ये आई मेकअप टिप्स होली के दिन आपको देंगे कूल वाइब्स: Holi Eye Makeup Tips
यदि आप चाहती हैं कि होली में आपका आई मेकअप बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगे तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आपका आई मेकअप अच्छा भी लगेगा और लॉन्ग लास्टिंग भी रहेगा।
Holi Eye Makeup Tips: होली के दिन आई मेकअप को परफेक्ट बनाने के लिए कई बातें ध्यान में रखनी होती हैं। रंगों के इस त्योहार में आप चाहें तो अपने मेकअप को एक कूल और फैशनेबल तरीके से बना सकती हैं। यदि आप चाहती हैं कि होली में आपका आई मेकअप बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगे तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आपका आई मेकअप अच्छा भी लगेगा और लॉन्ग लास्टिंग भी रहेगा।
आंखों की स्किनकेयर

होली के दिन रंगों और पानी के संपर्क में आने से स्किन और आंखों के आसपास की त्वचा की नमी कम हो सकती है। इसलिए, आई मेकअप से पहले स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट करें। एक हल्के मॉइश्चराइज़र से आंखों के आसपास की त्वचा को सॉफ्ट रखें। अगर आपकी आंखें संवेदनशील हैं, तो हाइड्रेटिंग आई क्रीम का इस्तेमाल करें।
वाटरप्रूफ आई मेकअप प्रोडक्ट का उपयोग
होली में वाटरप्रूफ आईलाइनर, वाटरप्रूफ मस्कारा और काजल का उपयोग करें, ताकि रंग खेलने के दौरान आपकी आंखों का मेकअप खराब न हो। यह पसीने और पानी से भी न खराब हो। इन मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाने से आपको कम से कम 8 घंटे तक कोई टच अप नहीं करना पड़ेगा।
आई प्राइमर का इस्तेमाल
अगर आप चाहती हैं कि आपका आई मेकअप लंबे समय तक बना रहे और दिनभर ताजगी के साथ नजर आए, तो आई प्राइमर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। आई प्राइमर आपके आईशैडो को स्मूद और पिगमेंटेड बनाए रखने में मदद करता है, जिससे रंग और टेक्सचर एकदम परफेक्ट रहते हैं। आई प्राइमर आपकी आँखों के आसपास की त्वचा को गीला होने से भी बचाता है, जिससे आई मेकअप लंबे समय तक ताजगी और परफेक्ट लुक में बना रहता है। खासकर होली पर यह आपको बिना किसी चिंता के पूरे दिन बेहतरीन लुक देने में मदद करेगा।
ग्लिटरी आई मेकअप

होली के दिन एक अच्छा स्मोकी आई लुक के बजाय, थोड़ा फंकी लुक ट्राई करें। जैसे की पिंक या फ्यूसिया टोन या गोल्ड और ग्रीन के मिक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपको ट्रेंडी और कूल लुक देगा। आप चाहें तो आउटफिट से मैच करता हुआ आई शैडो लगा सकती है। आप ग्लिटर आईशैडो या लिक्विड शिमर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो होली के रंगों के साथ पूरी तरह से मेल खाता है और आपको पार्टी लुक देता है।
आंखों के नीचे और ऊपर हाईलाइटिंग
आंखों के नीचे एक हलका शिमरी या सफेद काजल लगाकर इसे और खुला और फ्रेश लुक दे सकती हैं। इससे आंखों के चारों ओर ब्राइटनेस आ जाएगी और आपकी आँखें आकर्षक दिखेंगी। आंखों के ऊपर क्रीज पर हल्का गोल्डन या शिमरी शेड लगाएं। इससे आपकी आंखों में गहराई आएगी और लुक भी ज्यादा इंटेंस लगेगा।
पलकों का ध्यान रखें
होली के मौके पर आप फुल और लंबी पलकों के लिए फॉल्स आई लैशेज का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपके आई मेकअप को एकदम खास और आकर्षक बना देंगे। रंगों से भरी होली के दिन, फॉल्स आई लैशेज आपके लुक को और भी निखारेंगे, साथ ही आपको एक ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक मिलेगा।
