बहू की पहली रसोई पर सासू माँ दे सकती है ये खास तोहफे, रिश्ता होगा मजबूत: Gift Ideas
Gift Ideas for Daughter in Law

बहू की पहली रसोई को ऐसे बनाएं खास

सासू माँ की जिम्मेदारी बनती है कि वह बहू की पहली रसोई पर उपहार देकर स्पेशल फील कराएँ, ताकि नई बहू को सबके साथ एडजस्ट करने में आसानी होI

Gift Ideas: शादी के बाद जब एक दुल्हन ससुराल आती है तो उसके लिए ससुराल में सब कुछ नया होता हैI नई बहू को ससुराल वालों की पसंद ना पसंद के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और इसी वजह से वे अपनी पहली रसोई को लेकर थोड़ी नर्वस रहती हैंI इसके लिए वे पूरी कोशिश करती हैं कि पहली रसोई पर जो बनाएं वह टेस्टी तो बने ही साथ ही साथ सबको पसंद भी आएI ऐसे में सासू माँ की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह बहू की पहली रसोई पर उपहार देकर स्पेशल फील कराएँ, ताकि नई बहू को सबके साथ एडजस्ट करने में आसानी होI

अगर आप चाहती हैं कि बहू के साथ आपका रिश्ता प्यार भरा और मजबूत बने तो आप बहू को जो भी पहला उपहार देने वाली हैं उसके बारे में खास ध्यान रखेंI आपको समझ नहीं आ रहा है कि बहू को पहली रसोई पर क्या गिफ्ट दें तो आप ये उपहार दे सकती हैंI

अपनी खास साड़ी करें गिफ्ट

Gift Ideas
Saree for Gift Ideas

आप अपनी बहू को पहली रसोई पर अपनी सबसे खास साड़ी गिफ्ट कर सकती हैंI बहू को गिफ्ट करते समय ये जरूर बताएं कि ये साड़ी आपके लिए क्यों खास है और आप ये साड़ी अपनी बहू को क्यों दे रही हैं, ताकि नई बहू भी आपके प्यार भरे इमोशंस को समझ सकेI अगर आपको ऐसा लग रह है कि आप पुरानी साड़ी गिफ्ट करेंगी तो बहू को पसंद नहीं आएगा तो आप इस दिन के लिए खूबसूरत सी नई साड़ी भी खरीद कर गिफ्ट कर सकती हैंI

खानदानी गहने करें गिफ्ट

Jewellery
Jewellery Gift

आप अपनी बहू को जितना स्पेशल महसूस करवाएंगी आप दोनों का रिश्ता उतना ही मजबूत बनेगाI आप बहू को पहली रसोई पर खानदानी गहने गिफ्ट कर सकती हैं, जो आपको आपकी सास से मिले होंI अगर आपके पास सास के दिए गहने नहीं हैं तो आप अपने गहने भी अपनी बहू को दे सकती हैं, क्योंकि पहली रसोई पर गिफ्ट देना सिर्फ एक गिफ्ट नहीं होता बल्कि प्यार दिखाने का पहला मौका होता है, इसलिए इस मौके पर बहू को प्यारा सा गिफ्ट जरूर देंI

गैजेट्स का दें तोहफा

Gadgets
Gadgets

आजकल हम सभी गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं और ये हमारे हर दिन के काम को आसान भी बनाते हैंI आप भी अपनी बहू को पहली रसोई पर गैजेट्स का तोहफा दे सकती हैं और कूल सासू माँ का टैग पा सकती हैंI बस गैजेट्स देते समय एक बात का ध्यान रखें कि वैसे गैजेट्स का चुनाव करें जो बहू के पास पहले से ना होI

मेकअप का सामान

Makuep

नई बहू को पहली रसोई पर मेकअप का सामान गिफ्ट के तौर पर देना एक अच्छा ऑप्शन हैI आप बहू के  लिए बाजार से अच्छी सी मेकअप किट आसानी से खरीद कर गिफ्ट कर सकती हैंI बस इन्हें लेने से पहले ये जरूर पता कर लें कि आपकी बहू को किसी खास तरह के प्रॉडक्ट या फिर केमिकल से एलर्जी तो नहीं हैI अच्छा यही होगा कि आप वैसे प्रोडक्ट खरीदें जिसे बहू पहले से यूज करती आ रही होI