summary : विंडो ड्रेसिंग टिप्स: सही पर्दों से पाएं अपने घर को स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक
खिड़कियों की सजावट को नजरअंदाज न करें—सही रंग, फैब्रिक और डिज़ाइन वाले परदे आपके ड्रीम होम को नया लुक देते हैं। जानिए कैसे विंडो ड्रेसिंग से रोशनी, प्राइवेसी और स्टाइल में आएगा बैलेंस
Window Dressing: घर सजाने की बात हो तो अक्सर लोग फर्नीचर, घर के रंग या डेक्ट्रशन के सामान पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन खिड़कियों की सजावट यानी विंडो ड्रेसिंग को अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं। सच तो यह है कि खिड़कियाँ भी आपके घर की सजावट का एक अहम् हिस्सा है। सही परदे न सिर्फ कमरे का लुक बदल देते हैं बल्कि रोशनी, प्राइवेसी और कम्फर्टेबल माहौल भी बनाते है।
इसलिए अगर आप अपने ड्रीम होम को एक नया और स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो आप विंडो के लिए सही पर्दों को चूज करें ताकि आपका घर सबसे खास लगे और आपके घर में बाकी डेकोरेशन भी उभर कर दिखाई दे।
पर्दों से बनाएं स्टाइल स्टेटमेंट

परदे केवल बाहर की लाइट रोकने या प्राइवेसी बनाए रखने के लिए ही नहीं बल्कि ये आपके इंटीरियर का अहम हिस्सा होते हैं। अगर आप मॉडर्न और प्यारा लुक चाहते हैं तो हल्के और सॉलिड रंगों के परदे चुनें। वहीं, अगर आपको क्लासिक या रॉयल लुक चाहिए तो मोटे फैब्रिक वाले, डिज़ाइनर पैटर्न और गहरे रंगों वाले परदे आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। यह आपके घर को एक नया लुक देते हैं।
सही रंगों को चूज करें
पर्दों का रंग आपके पूरे कमरे के मूड को इफेक्टिव बनाता है। हल्के रंग जैसे सफेद, क्रीम, पेस्टल शेड्स आपके कमरे को खुला और बड़ा दिखाते हैं। वहीं, गहरे रंग जैसे नीला, ग्रे या मरोन आपके कमरे को सुकूनभरा और रॉयल टच देते हैं। आप चाहें तो सीज़न के अनुसार पर्दों के रंगों को चूज कर सकते हैं , जैसे गर्मी में हल्के और सर्दियों में गहरे रंग के परदे आपके रूम को बहुत ही सुन्दर और सूकून भरा बनाते हैं।
पर्दों में फैब्रिक का खास महत्व

पर्दों का कपड़ा उनके लुक और काम दोनों को इफ़ेक्ट करता है। इसलिए जरुरी है कि आप पर्देके फेब्रिक का भी खास ध्यान रखें। आप कॉटन और लिनन फेब्रिक को चूज कर सकते हैं क्योंकि यह हल्के होते हैं और नेचुरल लुक देते हैं। वहीं, सिल्क और वेलवेट जैसे फैब्रिक आपके घर में लक्ज़री लुक का एहसास जोड़ते हैं। अगर आप ज्यादा धूप आने वाले कमरे के लिए पर्दा चूज करते हैं तो आपके लये ब्लैकआउट फैब्रिक सबसे बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि यह धूप और गर्मी दोनों को रोकता है।
पैटर्न और डिज़ाइन
साधारण रंगों के साथ आप किसी भी पैटर्न वाले पर्दे भी यूज इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्लोरल प्रिंट्स कमरे को फ्रेश और नेचुरल फील देते हैं। स्ट्राइप्स और ज्योमेट्रिक पैटर्न आपके कमरे को मॉडर्न टच देते हैं। अगर आपका कमरा छोटा है तो छोटे पैटर्न और हल्के रंगों के पर्दे चुनें, इससे कमरा बड़ा लगेगा।
एक्सेसरीज़ और लेयरिंग

अगर आप विंडो में लगाए गए पर्दों को और भी ज्यादा खूबसूरत और अलग लुक देने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए जरुरी है कि आप सिर्फ पर्दे ही नहीं, बल्कि उनके ऊपर लेयरिंग और एक्सेसरीज़ यूज कर सकते हैं। इससे आपके कमरे का लुक और ज्यादा बेहतर लगेगा। आप डबल लेयर परदे लगा सकते हैं, एक हल्का शीयर पर्दा और उसके ऊपर मोटा पर्दा। इससे आप रोशनी और प्राइवेसी दोनों को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। साथ ही, टाई-बैक या सजावटी हुक्स का यूज कर के आपके पर्दे और ज्यादा स्टाइलिश लुक देते हैं।
