Intimate Wedding
Intimate Wedding

Intimate Wedding: कोरोना काल के चलते शादियों में मेहमानों की संख्या कम होना अब एक चलन बन चुका है. पहले जहां शादी में मेहमानों का तांता लग जाता था वही अब परिवार और कुछ करीबी लोगों के बीच शादी करना लोग ज्यादा पसंद करते हैं. इस तरह की शादी इंटिमेट वेडिंग कहलाने लगी है जहां दूर के लोगों को बुलाने से बेहतर आजकल मॉडर्न कपल उन लोगों के बीच शादी करना पसंद करते हैं जो उनके खास है. अगर आप भी इंटिमेट वेडिंग करना चाहते हैं और इसे लेकर आपको कुछ कंफ्यूजन है तो आज हम आपका कंफ्यूजन दूर कर देते हैं.

इंटीमेट वेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको जरूरत होती है अपने मेहमानों की संख्या डिसाइड करने की. हमारे देश में अतिथि देवो भवः की परंपरा है लेकिन अगर आप इंटिमेट वेडिंग कर रहे हैं तो यह नहीं चलेगा. एक प्रॉब्लम यह भी है कि अगर आप सभी को शादी में नहीं बुलाएंगे तो उन्हें बुरा लग सकता है इसलिए अच्छा रहेगा कि आप मेहमानों को अलग-अलग फंक्शन के हिसाब से डिवाइड कर दें. कुछ मेहमानों को आप हल्दी में बुला ले तो कुछ को मेहंदी में आप चाहें तो कॉकटेल पार्टी में भी कुछ गेस्ट को शामिल कर सकती है. वही शादी में वन प्लस वन का जो चलन इन दिनों बढ़ा है वह सिर्फ उन्हीं को दे जो आपके खास है या फिर वाकई उनका कोई पार्टनर है.

तारीख और इनविटेशन का रखें ध्यान

Intimate Wedding
Send an E-invite to your guest before the wedding

शादी के पहले आप अपने गेस्ट को ई-इनवाइट भेज दें और उनसे कुछ समय में जवाब देने को भी कहे कि वह शादी में शामिल हो पाएंगे या नहीं. अगर वह नहीं आ रहे हैं तो आप उनकी जगह किसी और को इनवाइट कर सकते हैं. वहीं अगर आपके गेस्ट आ रहे हैं तो आप उन्हें फंक्शन के हिसाब से सही से एडजस्ट कर पाएंगे. आप चाहे तो एक वेडिंग वेबसाइट भी बनवा सकते हैं यह उन लोगों के लिए अच्छी रहेगी जो आपकी शादी में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. वह ऑनलाइन तरीके से आप की शादी देख सकेंगे. शादी की फाइनल तारीख आप मैसेज, व्हाट्सएप या फिर मेल के जरिए अपने मेहमानों को भेज सकते हैं.

टेबल सेटिंग

Intimate Wedding
Table Setting

शादी में मेहमानों को बैठाने के लिए टेबल सेटिंग कुछ इस तरह से अरेंज करवाएं की परिवार, दोस्त, मेहमान और बच्चों के लिए सुविधाजनक हो. पहले जहां यू शेप में टेबल लगाई जाती थी इसे बदलकर आप रैक्टेंगुलर या जिग जेग टेबल लगवा सकते हैं. अपने करीबियों और दोस्तों को प्राथमिकता देने के लिए आप टेबल पर नेम कार्ड भी लगवा सकते हैं.

प्री पोस्ट वेडिंग इवेंट

Intimate Wedding
Pre-Planning Seating Charts

भारतीय शादियों में कई तरह के इवेंट होते हैं जिसमें हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसे छोटे-छोटे फंक्शन जिनके बिना शादी अधूरी है, अलग अलग किए जाने वाले इन फंक्शन की वजह से बहुत टाइम भी लगता है और आप थक भी जाते हैं आप चाहें तो इन इवेंट को एक ही बार में कर सकते हैं. जिस में थोड़ी-थोड़ी देर की सभी रस्में की जा सकती है. वहीं आप एक एंटरटेनमेंट नाइट अलग से आयोजित कर सकते हैं जिसमें फुल मस्ती की जा सके. इस एंटरटेनमेंट नाइट में परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी को खुलकर एंजॉय किया जा सकता है. आजकल शादियों में लाइव म्यूजिक प्रोग्राम और डीजे लाइट का चलन बढ़ गया है इस तरह से सभी आपकी शादी इंजॉय कर पाते हैं.

Intimate Wedding
Pre Post Wedding Event

अपने गेस्ट की लिस्ट तय कर उन्हें पहले से इनविटेशन भेज कर किस मेहमान को कौन से फंक्शन में बुलाना है यह तय कर लें और अपने वेडिंग वेन्यू पर डेकोरेशन और टेबल सेटिंग के साथ छोटे-छोटे फंक्शन को एक ही इवेंट में कर लेने से आप एक शानदार इंटिमेट वेडिंग कर सकते हैं. इस तरह के कुछ आईडिया से आपकी इंटिमेट वेडिंग शानदार और यादगार बन जाएगी.

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment