी सलाह नहीं मानने में ही आपकी भलाई हैI

Also read: जब रिश्ते आपस में होने लगे खट्टे

Avoid Free Advice in Relationship
You should keep the command of the relationship in your own hands

अक्सर कुछ लोग आपको ऐसा कहते हुए मिलते होंगे कि रिश्तों की कमान अपने हाथ में रखनी चाहिए, तभी आपके हाथ में पॉवर होगा और सब आपकी बात मानेंगेI पर यह बिलकुल भी सही नहीं है, रिश्तों में हमेशा बैलेंस बराबर का होना चाहिए, तभी रिश्ते मजबूत बनते हैंI अगर एक व्यक्ति के हाथ में कमान होंगी तो वह अपनी मनमानी करेगा और रिश्ते में बैलेंस नहीं रह पाएगाI इसकी वजह से रिश्तों में बेवजह के झगड़े होंगे और ग़लतफ़हमियां भी बढ़ेगीI इसलिए भलाई इसी में है कि रिश्तों में पॉवर दिखाने के बजाए प्यार और विश्वास बढ़ाने पर जोर दिया जाएI

partner's phone
There is no harm in checking partner’s phone

आज के समय में हम सब अपने फ़ोन में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और कई लोगों से बात करते हैंI यहाँ तक कि कुछ जरूरी चीजों को भी फोन में संभाल कर रखते हैंI ऐसे में अगर कोई आपसे कहता है कि समय-समय पर पार्टनर का फोन चेक करते रहना चाहिए और आप ऐसा करती भी हैं तो आप अपने रिश्ते में शक़ की समस्या को एंट्री देने का काम करती हैंI आपके ऐसा करने से कई तरह की बातें आपके दिमाग में आती हैं और जिसका असर आपके रिश्ते पर पड़ता हैI बेहतर यही होगा कि आप इस तरह से फोन की जासूसी करने से बचें और अपना ध्यान अच्छी चीजों में लगाएंI

freedom
Do not give too much freedom

आप ऐसी बातें सुनकर जितनी जल्दी हो सके अनदेखा करने की कोशिश करें, क्योंकि अगर आपने इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया तो इसमें आपका ही नुकसान होगाI आप खुद सोचिए अगर कोई आपको एक सीमित दायरे में बांध कर रखने की कोशिश करे तो आपको कैसा लगेगाI आपको घुटन होगी ना, तो फिर आप अपने रिश्ते में ऐसा क्यों करेंगी, जिससे आपका रिश्ता टूट जाएI

innocent
You are innocent, be a little smart.

हर इन्सान अच्छे से जानता है कि कब और क्या करना सही होता हैI ऐसे में अगर कोई आपको भोली-भाली कहकर भड़काने की कोशिश करें तो आप तुरंत ही उनसे दूरी बनाने की कोशिश करें, क्योंकि वे आपकी भलाई के लिए नहीं बल्कि आपके रिश्ते में जहर घोलने के लिए ऐसा कह रही हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...