शादी के बाद पहली फैमिली ट्रिप पर कभी ना करें ये 5 गलतियां: First Family Trip after Marriage
Family Trip after Marriage

पहली फैमिली ट्रिप पर ये गलतियाँ करने से बचें

जब आप शादी के बाद पहली बार फैमिली ट्रिप पर जाती हैं, तो आपको पति से ज्यादा समय परिवार के साथ बिताना चाहिएI

First Family Trip after Marriage: हर लड़की शादी के बाद अपने पति के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करती है, खासकर जब वह अपने पति के साथ कहीं बाहर घूमने जाती हैI आपका ऐसा करना सही भी है, लेकिन जब आप शादी के बाद पहली बार फैमिली ट्रिप पर जाती हैं, तो आपको पति से ज्यादा समय परिवार के साथ बिताना चाहिएI अगर आप फैमिली ट्रिप पर पूरा समय पति के साथ ही व्यस्त रहेंगी, तो परिवार के सदस्यों को ऐसा लग सकता है कि आप घमंडी हैं और आपको केवल अपने पति के साथ रहना अच्छा लगता है, आपको परिवार से कोई मतलब नहीं हैI इसलिए जब आप फैमिली ट्रिप पर जाएँ तो ये 5 गलतियाँ करने से बचेंI

Also read: ससुराल वालों के साथ ऐसे प्लान करें ट्रिप, सफर का मजा होगा दोगुना

First Family Trip after Marriage
Do not remain busy only with your husband

फैमिली ट्रिप पर आप हर समय अपने पति के साथ ही व्यस्त ना रहें और ना ही केवल उनसे बातचीत करते रहेंI आपको यह समझना होगा कि यह कपल ट्रिप नहीं है, बल्कि फैमिली ट्रिप है, इसलिए फैमिली के साथ आपको ज्यादा समय बिताना है और उन्हें जानने व समझने की कोशिश भी करनी हैI तभी आप सबके साथ अच्छी बॉन्डिंग बना पाएंगीI

Spending money
Spending money Do not be stingy

आप जब फैमिली ट्रिप पर जाएँ तो यह ना सोचें कि इतने लोग है, आपको पैसे खर्च करने की क्या जरूरत है, कोई भी पेमेंट कर देगाI अगर आप पहली फैमिली ट्रिप पर ही कंजूस बन जाएंगी, तो परिवार के सदस्य अगली बार आपके साथ आना भी पसंद नहीं करेंगेI ऐसा करने के बजाए आप पहल करके पेमेंट करें और सबको खुश रखने की कोशिश करें, ताकि पहली फैमिली ट्रिप पर सब दिल खोलकर एन्जॉय कर सकेंI

couple photos
Do not click only couple photos

शादी के बाद आप अपने पति के साथ हर पल को एन्जॉय करना चाहती हैं, इसलिए आप ट्रिप पर पति के साथ खूब सारी फोटो क्लिक करके इस ट्रिप को यादगार बनाना चाहती हैंI लेकिन फैमिली ट्रिप पर आपका इस तरह से रोमांटिक होने से परिवार के बाकी सदस्य थोड़ा असहज महसूस कर सकते हैं और ऐसा भी हो सकता है कि वे आपस में मिलकर आपकी बुराई भी करेंI इसलिए फैमिली ट्रिप पर अपने रोमांस को थोड़ा काबू में रखने की कोशिश करेंI

anger with your husband
Do not show anger with your husband

जब आप पहली बार फैमिली ट्रिप पर घूमने के लिए जाएँ तो कभी भी किसी बात को लेकर सबके सामने पति से नाराजगी ना दिखाएँ और ना ही लड़ाई करने की कोशिश करेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो सब यही सोचेंगे कि अभी शादी को चार दिन भी नहीं हुए हैं और आप दोनों इस तरह से एकदूसरे के साथ झगड़ते हैंI

Talk to everyone
Talk to everyone instead of keeping quiet

फैमिली ट्रिप पर सबका सम्मान करना अच्छी बात है, लेकिन इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप एकदम शांत रहें और किसी से कुछ भी ना कहेंI आप इस ट्रिप पर दिल खोलकर सबके साथ बात करें और साथ समय बिताएं, ताकि आपका यह पहला ट्रिप परिवार के साथ यादगार रहेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...