नई बहू को ससुराल में इन तरीकों से कराएँ कंफर्टेबल फील
अगर आपके घर भी नई नवेली बहू आने वाली है और आप चाहती हैं कि ससुराल में घबराने के बजाए कंफर्टेबल महसूस करें, तो आप यह टिप्स जरूर अपनाएंI
In-Law Relationship Tips: शादी के बाद ससुराल में नई दुल्हन के लिए सब कुछ नया-नया सा होता हैI ऐसे में नई बहू को ससुराल में एडजस्ट करने में काफी परेशानी होती है और वह हिचक के कारण किसी से कुछ कह नहीं पाती हैI कई बार तो परेशानियों के कारण नई दुल्हन के मन में यह धारणा बन जाती है कि उसके ससुराल वाले अच्छे नहीं हैंI ऐसे में यह परिवार वालों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी नई बहू के साथ अच्छा व्यवहार करें और उसे कंफर्टेबल महसूस कराएँ, ताकि बहू आराम से ससुराल में एडजस्ट कर सके और परिवार वालों के साथ खुश रहेI
अगर आपके घर भी नई नवेली बहू आने वाली है और आप चाहती हैं कि ससुराल में घबराने के बजाए कंफर्टेबल महसूस करें, तो आप यह टिप्स जरूर अपनाएंI
Also read: बिना सास के ससुराल में ऐसे करें एडजस्ट
पुराने रीति रिवाज का बोझ ना डालें

आज हर कोई समय के साथ बदल रहा है, ऐसे में आप बहुत ज्यादा पुराने रीति रिवाज बहू के ऊपर थोपते रहेंगी तो ससुराल में एडजस्ट करने में काफी परेशानी होगीI आपको आज के समय के अनुसार थोड़ा बदलना होगा और इस बात को भूलना होगा कि आपकी सास ने आपके साथ क्या किया थाI आपके साथ जो गलत हुआ है, आप वही अपनी बहू के साथ ना करेंI
अपनी सोच में बदलाव लाएं

हर लड़के की माँ अपनी होने वाली बहू से उम्मीद करती है कि उनकी बहू घर आते हीं घर की जिम्मेदारी पहले दिन से ही अच्छे से संभाल ले और सिर्फ यही नहीं वह काम में भी परफेक्ट होI अपनी इसी सोच के कारण अगर शुरुआत में बहू से काम में छोटी-मोटी गलती हो जाती है तो वे बहू को ताने मारने लगती हैंI आप ऐसा बिलकुल भी ना करें, क्योंकि आपका घर और यहाँ के तौर तरीके नई बहू के लिए बिलकुल नया हैI ऐसे में बहू को सभी चीजों को सीखने के लिए थोड़ा वक्त देंI
खाने पीने पर रोक-टोक ना करें

नई बहू के आने पर उसके खाने-पीने पर किसी तरह का कोई रोक-टोक ना करेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो बहू के मन में पहले दिन से ही आपके लिए एक नकारात्मक छवि बन जाती है, जिसकी वजह से वह आपका सम्मान तो करती है, लेकिन बिना मन के, क्योंकि आपके द्वारा कहे हर शब्द से उसे ठेस पहुँचती हैI
अपने जमाने से तुलना ना करें

जब आपकी शादी हुई थी, वह समय अलग था और आज का समय बिलकुल अलग हैI ऐसे में आप अपने समय की तुलना आज के समय से बिलकुल ना करेंI आप यह सोचें कि शादी के बाद फिर से आपकी बेटी आपके घर रहने के लिए आई है और बहू के साथ इस सोच के साथ बर्ताव करेंI
घर का माहौल खुशहाल रखें
अगर आप चाहती हैं कि नई बहू घर में आसानी से एडजस्ट कर जाए तो आप कोशिश करें कि आपके घर का माहौल खुशहाल होI परिवार के सदस्य आपस में एकदूसरे के साथ प्यार से बात करेंI जब बहू घर में इस तरह का माहौल देखेगी तो उसके मन से भी डर दूर हो जाएगाI
