Scheduled sex benefits

Summary: बोरिंग सेक्स लाइफ को बनाएं रोमांटिक शेड्यूल सेक्स से

कुछ लोग ऑफिस के ज्यादा काम के कारण तो कभी किसी टूर पर रहने के कारण संबंध बना ही नहीं पाते हैं। यह पति-पत्नी के रिश्ते के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है।

Scheduled Sex Benefits: आजकल लोग अपने करियर में इतने ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं कि उन्हें अपने काम के अलावा कुछ और नज़र ही नहीं आता है। यहाँ तक कि उन्हें अपने पार्टनर के करीब जाने और सेक्स करने का भी समय नहीं मिल पाता है। कुछ लोग ऑफिस के ज्यादा काम के कारण तो कभी किसी टूर पर रहने के कारण संबंध बना ही नहीं पाते हैं। यह पति-पत्नी के रिश्ते के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है, इससे सेक्स लाइफ तो खराब होती ही है, साथ ही इसका रिश्ते पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसी स्थिति में शेड्यूल सेक्स एक अच्छा विकल्प माना जाता है। इससे एक समय तय होता है, जिसमें कपल सभी काम को छोड़ कर सेक्स का आनंद लेते हैं।

Scheduled sex
Scheduled sex increases sex time

शादीशुदा जिंदगी में सेक्स ना हो तो रिश्ता बोरिंग हो जाता है, साथ ही पार्टनर्स के बीच की दूरियां भी बढ़ने लगती है। ऐसे में उनके लिए शेड्यूल सेक्स काफी लाभदायक होता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे सेक्स करने का समय फिक्स हो जाता है, जिससे पार्टनर को एकदूसरे के करीब आने में आसानी होती है और कपल ज्यादा देर तक सेक्स कर पाते हैं। उन्हें अपनी इच्छा व्यस्त करने में हिचक महसूस नहीं होती है, क्योंकि उन्हें पहले से ही पता होता है कि वे कब और किस समय एकदूसरे के करीब आएंगे।

sex with full preparation
They can have sex with full preparation

शेड्यूल सेक्स करने का अपना एक अलग ही आनंद होता है, क्योंकि इसके लिए आप पहले से ही तैयारियां कर सकते हैं। पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं और उनके लिए कुछ स्पेशल प्लान कर सकते हैं, जो आपके रिश्ते को मजबूत व रोमांटिक बनाने के लिए जरूरी होता है।

spend quality time
They can spend quality time with their partner

शेड्यूल सेक्स प्लान करने से पार्टनर उस तय समय पर खुद को खाली रहते हैं, जिससे उन्हें सेक्स के लिए समय निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे वे अपने पार्टनर के साथ आराम से प्यार भरा समय बिता पाते हैं।

जरूरी काम में व्यस्त रहने के कारण आपको अपने पार्टनर के करीब जाने के लिए समय नहीं मिल पाता है तो आप इस परेशानी से बचने के लिए कैलेंडर में नोट कर सकते हैं, ताकि जिस तरह से आप तय समय पर अपना हर जरूरी काम करते हैं ठीक उसी तरह से सेक्स को भी प्राथमिकता दें।

plan scheduled sex
How to plan scheduled sex

ऑफिस वर्किंग डेज में काम व ट्रेवल करके आप बहुत ज्यादा थक जाते हैं और ऐसे में घर आने के बाद सेक्स करने के लिए आपमें एनर्जी नहीं रहती हैं। इसका सीधा असर आपकी सेक्स लाइफ पर पड़ता है, ऐसे में आप अपनी लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए छुट्टी वाले दिन शेड्यूल सेक्स प्लान करें ताकि आप आराम से अपने पार्टनर के करीब जा सकें और जीवन के सबसे खूबसूरत पल का आनंद ले सकें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...