पार्टनर नहीं ले रहा हैं आपके परिवार में दिलचस्पी, ऐसे समझें: Relationship Advice
Relationship Advice

पार्टनर आपकी फैमिली से रिलेशन रखने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है कैसे समझे

ज्यादातर घरों में लड़की के परिवार वाले और लड़की अपने ससुराल में रिश्ता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती लेकिन बावजूद लड़के वाले यहां तक कि उसके पति भी उसके परिवार वाले को अहमियत नहीं देते हैं। ऐसे में लड़की बहुत हर्ट होती है और अपने मायके और रिश्तेदारों से मिलने से भी परहेज करने लगती है I

Relationship Advice: अक्सर, शादीशुदा रिश्तों में ये देखने मिलता है कि लड़के अपनी पत्नी से चाहते हैं कि वो उनके परिवार वालों को पूरी रिस्पेक्ट दे। लेकिन कभी खुद उसके परिवार को महत्व नहीं देते ना ही उनके परिवार लड़की के परिवार को महत्व देते हैं। जबकि शादी दो लोगों के बीच के बंधन के साथ साथ दो परिवारों का भी बंधन होती है, लेकिन लोग इसको नहीं समझते हैं।

ज्यादातर घरों में लड़की के परिवार वाले और लड़की अपने ससुराल में रिश्ता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती लेकिन बावजूद लड़के वाले यहां तक कि उसके पति भी उसके परिवार वाले को अहमियत नहीं देते हैं। ऐसे में लड़की बहुत हर्ट होती है और अपने मायके और रिश्तेदारों से मिलने से भी परहेज करने लगती है क्यूंकि कभी उसका पार्टनर उसके परिवार के सामने अच्छा होने का दिखावा करता है। लेकिन असल में वो उन्हें पसंद नहीं करता है।

अगर आप भी अपने पार्टनर के बिहेवियर को अपनी फैमिली के प्रति नहीं समझ पा रही हैं तो इन संकेतों द्वारा पहचान सकती हैं।

आपका परिवार के नजदीक होना

Relationship Advice
Relationship

कुछ लड़के ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपनी फैमिली को अपने करीब देखना चाहते हैं। उनका आपका आपके परिवार के नजदीक रहना पसंद नहीं होता है क्योंकि कहीं ना कहीं उन्हें असुरक्षा की भावना घर कर लेती है। क्यूंकि उन्हें ये भी लग सकता है कि आपके ज्यादा नजदीक रहने से उनके घर की निजी बातें शेयर हो सकती है। इसलिए आपका मायके बार बार जाना या फोन पे बात करना उन्हें पसंद नहीं आता हो। अगर आप मायके जाती हैं तो इस बात को लेकर तिल का ताड़ बना देता हो या आप पर शक करने लगे।

अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कोशिश करें ये जानने कि उन्हें ऐसा क्यूं लगता है और उन्हें इस असुरक्षा की भावना से बाहर निकाले ताकि आप भी तनावमुक्त होकर अपने परिवार के साथ एंजॉय कर सकें।

मिलने से बचना

Relationship Advice-meeting

अगर आपका पार्टनर ये बोले कि तुम अकेले ही मायके चली जाओ या किसी को बुला लो वो ले जाएं। या फिर आपकी फ़ैमिली जब आपके ससुराल आए तो कोई भी बहाना या ऑफिस के काम को लेकर उनसे मिलने से बचे। तो, आपको समझ जाना चाहिए कि आपका पार्टनर आपके परिवार में कोई दिलचस्पी नहीं रखता।

ऐसे में उन्हें लाइन पर लाने के लिए आप भी उनके जैसा ही व्यवहार करे ताकि उन्हें भी इस गलती का एहसास हो।

फ़ैमिली फंक्शन अटेंड ना करना

Family Functions
Relationship Advice-Family Functions

जब भी आपके मायके या रिश्तेदारों के घर से किसी आयोजन या शादी ब्याह के बुलावे आए और आपका पार्टनर जाने से मना कर दे। या आपको भी किसी बहाने से जाने से मना कर दे या जाने के लिए कोई शर्त रखे इत्यादि। तब आपको समझना चाहिए कि आपका पार्टनर आपकी फ़ैमिली से घुलना मिलना नहीं चाहता है।

ऐसे सिचुएशन में आप अपने पार्टनर को पूरा इंपॉर्टेंस दे अगर आपके साथ वो आयोजन में जाता है तो उन्हें अकेला ना छोड़े। और उन्हें प्यार से समझाने की कोशिश करें,ताकि वो भी आपके परिवार में घुल मिल सके।

ज्यादा एक्सपेक्टेशन ना रखते हुए और थोड़ी समझदारी दिखाते हुए आप इन संकेतो को पहचाने और अपनी फैमिली और अपने पार्टनर के बीच रिश्तों में प्रगाढ़ता लाने की कोशिश करे। जिससे आप अपने पार्टनर के साथ साथ उनके और अपने परिवार के साथ लाइफ एंजॉय कर सको बिना किसी कड़वाहट के।