Family Relationship- जीवन तब बहुत आसान हो जाता है जब आपके पास एक प्यारा और एकजुट परिवार होता है, जो हर सुख-दुख में आपके साथ रहता है। जीवन के हर पड़ाव पर व्यक्ति के लिए पारिवारिक संबंध महत्वपूर्ण होते हैं। जब जीवन कठिन हो जाता है और स्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर होने लगती हैं तब आपके पेरेंट्स, जीवनसाथी और भाई-बहन आपका सपोर्ट करते हैं और चुनौतियों का सामना करने की शक्ति और साहस देते हैं। लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातें रिश्तों में दरार और खटास पैदा कर सकती हैं। जो कि परिवार के लिए टॉक्सिक हो सकता है। जिस प्रकार आप अपने बैंक बैलेंस को बढ़ाने के लिए मेहनत करते हैं, उसी प्रकार अपको अपने रिश्तों के बैंक बैलेंस को भी बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही ऐसी गलतियां करने से बचना चाहिए जो मनमुटाव का कारण बनें। चलिए जानते हैं रिश्तों को संभालने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
गॉसिप करने से बचें

गॉसिप करना हर किसी को पसंद होता है लेकिन क्या जरूरत से ज्यादा गॉसिप करना आपके रिश्तों के लिए ठीक है। माना कि गॉसिप करने से महिलाओं का स्ट्रेस कम होता है लेकिन इससे अन्य लोगों का स्ट्रेस बढ़ भी सकता है। इससे रिश्ते में दरार भी आ सकती है। गॉसिप कई बार आपकी इमेज भी खराब कर सकती है। महिलाओं को ये बात समझनी चाहिए कि गॉसिपिंग एक तरह का रोग है जो करीबी रिश्तों में दूर कर सकता है, साथ ही इससे समय की भी बरबादी होती है। इसलिए यदि आप रिश्तों को सहेज कर रखना चाहते हैं तो दूसरों का सीक्रेट अपने तक ही सीमित रखें, उसे फैलाने की भूल न करें।
झूठ डाल सकता है दरार

रिश्ते में जब झूठ समा जाता है तो रिश्ते यकीनन बेबुनियाद और झूठे लगने लगते हैं। कई बार महिलाएं और पुरुष अपने परिवार वालों के सामने अपनी गुडविल बढ़ाने के लिए झूठ का सहारा ले लेते हैं। झूठ बोलने से मन को कुछ देर की खुशी तो मिल जाती है लेकिन रिश्ते में दरार आ सकती है। छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलना ठीक नहीं है। रिश्ते में जितनी सच्चाई हो रिश्ता उतना मजबूत होगा। खासकर ज्वॉइंट फैमिली में रहने वालों के लिए रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी जरूरी है।
यह भी देखे-बी टाउन की 7 सास बहू की वो जोड़ियां जो सोशल मीडिया पर करती हैं एक-दूसरे को सपोर्ट
पैसों को आढ़े न आने दें

माना जाता है कि जिसके पास पैसा होता है, परिवार में इज्जत उसी की होती है। लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि पैसा हमेशा झगड़े का कारण बनता है। पैसों से लोगों के स्टेट्स को तौलना गलत हो सकता है, इसलिए ऐसी गलती करने से बचना चाहिए। हर किसी को पैसा और सफलता उसकी किस्मत और मेहनत के अनुसार मिलता है इसलिए किसी से जलना और होड़ करना रिश्तों को बिगाड़ सकता है।
परिवार की करें मदद

इंसान एक सोशल एनिमल है और उसे ग्रुप में रहना पसंद है। खासकर परिवार को कभी न कभी एक-दूसरे के साथ और प्यार की जरूरत होती है। इसलिए यदि रिश्तों के बैंक बैलेंस को हमेशा भरा रखना चाहते हैं तो परिवार वालों की समय-समय पर मदद करें। मदद करने से परिवार वालों के दिल में आपके प्रति इज्जत और सम्मान बढ़ेगा और वक्त पर वह भी आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे।
सभी की करें रिस्पेक्ट

रिस्पेक्ट पाना हर किसी को अच्छा लगता है और लोग दूसरों से उम्मीद भी यही करते हैं। लेकिन कई बार कुछ मनमुटाव और दूरियां बढ़ने के साथ लोग एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करना भूल जाते हैं। रिश्ते की गरमाहट और प्यार बढ़ाने के लिए दूसरों की रिस्पेक्ट करना न भूलें। आप जितनी रिस्पेक्ट दूसरों को देंगे, उतनी ही रिस्पेक्ट आपको मिलेगी। इसलिए परिवार वालों की इज्जत करें फिर भले ही वह आपसे उम्र में छोटा ही क्यों न हो।
जिम्मेदारियों को निभाएं

अपने परिवार के लिए पैसे कमाना जरूरी है लेकिन पैसों से रिश्तों को तौलना गलत है। पैसों से लोगों की जरूरतें पूरी की जा सकती हैं लेकिन जिम्मेदारियों को नहीं निभाया जा सकता। इसलिए जरूरत पड़ने पर काम के बीच में रिश्तेदारों के लिए भी समय निकालें और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें।
