Hair Care Products: जिस तरह स्किन को ग्लोइंग और ब्यूटीफुल बनाने के लिए उसकी अतिरिक्त केयर करना जरूरी होता है। ठीक उसी तरह बालों को काला, लंबा व घना बनाने के लिए भी आपको कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत हो सकती है। यह हेयर प्रोडक्ट्स न केवल बालों की क्लीनिंग में मदद करते हैं, बल्कि उन्हें आवश्यक पोषण भी मिलता है। जिससे बालों से जुड़ी समस्याएं काफी कम हो जाती हैं। यूं तो मार्केट में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन हर महिला को यह सूट नहीं करते हैं। इनमें मौजूद केमिकल्स सेंसेटिव स्कैल्प में इरिटेशन कर सकते हैं। इतना ही नहीं, लंबे समय में इन हेयर प्रोडक्ट्स के नेगेटिव इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप बालों की बेहतर केयर करने के लिए घर पर ही इन हेयर प्रोडक्ट्स को बनाएं और बालों को पैम्पर करें-
बालों की केयर करने के लिए ऐसे बनाएं शैम्पू

बालों की केयर का बेसिक स्टेप है उसे शैम्पू करना। यह स्कैल्प पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी व बिल्डअप को दूर करता है। आप इसे बिना किसी परेशानी के अपने घर पर बना सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 1/2 कप पानी
- 1/2 कप कैस्टाइल वेजिटेबल बेस्ड लिक्विड सोप
- 1 टीस्पून लाइट वेजिटेबल ऑयल या ग्लिसरीन
- एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले 1/2 कप पानी लें।
- अब उसमें 1/2 कप कैस्टाइल वेजिटेबल बेस्ड लिक्विड सोप, 1 टीस्पून हल्का वेजिटेबल ऑयल और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिलाएं।
- अगर आपके पास वेजिटेबल ऑयल नहीं है तो आप ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- अब इसे किसी खाली शैम्पू की बोतल में डालें।
- आप इसे रेग्युलर शैम्पू की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
- यह शैम्पू आपके बालों से तेल, जमी हुई मैल, धूल और डैंड्रफ को खत्म कर देगा।
- अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है, तब भी आप इस शैम्पू को यूज कर सकती हैं।
बालों की केयर करने के लिए ऐसे बनाएं कंडीशनर

बालों को शैम्पू करने के बाद उसे अतिरिक्त पोषण प्रदान करने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है। आप इसे कुछ नेचुरल इंग्रीडिएंट की मदद से तैयार कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- दो कप पानी
- दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
- एक बड़ा चम्मच शहद
इस्तेमाल करने का तरीका-
- एक कटोरी में दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर के साथ एक बड़ा चम्मच शहद और दो कप पानी डालकर मिक्स कर लें।
- सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।
- एक बार जब आप अपने बालों को शैंपू कर लें, तो इस घोल को अपने बालों के सिरों पर लगाएं। ध्यान दें कि आप इसे स्कैल्प पर अप्लाई ना करें।
- सिरका को पतला करने के लिए उसमें पानी मिलाना बेहद आवश्यक है।
- एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद एसिटिक एसिड आपके बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है।
- अंत में, साफ पानी की मदद से बालों को रिंस कर लें।
बालों की केयर करने के लिए ऐसे बनाएं लीव इन कंडीशनर

कुछ महिलाएं बालों की फ्रेशनेस को बनाए रखने के लिए उसे डेली वॉश करती हैं। लेकिन ओवर वॉश से बाल रूखे, सुस्त और डैमेज्ड हो जाते हैं। ऐसे में घर पर लीव इन कंडीशनर बनाकर अतिरिक्त ऑयल को अब्जॉर्ब करें और उनकी फ्रेशनेस बनाए रखें।
आवश्यक सामग्री-
- 1/4 कप ग्रीन टी
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1/2 नींबू का रस
- 1 चम्मच कैरियर ऑयल
- एसेंशियल ऑयल की 6 बूंदें
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले ग्रीन टी तैयार करें और उसे ठंडी होने दें।
- अब ग्रीन टी में अन्य सभी सामग्री को डालकर मिलाएं।
- इसे अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब आप इसे बतौर लीव इन कंडीशनर इस्तेमाल करें।
- यह आपके बालों को अधिक स्मूद व मैनेजेबल बनाएगा।
बालों की केयर करने के लिए ऐसे बनाएं हेयर सीरम

हेयर सीरम बालों को अतिरिक्त मॉइश्चर प्रदान करने में मददगार है। अगर आप अपने डैमेज्ड हेयर से परेशान हैं तो हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से आपको अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। इसे घर पर बेहद कम सामग्री की मदद से तैयार किया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- बादाम तेल की कुछ बूंदे
- एक छोटा चम्मच पानी
- टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे
- आवश्यकतानुसार गुलाब जल
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक कटोरी में लगभग 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें।
- इसमें 1 छोटा चम्मच पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें ताकि एलोवेरा जेल पतला और तरल हो जाए।
- मिश्रण में गुलाब जल डालें और मिलाएं।
- फिर बादाम का तेल और साथ ही टी ट्री ऑयल दोनों मिलाएं।
- सब कुछ एक अच्छा मिश्रण दें और आपका सीरम उपयोग के लिए तैयार है।
- थोड़ा सीरम लें और इसे अपनी हथेलियों के बीच रगड़ें।
- यह फ्रिजी हेयर को मैनेजेबल बनाने के साथ-साथ रूसी आदि की समस्या भी दूर करेगा।
तो अब आप भी इन हेयर प्रोडक्ट्स को बनाएं और अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य शेयर करें। साथ ही आप अपने सुझाव भी हमारे साथ साझा कर सकते हैं।
