जानिए कितना वुमन फ्रेंडली है इस बार का बजट
चलिए आपको बताते हैं कि इस बजट में महिलाओं के लिए क्या ख़ास है, जिसका आप भी लाभ ले सकती हैं।
हाल ही में संसद में पेश किए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की है। वुमन-फ्रेंडली बजट बनाने के लिए महिलाओं के लिए भी वित्त मंत्री ने ख़ास बजट में ख़ास घोषणाएं की हैं, जिसके बारे में वर्किंग और हाउस वाइफ सभी को जानकारी रखनी चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कि इस बजट में महिलाओं के लिए क्या ख़ास है, जिसका आप भी लाभ ले सकती हैं।

7 लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट
इस साल सरकार ने टैक्स रिबेट की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दिया है, यानी कि अगर आप वर्किंग हैं और आपकी इनकम सालाना 7 लाख रुपये तक है, तो आपको इस पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। रिबेट के अलावा टैक्स पर सीधी छूट भी 50 हजार रुपये बढ़ा दी है।

महिला सम्मान बचत पत्र
इस साल के बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए एक स्पेशल सेविंग स्कीम ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ के रूप में पेश की है। इसके तहत महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस सेविंग स्कीम की अवधि 2 साल यानी 2025 तक होगी। इसके तहत महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक की राशि 2 साल तक के लिए जमा की जा सकेगी। इसका फायदा यह है कि इमरजेंसी में जरूरत होने से आप इससे कुछ पैसा निकाल भी सकती हैं।

खुशखबरी! हीरे की कीमत भी कम हुई
बजट में टीवी, मोबाइल और कारों की कीमत कम हो गई है, तो अगर आप महंगा मोबाइल या कार खरीदने का सोच रहीं हैं, तो देर मत करिए, यह समय आपके लिए बिलकुल उपयुक्त है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए एक और खुश होने वाली बात है कि बजट में हीरे की कीमत भी कम की गई है। इसलिए अगर आप भी हीरा पहनने की शौकीन हैं, तो ये बजट आपके बहुत काम का है क्योंकि सरकार ने पॉलिश डायमंड पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 5 फीसदी कम कर दिया है, यानी की अब डायमंड ज्वेलरी की कीमत कुछ कम जरूर हो जायेगी।

बिज़नेस वुमेन के लिए है ख़ास
वुमन इंटरप्रेन्योर को बढावा देने के लिए सरकार स्किल ट्रेनिंग और जॉब क्रिएशन के रास्ते पर काम कर रही हैं। इसी के तहत सरकार की तरफ से स्किल क्रिएशन के लिए अलग से बजट दिया जाएगा। अगर आप ग्रामीण महिलाओं को किसी तरह का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने या छोटे लेवल के जॉब उपलब्ध करवाने का काम कर रही हैं, तो आप इस फण्ड का लाभ ले सकती हैं। साथ ही ब्रांड प्रमोशन के तहत महिलाओं के बनाए हुए लोकल उत्पादों को ग्लोबल मार्केट से जोड़ने का भी काम किया जाएगा।

सेल्फ हेल्प ग्रुप को बढ़ावा
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण स्वयं सहायता समूह बनाने को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस हेतु भी बजट में ख़ास प्रावधान किए हैं। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को एकत्र कर 81 लाख स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं।

देखा आपने इस बजट में आपके लिए क्या खास है! तो बस अब इन सबका लाभ उठाएं और आगे बढ़ें।