नई बहू को ससुराल में सहज महसूस कराने के 5 असरदार तरीके: In-Law Relationship Tips
Make new daughter-in-law feel comfortable

नई बहू को ससुराल में इन तरीकों से कराएँ कंफर्टेबल फील

अगर आपके घर भी नई नवेली बहू आने वाली है और आप चाहती हैं कि ससुराल में घबराने के बजाए कंफर्टेबल महसूस करें, तो आप यह टिप्स जरूर अपनाएंI

In-Law Relationship Tips: शादी के बाद ससुराल में नई दुल्हन के लिए सब कुछ नया-नया सा होता हैI ऐसे में नई बहू को ससुराल में एडजस्ट करने में काफी परेशानी होती है और वह हिचक के कारण किसी से कुछ कह नहीं पाती हैI कई बार तो परेशानियों के कारण नई दुल्हन के मन में यह धारणा बन जाती है कि उसके ससुराल वाले अच्छे नहीं हैंI ऐसे में यह परिवार वालों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी नई बहू के साथ अच्छा व्यवहार करें और उसे कंफर्टेबल महसूस कराएँ, ताकि बहू आराम से ससुराल में एडजस्ट कर सके और परिवार वालों के साथ खुश रहेI

अगर आपके घर भी नई नवेली बहू आने वाली है और आप चाहती हैं कि ससुराल में घबराने के बजाए कंफर्टेबल महसूस करें, तो आप यह टिप्स जरूर अपनाएंI

Also read: बिना सास के ससुराल में ऐसे करें एडजस्ट

In-Law Relationship Tips
Do not put the burden of old customs and traditions

आज हर कोई समय के साथ बदल रहा है, ऐसे में आप बहुत ज्यादा पुराने रीति रिवाज बहू के ऊपर थोपते रहेंगी तो ससुराल में एडजस्ट करने में काफी परेशानी होगीI आपको आज के समय के अनुसार थोड़ा बदलना होगा और इस बात को भूलना होगा कि आपकी सास ने आपके साथ क्या किया थाI आपके साथ जो गलत हुआ है, आप वही अपनी बहू के साथ ना करेंI

Change your thinking
Change your thinking

हर लड़के की माँ अपनी होने वाली बहू से उम्मीद करती है कि उनकी बहू घर आते हीं घर की जिम्मेदारी पहले दिन से ही अच्छे से संभाल ले और सिर्फ यही नहीं वह काम में भी परफेक्ट होI अपनी इसी सोच के कारण अगर शुरुआत में बहू से काम में छोटी-मोटी गलती हो जाती है तो वे बहू को ताने मारने लगती हैंI आप ऐसा बिलकुल भी ना करें, क्योंकि आपका घर और यहाँ के तौर तरीके नई बहू के लिए बिलकुल नया हैI ऐसे में बहू को सभी चीजों को सीखने के लिए थोड़ा वक्त देंI  

eating and drinking
Do not restrict her from eating and drinking

नई बहू के आने पर उसके खाने-पीने पर किसी तरह का कोई रोक-टोक ना करेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो बहू के मन में पहले दिन से ही आपके लिए एक नकारात्मक छवि बन जाती है, जिसकी वजह से वह आपका सम्मान तो करती है, लेकिन बिना मन के, क्योंकि आपके द्वारा कहे हर शब्द से उसे ठेस पहुँचती हैI

Comparison with your times
Don’t Comparison with your times

जब आपकी शादी हुई थी, वह समय अलग था और आज का समय बिलकुल अलग हैI ऐसे में आप अपने समय की तुलना आज के समय से बिलकुल ना करेंI आप यह सोचें कि शादी के बाद फिर से आपकी बेटी आपके घर रहने के लिए आई है और बहू के साथ इस सोच के साथ बर्ताव करेंI

अगर आप चाहती हैं कि नई बहू घर में आसानी से एडजस्ट कर जाए तो आप कोशिश करें कि आपके घर का माहौल खुशहाल होI परिवार के सदस्य आपस में एकदूसरे के साथ प्यार से बात करेंI जब बहू घर में इस तरह का माहौल देखेगी तो उसके मन से भी डर दूर हो जाएगाI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...