सर्दियों में कंबल, रजाई का कर रहे हैं इस्तेमाल, तो पहले इन बातों का रखें ध्यान: Winter Blanket Tips
Winter Blanket Tips

कंबल. रजाई का कर रहे हैं इस्तेमाल तो इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान : winter essentials

आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कम्बल और रजाई का इस्तेमाल करने से पहले किन बातों को जरूर से जरूर ध्यान में रखें।

Winter Blanket Tips: जब मौसम बदलने लगता है और सर्दी की शुरुआत होती है तो कपड़े और कंबल निकलने लग जाते हैं। ऐसे में बता दे की एक ही जगह पर रखे हुए कंबल और रजाई को सीधा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके जरिए आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कम्बल और रजाई का इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। तो आइये आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कम्बल और रजाई का इस्तेमाल करने से पहले किन बातों को जरूर से जरूर ध्यान में रखें।

Also read : पलंग के नीचे ना रखे ये सामान वरना होंगे जीवन भर परेशान

रजाई और कंबल में से निकले नैप्थलीन बॉल्स

Winter Blanket Tips
remove naphthalene from blanket

जब हम कंबल और रजाई को इस्तेमाल करने के बाद गर्मियों के मौसम में रख देते हैं तब कंबल और रजाई में बदबू ना आए इसके लिए नैप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल करते हैं। मगर जब हम इसका दोबारा से इस्तेमाल करते हैं तो उससे पहले कम से कम 24 घंटे पहले नैप्थलीन बॉल्स को निकाल देना चाहिए। ऐसा ना करने पर नैप्थलीन बॉल्स की बदबू आपके बिस्तर में भी आने लगेगी जिसकी वजह से आपको अच्छी तरह से नींद नहीं आ पाएगी।

कंबल और रजाई को लगाए धूप

blanket in sunlight
blanket in sunlight

जब कंबल और रजाई का इस्तेमाल करते हैं तो उससे पहले गर्म बिस्तर को धूप में जरूर रखना चाहिए। इससे सभी प्रकार के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और जो बिस्तर में बदबू आती है वह भी दूर हो जाती है। यह ट्रिक बहुत ही ज्यादा कारगर होती है। इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस ट्रिक के जरिए बिस्तर अपने आप ही पूरी तरह से साफ हो जाते हैं।

रजाई कंबल में धूल है तो करें यह काम

remove dirt from blanket
remove dirt from blanket

कई बार ऐसा होता है कि कम्बल और रजाई में धूल जमा हो जाती है क्योंकि गर्म कपड़े स्टोर करते हैं तब वहां पर धूल मिट्टी जरूर जाती है। ऐसे में आप उसे चारपाई पर बिछाकर मजबूत कपड़े से झड़काएं या फिर आप किसी स्टिक की मदद भी ले सकते हैं इसके जरिए सारी धूल मिट्टी साफ हो जाती है।

जरुर चढ़ाएं कवर

रजाई और कंबल का इस्तेमाल करने से पहले कवर जरूर चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से रजाई और कंबल पर गंदे दाग नहीं लगते हैं। यह पूरी तरह से साफ दिखाई देते हैं और जब हम दोबारा से इसे स्टोर करते हैं तो रजाई और कंबल गंदे नहीं होते हैं। इसी के साथ-साथ अगर कोई गंदा दाग लग भी जाता है तो वह कवर पर लगता है इससे आपका कमल या रजाई नहीं गंदा होता है और कवर धूल कर साफ हो जाता है।

इस तरीके से सर्दी के मौसम में आप रजाई और कंबल का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों को ध्यान में रख सकते हैं और इनका इस्तेमाल भी करना चाहिए। ऐसा करने से आपके बिस्तर इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। यह ट्रिक हर मौसम के लिए अप्लाई की जा सकती है क्योंकि चाहे कपड़े सर्दी के हो या गर्मी के हो हम उन्हें स्टोर करने से पहले बहुत सारी चीजों का इस्तेमाल करते हैं और जब उन्हें इस्तेमाल करते हैं, तब भी बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। इसीलिए कोई भी कपड़े का इस्तेमाल करने से पहले इन सभी बातों का जरूर ध्यान रखें।