Oral Sex Effects: हर कपल का सेक्स को इंज्वॉय करने का तरीका अलग होता है। किसी को नॉर्मल इंटरकोर्स करने में मजा आता है तो कोई ओरल सेक्स करना अधिक पसंद करते हैं। ओरल सेक्स एक ऐसी गतिविधि है जिसमें यौन उत्तेजना देने या प्राप्त करने के लिए मुंह और जीभ का उपयोग किया जाता है। ओरल सेक्स फोरप्ले का ही हिस्सा है इसलिए जरूरी नहीं है कि हर कपल इस प्रक्रिया को इंज्वॉय करे। हालांकि ओरल सेक्स करने से पार्टनर में शारीरिक और भावनात्मक जुडाव अधिक होता है लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हैं जो गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। ओरल सेक्स के दौरान लापरवाही बरतने से कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है चलिए जानते हैं इसके बारे में।
एसटीडी

यदि आप या आपका पार्टनर पहले से किसी सेक्सुअल ट्रांसमिशन डिजीज का शिकार है तो ओरल सेक्स करने से ये समस्या दूसरे को ट्रांसफर हो सकती है। ऐसी स्थिति में एचपीवी, एचआईवी और हर्प्स जैसी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।
Also read: धोखेबाज पार्टनर की 6 निशानियां: Sign Of Cheater Partner
गोनोरिया
ये एक ऐसी समस्या है जिसके कारण जननांग के पास खुजली, जलन और दर्द का अनुभव हो सकता है। हालांकि ये एक आम समस्या है लेकिन नजरअंदाज करने पर ये इंफेक्शन का कारण बन सकती है। गोनोरिया होने की स्थिति में चिकित्सक से संपर्क करना न भूलें।
हेपेटाइटिस ए
हेपेटाइटिस ए एक गंभीर समस्या है। इस बीमारी का वायरस आपके मल में मौजूद होता है। यदि आप नियमित रूप से ओरल और एनल सेक्स करते हैं तो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए ओरल सेक्स करते वक्त सावधानी बरतना आवश्यक है।
सिफलिस
सिफलिस एक यौन संचारित रोग है जो ओरल सेक्स से उत्पन्न हो सकता है। ये एक गंभीर समस्या है जिसके चलते योनी और उसके आसपास घाव हो जाते हैं। ये बीमारी ओरल सेक्स करने से बढ़ जाती है। सिफलिस होने पर प्रॉपर जांच कराएं और सही ट्रीटमेंट लें।
हर्पिस

ओरल हर्पिस आमतौर पर सिंप्लेक्स वायरस एचएसवी-1 के कारण होता है। ये एक तरह का ओरल इंफेक्शन है जो ओरल सेक्स के कारण हो सकता है। इस समस्या में मुंह में दाने, लालपन, दर्द और खुजली का अनुभव होता है। हर्पिस का सही ट्रीटमेंट कराना बेहद जरूरी होता है। लापरवाही बरतने पर ये कैंसर का रूप भी ले सकता है।
Also read: पार्टनर की चीटिंग को डील करने के लिए अपनाएं ये तरीके: Deal with Partner’s Cheating
गले का कैंसर
यदि आपका पार्टनर पहले से एचपीवी वायरल से पीडि़त है तो ओरल सेक्स के दौरान वायरस मुंह और गले में प्रवेश कर सकता है। नियमित रूप से इस प्रक्रिया को दोहराने से वायरस गले में एक्टिव रह सकते हैं और गले के कैंसर का कारण बन सकते हैं।
ओरल सेक्स के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
– अनप्रोटेक्टेड ओरल सेक्स करने से समस्याएं बढ़ सकती हैं इसलिए ओरल सेक्स के दौरान कॉन्डम का इस्तेमाल करें।
– आजकल मार्केट में फीमेल कॉन्डम भी आसानी से मिल जाते हैं। ओरल सेक्स के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
– ओरल सेक्स करने से पहले और बाद में महिला और पुरुष दोनों को अपने जननांगों को साफ करना चाहिए।
– यदि किसी प्रकार की समस्या है तो ओरल सेक्स करने से बचें।
