पहली फैमिली ट्रिप पर ये गलतियाँ करने से बचें
जब आप शादी के बाद पहली बार फैमिली ट्रिप पर जाती हैं, तो आपको पति से ज्यादा समय परिवार के साथ बिताना चाहिएI
First Family Trip after Marriage: हर लड़की शादी के बाद अपने पति के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करती है, खासकर जब वह अपने पति के साथ कहीं बाहर घूमने जाती हैI आपका ऐसा करना सही भी है, लेकिन जब आप शादी के बाद पहली बार फैमिली ट्रिप पर जाती हैं, तो आपको पति से ज्यादा समय परिवार के साथ बिताना चाहिएI अगर आप फैमिली ट्रिप पर पूरा समय पति के साथ ही व्यस्त रहेंगी, तो परिवार के सदस्यों को ऐसा लग सकता है कि आप घमंडी हैं और आपको केवल अपने पति के साथ रहना अच्छा लगता है, आपको परिवार से कोई मतलब नहीं हैI इसलिए जब आप फैमिली ट्रिप पर जाएँ तो ये 5 गलतियाँ करने से बचेंI
Also read: ससुराल वालों के साथ ऐसे प्लान करें ट्रिप, सफर का मजा होगा दोगुना
पति के साथ ही व्यस्त ना रहें

फैमिली ट्रिप पर आप हर समय अपने पति के साथ ही व्यस्त ना रहें और ना ही केवल उनसे बातचीत करते रहेंI आपको यह समझना होगा कि यह कपल ट्रिप नहीं है, बल्कि फैमिली ट्रिप है, इसलिए फैमिली के साथ आपको ज्यादा समय बिताना है और उन्हें जानने व समझने की कोशिश भी करनी हैI तभी आप सबके साथ अच्छी बॉन्डिंग बना पाएंगीI
पैसे खर्च करने में कंजूसी ना दिखाएँ

आप जब फैमिली ट्रिप पर जाएँ तो यह ना सोचें कि इतने लोग है, आपको पैसे खर्च करने की क्या जरूरत है, कोई भी पेमेंट कर देगाI अगर आप पहली फैमिली ट्रिप पर ही कंजूस बन जाएंगी, तो परिवार के सदस्य अगली बार आपके साथ आना भी पसंद नहीं करेंगेI ऐसा करने के बजाए आप पहल करके पेमेंट करें और सबको खुश रखने की कोशिश करें, ताकि पहली फैमिली ट्रिप पर सब दिल खोलकर एन्जॉय कर सकेंI
केवल कपल फोटो ही क्लिक ना करें

शादी के बाद आप अपने पति के साथ हर पल को एन्जॉय करना चाहती हैं, इसलिए आप ट्रिप पर पति के साथ खूब सारी फोटो क्लिक करके इस ट्रिप को यादगार बनाना चाहती हैंI लेकिन फैमिली ट्रिप पर आपका इस तरह से रोमांटिक होने से परिवार के बाकी सदस्य थोड़ा असहज महसूस कर सकते हैं और ऐसा भी हो सकता है कि वे आपस में मिलकर आपकी बुराई भी करेंI इसलिए फैमिली ट्रिप पर अपने रोमांस को थोड़ा काबू में रखने की कोशिश करेंI
पति से नाराजगी ना दिखाएँ

जब आप पहली बार फैमिली ट्रिप पर घूमने के लिए जाएँ तो कभी भी किसी बात को लेकर सबके सामने पति से नाराजगी ना दिखाएँ और ना ही लड़ाई करने की कोशिश करेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो सब यही सोचेंगे कि अभी शादी को चार दिन भी नहीं हुए हैं और आप दोनों इस तरह से एकदूसरे के साथ झगड़ते हैंI
शांत रहने के बजाए सबसे बात करें

फैमिली ट्रिप पर सबका सम्मान करना अच्छी बात है, लेकिन इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप एकदम शांत रहें और किसी से कुछ भी ना कहेंI आप इस ट्रिप पर दिल खोलकर सबके साथ बात करें और साथ समय बिताएं, ताकि आपका यह पहला ट्रिप परिवार के साथ यादगार रहेI
