इन 4 स्वभाव वाले लोगों से रहिये दस कदम दूर
कई बार हम किसी रिश्ते में होते हैं पर सामने वाले की ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो हमें तकलीफ देती हैं। नापसंद होती हैं, हम उन्हें कहना चाहते हैं
Stay Away from Toxic People: रिश्तों में प्यार बने रहना बहुत जरुरी है। प्यार के साथ साथ हम एक दूसरे की कदर करें, एक दूसरे की तकलीफ समझें ऐसे रिश्ते काफी लम्बे समय तक चलते हैं। या कह लें ताउम्र चलते हैं। किसी भी रिश्ते में लम्बे समय तक प्यार बनाये रखने के लिए बहुत सी चीजें होती हैं। इसके लिए दोनों तरफ से कोशिश होते रहना जरुरी है। कई बार हम किसी रिश्ते में होते हैं पर सामने वाले की ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो हमें तकलीफ देती हैं। नापसंद होती हैं, हम उन्हें कहना चाहते हैं लेकिन रिश्ते ख़राब न हो जाएं इस डर से कह नहीं पाते और ना चाहतेहुए भी ऐसे नकारात्मक रिश्ते को निभाते चले जाते हैं। अगर आप भी रिश्ते बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं तो आज ही इस तरह के लोगों को अपने पर्सनल स्पेस में आने से रोकें। जरुरत पड़ने पर उनको उनकी गलतिया बताएं।
आइये जानते हैं किस तरह के लोगों को अपने पर्सनल स्पेस में आने से रोकना चाहिए।
प्यारी प्यारी मीठी बातें

हर इंसान को कभी न कभी गुस्सा आना लाजमी है। हर बात को प्यार से कहा नहीं जा सकता है। कभी कभी आपको कठोर शब्दों में सामने वाले को उसकी भलाई या किसी भी बात के लिए समझाना ही पड़ता है। वो एक इंसान जो हमेशा मीठी मीठी और प्यारी लगने वाली बातें करता है। ऐसा स्वभाव आपके लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे स्वभाव वाले इंसान से समय रहते दूरी बना लें। उसकी हर बार की मीठी बातों में कहगीं न कहीं कुछ गलत भावना जरुर छुपी होगी।
बुराई करना

अगर कोई आपके सामने किसी की बुराई कर रहा है तो यक़ीनन किसी और के सामने वो आपके बारे में भी कुछ न कुछ गलत जरूर कहता होगा। ऐसी सोच और स्वभाव वाले इंसान अच्छे से अच्छे रिश्तों को ख़राब कर सकते हैं। दो लोगों के बीच में दूरियां ला सकते हैं। आपके मन में किसी के प्रति गलत भावना और अविश्वास भी ला सकते हैं। ऐसे स्वभाव वाले लोगों को पहले उनकी गलती बताएं और फिर समय रहते उनसे दूरियां बना लें।
Also Read : बुराई करने की आदत बदल लीजिए
उफ़ ये बहाने

हर वक़्त जब सामने वाला आपके पास कोई न कोई बहाना ले कर आ जाए। समझ जाएं ये इंसान पूरी तरह से कहानी बना रहा है। ऐसे व्यक्ति पर विशवास करना आपके रिश्तों को खराब कर सकता है। कभी कभी शायद कोई किसी परेशानी में फसा हो लेकिन अगर ऐसा बार बार हो रहा है तो सतर्क हो जाएं और ऐसे व्यक्ति से रिश्ते ख़तम कर दें।
स्वभाव का फर्क

दोस्ती हमेशा अपने जैसे स्वभाव वाले इंसान के साथ करें। ताकि वो आपका मन समझ पाए। आपकी भावनाओं की कदर कर पाए। मान लीजिये आप काफी भावुक स्वभाव के इंसान हैं लेकिन सामने वाला इंसान भावुक ना हो कर अलग स्वाभाव का है, ऐसे में आपकी भावनाएं सुन कर या जान कर वो आपको चाह कर भी नहीं समझ पायेगा। इस तरह आपकी भावनाएं आहात होंगी और सामने वाला आपको कठोर शब्द भी कह जाएगा।
