किस उम्र में बच्चे को डे केयर में डालना है सही? जानिए क्या पड़ता है असर
Day Care Age : बच्चों को डे केयर में रखने की भी एक सही उम्र होती है। आइए जानते हैं इस बारे में-
Day Care Age: आज के समय में लोगों की जिंदगी काफी भागदौड़ भरी हो चुकी है। हर कोई अपने काम में व्यस्त होने लगा है। इस तरह की जिंदगी उन लोगों के लिए काफी कठिन हो गई है, जो हाल ही में माता-पिता बने हों। अपने घर और ऑफिस के काम को संतुलित करने के लिए अक्सर नए पेरेंट्स अपने बच्चों को डे केयर में डाल देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डे केयर में डालने की भी एक सही उम्र होनी चाहिए। अगर आप बच्चों को जल्दी डे केयर में डाल देते हैं, तो इससे उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं बच्चे को किस उम्र में डे केयर में डालना है सही?
Also read: बच्चे में सच्चाई बोलने की आदत ऐसे डालें
किस उम्र में बच्चों को डे केयर में डालें?

बच्चों को डे केयर में भेजना या न भेजना आपकी च्वाइस हो सकती है। हालांकि, ऐसे मामलों में ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों को डे केयर भेजते हैं, जहां माता-पिता दोनों ही वर्किंग होते हैं। इसलिए पहले खुद से सवाल करें कि क्या आपके पास इतना समय है कि आप बिना डे केयर के भी बच्चों की देखभाल कर सकते हैं?
बच्चों को डे डेयर में भेजना और किस उम्र में भेजना यह आपके ऊपर निर्भर करता है। इसके अलावा आप जिस डे केयर में बच्चों को डाल रहे हैं, उनकी भी एक उम्र सीमा होती है।
कोशिश करें कि बच्चों को 1 से 2 साल होने के बाद ही डे केयर में डालें, ताकि वे आपके बिना कुछ समय वहां जाकर खेल सकें। वहीं, उन्हें एडजेस्ट करने में किसी तरह की परेशानी न हो सके।

डेकेयर में बच्चों को रखने से होने वाले फायदे क्या हैं?
बच्चों को डेकेयर में भेजना हर माता-पिता के लिए एक कठिन समय होता है, क्योंकि शायद ही कोई ऐसे माता-पिता हों तो अपने बच्चों को खुद से दूर रखना चाहते हैं। हर माता-पिता मजबूरी में आकर डे केयर में रखते हैं। ऐसे में डेकेयर को लेकर आपके नकारात्मक नहीं होना चाहिए। यहां जाकर आपके बच्चों को और आपको काफी लाभ भी मिलता है, जैसे-

एकल परिवारों में कामकाजी माता-पिता होते हैं, जिसकी वजह से वे अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसी स्थिति में डेकेयर में रखने से आपके बच्चे की केयर अच्छे से हो पाती हैं।
डेकेयर में आपके बच्चों को एक सुरक्षित वातावरण मिलता है, क्योंकि वहां के स्टाफ बच्चों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखते हैं।
डेकेयर में जाने से बच्चों के भाषा में सुधार और रहन-सहन की क्षमता अच्छी होती है। साथ ही उनका कौशल विकास भी बेहतर होता है।
डे केयर में रखने से आपका बच्चा दूसरे बच्चों के साथ अच्छे से घुल-मिव जाता है। वे कई तरह की एक्विटिटीज में भाग देता है, जिसकी वजह से उनका शारीरिक और मानसिक विकास अच्छा होता है।
