Dating tips from the 90s

Summary:90 के दशक से लें 5 अनमोल डेटिंग टिप्स, जो आपके रिश्ते को बनाएंगे और भी गहरा

90 के दशक का प्यार सच्चा, सरल और गहराई से भरा होता था। इन 5 पुराने लेकिन अनमोल डेटिंग टिप्स को अपनाकर आप अपने रिश्ते में फिर से वही मिठास ला सकते हैं।

90s Dating Tips: जब भी ‘90 के दशक’ की बात होती है तो चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कराहट आ जाती है। उस जमाने के केवल गाने ही प्रसिद्ध नहीं थे, बल्कि उस जमाने में प्यार करने का तरीका भी बेहद खास और अनोखा हुआ करता था। उस जमाने में लोग अपने प्यार से मिलने के लिए घंटों बस स्टॉप पर उसके आने का इंतजार किया करते थे, ताकि वे उसे देख पाएं। चिठ्ठी लिखकर अपने दिल का हाल बयाँ किया करते थे और महीनों जवाब का इंतजार भी करते थे।

उस जमाने के रिश्ते की नींव काफी मजबूत हुआ करती थी, आज की तरह इंस्टाग्राम वाला प्यार नहीं हुआ करता था, जिसमें आज प्यार और कल ब्रेकअप और तुरंत नया रिलेशन। हमने सोचा क्यों ना आपको भी 90 के दशक के कुछ डेटिंग टिप्स बताया जाए, ताकि आप भी कुछ प्रेरणा लें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं।

90s Dating Tips
Send a handwritten letter to your partner

आप अपने पार्टनर को मैसेज में तो कई बार अपने दिल का हाल बताते होंगे, लेकिन एक बार आप उन्हें हाथ लिखा लेटर लिखकर भेजिए। टेक्स्टिंग के जमाने में हाथ से लिखा लेटर काफी रोमांचक अनुभव देने वाला है। साथ ही यह एक रोमांटिक तरीका भी है, जिसमें आप अपने पार्टनर के साथ बिताए सारे पलों को रचनात्मक अंदाज में बता सकते हैं।

Getting drenched
Getting drenched in the rain

90 के जमाने में बारिश होते ही प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ भींगने लग जाते थे। साथ ही बारिश में भुट्टे जरूर खाते थे। हाँ आपको यह थोड़ा फिल्मी जरूर लगेगा, लेकिन उस जमाने में अपने प्यार के साथ रोमांटिक समय बिताने का यही अंदाज हुआ करता था। आप भी अपने पार्टनर के साथ एकबार ऐसा जरूर करके देखें, आपको काफी अच्छा लगेगा।

आज मोबाइल फोन हाथ में होने के कारण हम घंटों अपने पार्टनर से बात करते हैं, जिसकी वजह से पार्टनर के फोन का इंतजार करना क्या होता है, हम इस फीलिंग्स को जान ही नहीं पाते हैं। ऐसे में इस इंतजार वाली फीलिंग्स को महसूस करने के लिए आप कुछ दिन तक अपने पार्टनर से सप्ताह में केवल एक दिन बात करें। आप खुद देखेंगी कि आप कितनी शिद्दत से अपने पार्टनर के फोन का इंतजार करेंगी और आपको पार्टनर से बात करके कितनी खुशी महसूस होगी।

romantic songs
Listen to romantic songs of the 90s together

आज के समय में जब कपल्स एक-दूसरे के साथ भी होते हैं तो वे अपने फोन में ही व्यस्त रहते हैं। ऐसा करने के बजाए आप अपने पार्टनर के साथ 90 के दशक के रोमांटिक गानें सुनें। यकीन मानिए जब आप एक-दूसरे के साथ गानें सुनेंगे, तो यह पल आपके लिए सबसे ज्यादा रोमांटिक होगा और आपको खुशी भी होगी। 

Keep love hidden
Keep love hidden

उस जमाने की सबसे अच्छी बात यह थी कि लोग उस समय अपने प्यार के बारे में तुरंत सबको नहीं बताते थे, बल्कि अपने प्यार को छुपा कर रखते थे  और सही समय आने पर ही सबको बताते थे, आप भी ऐसा ही करें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...