हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर उसे बहुत बेहतर तरीके से ट्रीट करे। यदि आपके रिश्ते में कुछ नोक झोंक हैं तो वह सामान्य होती हैं। थोड़ा बहुत लड़ाई झगड़ा हर इंसान की जिंदगी में चलता रहता है। लेकिन उस लड़ाई को आदत बना लेना गलत है, यह एक संकेत होता है कि अब आपका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलने वाला। लड़ाइयां बहुत से कारणों को वजह से हो सकती हैं। इनमे से कुछ कारण निम्नलिखित हैं यदि आपका पार्टनर आप के साथ ऐसे पेश आते हैं तो यकीनन आप एक गलत व्यक्ति के साथ हैं और अब आपका रिश्ता कभी भी खत्म हो सकता है।
1. गाली गलौज देना : एक सुखद रिश्ते में दोनों पार्टनर्स को एक दूसरे की इज्जत करनी चाहिए। लेकिन यदि आपके पार्टनर किसी लड़ाई के दौरान अपनी मर्यादा भूल जाएं और आपको गाली गलौज देने लग जाए तो यह बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं है। यदि आप चाहे तो उन्हें समझा सकते हैं लेकिन वो अगर दुबारा भी ऐसा ही करते हैं तो यह आपके रिश्ते के लिए बहुत ही बुरी बात है।
2. आपको एक रहस्य बना कर रखना : क्या आपके पार्टनर ने आपको कभी अपने परिवार या दोस्तो से मिलवाया है? यदि हां, तो यह बहुत अच्छी बात है और यदि नहीं तो हो सकता है कि वह अभी पहले अपनी जिंदगी में कामयाब होना चाहते हो फिर आपको अपनी फैमिली से मिलवाना चाहते हों। परंतु यदि वह पहले से ही कोई जॉब वगैरा कर रहे हैं और आपके बार बार कहने पर भी आपको अपने परिवार से नहीं मिलवाना चाह रहे हैं तो यह चिंताजनक विषय है।
3. आपके बनाए प्लान को कैंसल करना : यदि आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं और इसलिए आप कहीं घूमने या बाहर जाने का प्लान बनाते हैं और आपके पार्टनर हर बार आपके प्लांस को कैंसल कर देते हैं तो हो सकता है वो आपके साथ समय बिता कर खुश ही ना हो। ऐसा भी सम्भव है कि उनको कोई काम हो जिसकी वजह से वह ऐसा कर रहे हों, आपको एक बार उन से इस बारे में अवश्य पूछना चाहिए।
4. यदि आपके पार्टनर विश्वास करने योग्य नहीं हैं : एक रिश्ता विश्वास की डोर पर ही चलता है, यदि किसी रिश्ते में विश्वास ही नहीं है तो वह प्यार भी नहीं हो सकता। यदि आप अपने पार्टनर को कई बार रंगे हाथो पकड़ चुके हैं और अब वह आपके विश्वास करने योग्य नहीं है तो हो सकता है आपका रिश्ता बहुत जल्दी समाप्त होने की कगार पर आ जाए।
5. बुरी तरह झगड़ना : एक रिश्ते में छोटे मोटे झगड़े तो चलते रहते हैं परन्तु बात तब बिगड़ती है जब आपका पार्टनर छोटी सी किसी बात को बवाल बनादे, वह आपका नाम बदनाम करने लगे और आपको नीचा दिखाने लगे। यदि आपके पार्टनर भी ऐसा करते हैं तो हो सकता है वह आपसे रिश्ता खत्म करना चाहते हो परन्तु फिर भी आपको एक बार उनसे बात अवश्य कर लेनी चाहिए।
6. आप दोनों की रुचि अलग अलग हो : हो सकता है आपकी और आपके पार्टनर की रुचि अलग अलग हो। जो चीज आपको पसंद न हो वह उन्हें पसंद हो या जो चीज आपको पसंद हो वह उन्हें न पसंद हो तो यह भी लड़ाई का एक मुख्य कारण बनता है। यदि आप अपना रिश्ता बचाना चाहते हैं तो दोनों को थोड़ा बहुत कॉम्प्रोमाइज तो करना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-
