Yellow Sink Cleaning Tips
Yellow Sink Cleaning Tips

बेसिन का पीलापन नहीं हो रहा है कम? इन आसान से हैक्स से करें मिनटं में क्लीन

Yellow Sink Cleaning Hacks : बेसिन का पीलेपन को कम करने के लिए आप कुछ आसान से हैक्स को अपना सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-

Sink Cleaning Hacks: बाथरूम और किचन के बेसिन का पीलापन आम समस्या है, जो गंदगी, पानी के दाग और साबुन के कणों की वजह से हो सकता है। यह सिर्फ दिखने में गंदा लगता है, बल्कि बैक्टीरिया और कीटाणुओं के पनपने की जगह भी बन सकता है। अगर आप भी सिंक यानि बेसिन के पीलेपन से परेशान हैं, तो इस स्थिति में कुछ क्लीनिंग हैक्स को अपना सकते हैं। आइए जानते हैं बेसिन का पीलापन कम करने के लिए क्या करें?

Sink Cleaning Hacks-Baking Soda
Baking Soda

बेकिंग सोडा और विनेगर एक बेहतरीन प्राकृतिक क्लीनर हैं। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले, बेसिन को हल्का गीला करें। उस पर बेकिंग सोडा छिड़कें और थोड़ी देर छोड़ दें। अब उस पर सफेद विनेगर डालें। इससे झाग बनेगा, जो दागों को ढीला करने में मदद करता है। कुछ मिनटों के बाद, ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।

नींबू में एसिडिक गुण होते हैं जो दागों को हटाने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आधे नींबू को लें और उस पर थोड़ा नमक छिड़कें। इसे सीधे पिले हिस्सों पर रगड़ें। अब 10-15 मिनट तक छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।

यह मिश्रण कठिन दागों के लिए बहुत प्रभावी है। एक पेस्ट बनाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा को मिलाएं। इसे दागों पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें। अब स्क्रब करें और साफ पानी से धो लें।

Hydrogen Peroxide
Hydrogen Peroxide

एक बाल्टी में बराबर मात्रा में सिरका और डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाएं। इस घोल को स्पंज की मदद से बेसिन पर लगाएं। हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें।

टूथपेस्ट में मौजूद माइक्रो-ग्रेन कण हल्के पीलापन हटाने में सहायक होते हैं। टूथपेस्ट को दाग वाले हिस्सों पर लगाएं। किसी पुरानी टूथब्रश से रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें।

Toothpaste
Toothpaste

अगर बेसिन का पीलापन ज्यादा गहरा है, तो ब्लीच सबसे असरदार तरीका हो सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सावधानी से करें। इसके लिए सबसे पहले 1/2 कप ब्लीच, 1 बाल्टी पानी और रबर ग्लव्स लें।

इसके बाद ग्लव्स पहन लें और ब्लीच को पानी में मिलाएं। इस घोल को बेसिन में डालें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। स्क्रब ब्रश से अच्छे से रगड़ें। अब साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

हर दिन सफाई करें – बेसिन को हर दिन हल्के डिश वॉश लिक्विड से साफ करें ताकि दाग न जमे।
सप्ताह में एक बार डीप क्लीनिंग करें – बेकिंग सोडा और सिरका से सफाई करने से पीलापन नहीं आएगा।
पानी जमा न होने दें – बेसिन को सूखा रखने की कोशिश करें ताकि कठोर पानी के दाग न बनें।
ब्लीच या अन्य केमिकल का कम उपयोग करें – ज्यादा ब्लीच से बेसिन की सतह खराब हो सकती है।

इन हैक्स की मदद से आपका बेसिन चमकदार और नया जैसा दिखेगा। इसे अपनाएं और सफाई को आसान बनाएं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...