रिश्तों में मुफ्त की सलाह लेने से बचें
कई बार लोगों की बताई बातें आपके रिश्तों की डोर को कमजोर कर देती है, इसलिए इनकी सलाह नहीं मानने में ही आपकी भलाई हैI
Avoid Free Advice in Relationship: आप चाहे अपने रिश्ते में खुश क्यों ना हों, लेकिन आपको आपके रिश्तों को बेहतर बनाने की सलाह देने वाले कई लोग आराम से मिल जाएंगे, जो हमेशा आपको हर बात पर नसीहत और क्या करने और क्या नहीं करने का सुझाव देते रहते हैंI ऐसे लोग कभी अपने रिश्तों को तो मजबूत और खुशहाल बनाने पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन दूसरों को मुफ्त की सलाह देने में हमेशा आगे रहते हैंI पर यह बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है कि इनकी सलाह हमेशा मानी जाए और ये जो बताते हैं वह आपके रिश्तों के लिए भी जरूरी हैI कई बार इनकी बताई बातें आपके रिश्तों की डोर को कमजोर कर देती है, इसलिए इनकी सलाह नहीं मानने में ही आपकी भलाई हैI
Also read: जब रिश्ते आपस में होने लगे खट्टे
रिश्तों की कमान अपने हाथ में रखनी चाहिए

अक्सर कुछ लोग आपको ऐसा कहते हुए मिलते होंगे कि रिश्तों की कमान अपने हाथ में रखनी चाहिए, तभी आपके हाथ में पॉवर होगा और सब आपकी बात मानेंगेI पर यह बिलकुल भी सही नहीं है, रिश्तों में हमेशा बैलेंस बराबर का होना चाहिए, तभी रिश्ते मजबूत बनते हैंI अगर एक व्यक्ति के हाथ में कमान होंगी तो वह अपनी मनमानी करेगा और रिश्ते में बैलेंस नहीं रह पाएगाI इसकी वजह से रिश्तों में बेवजह के झगड़े होंगे और ग़लतफ़हमियां भी बढ़ेगीI इसलिए भलाई इसी में है कि रिश्तों में पॉवर दिखाने के बजाए प्यार और विश्वास बढ़ाने पर जोर दिया जाएI
पार्टनर का फोन चेक करने में कोई बुराई नहीं है

आज के समय में हम सब अपने फ़ोन में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और कई लोगों से बात करते हैंI यहाँ तक कि कुछ जरूरी चीजों को भी फोन में संभाल कर रखते हैंI ऐसे में अगर कोई आपसे कहता है कि समय-समय पर पार्टनर का फोन चेक करते रहना चाहिए और आप ऐसा करती भी हैं तो आप अपने रिश्ते में शक़ की समस्या को एंट्री देने का काम करती हैंI आपके ऐसा करने से कई तरह की बातें आपके दिमाग में आती हैं और जिसका असर आपके रिश्ते पर पड़ता हैI बेहतर यही होगा कि आप इस तरह से फोन की जासूसी करने से बचें और अपना ध्यान अच्छी चीजों में लगाएंI
ज्यादा छूट मत दिया करो

आप ऐसी बातें सुनकर जितनी जल्दी हो सके अनदेखा करने की कोशिश करें, क्योंकि अगर आपने इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया तो इसमें आपका ही नुकसान होगाI आप खुद सोचिए अगर कोई आपको एक सीमित दायरे में बांध कर रखने की कोशिश करे तो आपको कैसा लगेगाI आपको घुटन होगी ना, तो फिर आप अपने रिश्ते में ऐसा क्यों करेंगी, जिससे आपका रिश्ता टूट जाएI
तुम भोली-भाली हो थोड़ा चालाक बनों

हर इन्सान अच्छे से जानता है कि कब और क्या करना सही होता हैI ऐसे में अगर कोई आपको भोली-भाली कहकर भड़काने की कोशिश करें तो आप तुरंत ही उनसे दूरी बनाने की कोशिश करें, क्योंकि वे आपकी भलाई के लिए नहीं बल्कि आपके रिश्ते में जहर घोलने के लिए ऐसा कह रही हैंI
