women with coconut in puja
Why coconut is broken in auspicious work

Summary:पूजा और अनुष्ठान में नारियल फोड़ने का महत्व

नारियल का कठोर छिलका अहंकार को दर्शाता है और इसका सफेद गूदा आत्मा की पवित्रता का प्रतीक है। इसे तोड़ना शुद्धता का संदेश देता है।

Coconut Significance: नारियल को संस्कृत में श्रीफल के नाम से जाना जाता है। हिन्दू धर्म में नारियल का विशेष महत्व होता है। हर शुभ काम की शुरुआत नारियल फोड़कर ही की जाती है। फिर चाहे वह शादी-ब्याह का अवसर हो, नया व्यवसाय शुरू करना हो, गृह प्रवेश हो या फिर कोई धार्मिक अनुष्ठान, सब में नारियल को अवश्य ही शामिल किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि क्यों हर शुभ कार्य में नारियल क्यों तोड़ा जाता है? आइए विस्तार से जानते हैं इसके पीछे के धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक कारण के बारे में।

coconut used in puja
How did the tradition of offering coconut start

एक समय में सनातन धर्म में मनुष्य और जानवरों की बलि दी जाती थी, तभी आदि शंकराचार्य ने इस अमानवीय परंपरा को तोड़ा की पहल की और उन्होंने इसके स्थान पर नारियल फोड़ने की परंपरा की शुरुआत की।

नारियल फोड़ने का अर्थ होता है कि आप अपने अन्दर के अहंकार को खत्म करके स्वयं को भगवान के चरणों में समर्पित कर रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि इसे तोड़ने से अज्ञानता और अहंकार का कठोर कवच टूटता है और आत्मा की शुद्धता व ज्ञान का मार्ग खुलता है।

coconut in puja
What is the religious significance of coconut

नारियल सुख-समृद्धि और वैभव की माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि पूजा-पाठ में नारियल चढ़ाने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और हर काम में सफलता मिलती है।

नारियल केवल एक फल नहीं है। इसे ऐसे ही नहीं तोड़ा जाता है, बल्कि यह मनुष्य के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा, अहंकार और बुरी प्रवृत्तियों को दूर कर उनके अन्दर नई ऊर्जा का संचार करता है। नारियल का ऊपरी कठोर छिलका वाला हिस्सा अहंकार का प्रतीक होता है, जिसे तोड़ने के बाद भीतर का सफेद हिस्सा शुद्ध होता है जो आत्मा की पवित्रता को दर्शाता है।

What is the scientific view of coconut
What is the scientific view of coconut

नारियल को ऊर्जा और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। इसमें प्राकृतिक जल होने के कारण इसे बेहद ही पवित्र माना जाता है, साथ ही इसमें औषधीय गुण भी मौजूद होता है। पूजा व शुभ अवसर पर नारियल तोड़कर इसका जल छिड़कने से वातावरण शुद्ध होता है और चारों तरफ सकारात्मक फैलती है।

नारियल को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है। चंद्रमा मन का कारक होता है और इसका पानी मन को शांत करता है। घर में नारियल पानी का छिड़काव करने से घर का माहौल शांत होता है और सकारात्मकता बनी रहती है।

Coconut is related to Lord Vishnu and Maa Lakshmi
Coconut is related to Lord Vishnu and Maa Lakshmi

धार्मिक मान्यता के अनुसार एक बार माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु पृथ्वी पर आए तो वे अपने साथ नारियल का पेड़ साथ लाए। ऐसा माना जाता है कि नारियल में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का वास होता है। दक्षिण भारत में आज भी लोग अपने घर के दरवाजे पर रोजाना नारियल फोड़ते हैं और कामना करते हैं कि उनका परिवार खुशहाल रहे।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...