what to do when partner ignores your emotions
Emotional neglect in relationship

Fear of Cheating: हर रिश्ते की नींव भरोसे पर ही टिकी होती है। लेकिन जब यह भरोसे की नींव डगमगाती है तो रिश्ता टूट जाता है और एक बार भरोसा टूटने पर हमेशा रिश्ते में धोखा खाने का डर बना रहता है। कभी-कभी तो यह डर हमारे ऊपर इतना ज्यादा हावी हो जाता है कि हम हर किसी को शक की निगाहों से देखते हैं और अच्छे इंसान पर भी भरोसा करने से डरते हैं। लेकिन यह जरुरी नहीं है कि रिश्ते में एक बार धोखा मिलने पर आपके साथ हर इंसान ऐसा ही करे। कुछ लोग अच्छे भी होते हैं इसलिए आपको धोखा खाने का डर अपने मन से निकाल देना चाहिए और रिश्ते में भरोसा करना सीखना चाहिए।

Fear of Cheating
Learn to face betrayal

अगर आपको एक बार किसी रिश्ते में धोखा मिल गया है तो इसकी वजह से अपनी ज़िन्दगी में निराश ना रहें, बल्कि हिम्मत के साथ इसका सामना करें और यह सोचें कि यह आपको एक अनुभव देकर गया है ताकि आप मजबूत बन सकें। इस धोखे को कभी भी अपने ऊपर हावी ना होने दें और इसे अपने जीवन का अंत बिलकुल भी ना समझें कि इसके बाद आपके जीवन में कुछ अच्छा नहीं होगा। 

रिश्ते में धोखा मिलने के बाद कभी भी लोगों से बातचीत करना बंद ना करें और ना ही उनसे दूरी रखने की कोशिश करें। हर इंसान बुरा नहीं होता है और जरुरी नहीं है कि सबके साथ एक जैसा ही अनुभव मिले। आप बिना किसी डर के सबसे मिलें और बात करें।

live in the present
Learn to live in the present

बीते हुए कल के बारे में सोच कर अपना आज बिलकुल भी खराब ना करें और ना ही उसकी वजह से भविष्य के बारे में भी चिंता करके उसमें उलझे रहें। आज वर्तमान में जीने की कोशिश करें और खुद को पॉजिटिव रखें। जब आप अपने मन में किसी तरह का भी नकारात्मक विचार नहीं लाएंगी तो आपको कभी भी धोखा नहीं मिलेगा। इसलिए हमेशा पॉजिटिव सोचें और रिश्ते को अच्छा बनाने की कोशिश करें। 

 unnecessary fear
Remove unnecessary fear from within yourself

अगर आप किसी रिश्ते में हैं और आपको हमेशा एक डर बना रहता है कि कहीं वह आपको छोड़ ना दे और आप बेवजह उस पर शक करते रहती हैं तो आप अपने अन्दर से इस आदत को बाहर निकाल फेंके। ऐसा करके कोई फायदा नहीं है, इससे आपका रिश्ता अच्छा होने के बजाए खराब ही होता है। आप खुद पर और अपने रिश्ते पर विश्वास बनाएं और अपना ध्यान अपने रिश्ते को अच्छे से निभाने पर लगाएं।

habit of thinking
Get over the habit of thinking

अगर आपको रिश्ते में एक बार धोखा मिल गया है जिसकी वजह से आप उसके बारे में हमेशा सोचते रहती हैं और इसी वजह से आपको एंग्जायटी की भी समस्या हो गई है तो आप अपनी इस आदत को बदलिए और बिलकुल मत सोचिए कि आपकी कोई गलती नहीं होने के बाद भी क्यों सामने वाले ने आपको धोखा दिया और छोड़ कर चला गया।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...