Relationship Tips: रिलेशनशिप में जैसे-जैसे समय बीतता है, वैसे-वैसे हर चीज पुरानी, उबाऊ और बासी लगने लगती है। जब जिंदगी एक ही ढर्रे पर चलती है तो, वो जिंदगी रूटीन महसूस होने लगती है। उस जिंदगी में ना तो ताजगी रहती है और ना ही कोई एक्स्साइटमेंट रहा जाता है। ठीक इसी तरह रिश्ते भी रूटीन बन जाते हैं।
बीजी शेड्यूल के बीच रिश्ते में एनर्जी और गर्माहट दूर होने लगती है। ऐसा कई लोगों के साथ होता है जिसके बाद ये समझ जाना चाहिए कि अब रिश्ते पर काम करने की जरूरत आ चुकी है। रिश्ते में बोरियत ना रहे, वो बासी ना लगने लगे, इसके लिए रिश्ते को समय दें।
कौन सी स्मार्ट और सिम्पल टिप्स काम आएंगी, चलिए जानते हैं :
थोड़ा बदलाव जरूरी

ऐसी कई आदते होती हैं, जिनको पार्टनर्स एक दूसरे में पसंद नहीं करते इसलिए रिलेशनशिप को तरोताजा करने के लिए एक दूसरे के लिए खुद को थोड़ा बहुत बदलने की कोशिश करें। ताकि पार्टनर की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे।
स्पेंड करें क्वालिटी टाइम

एक दूसरे से हर एक बाद साझा करें। ऐसा करने से आपस में विश्वास बढ़ाया जा सकता है। खुश हों या दुखी सब कुछ पार्टनर से जरुर बताएं।
यह भी पढ़ें-
क्या हस्तमैथुन से एक्ने हो सकते हैं
यौन उत्पीड़न किस प्रकार तन और मन पर असर करता है
रोमांस करें रिक्रिएट

समय के साथ-साथ कपल्स के बीच रोमांस खोने लगता है। लाइफ में फिर से रोमांस को रिक्रिएट करने की कोशिश करें। डिनर, मूवी, लॉन्ग ड्राइव या फिर छुट्टियां साथ में बिताने का प्लान किया जा सकता है।
ब्यूटी को न करें इग्नोर

कभी-कभी कपल्स आपस में इतने फ्रैंक हो जाते हैं कि, उन्हें फिर खुद पर ध्यान देने की खास जरूरत महसूस नहीं होती। रिश्ता उबाऊ और बासी ना लगे तो खुद की खूबसूरती पर ध्यान दें। जिस तरह पहले पार्टनर के लिए सजे-धजे रहते थे, वैसे ही खुद को रखने की कोशिश करें।
फिटनेस भी जरूरी

अट्रैक्टिव दिखने के लिए फिटनेस पर ध्यान जरुर दें। सेहतमंद रहेंगे तो पार्टनर भी काफी हद तक प्रभावित होगा, इससे रिश्ता भी हेल्दी रहेगा।
ये कुछ ऐसी स्मार्ट और सिंपल टिप्स हैं, जिनकी मदद से रिश्ते में ताजगी भर सकते हैं और एक दूसरे को बासी भी नहीं लगेंगे।