- शनिवार को शिवजी पर काले तिल चढाएं इससे शनि जनित वैवाहिक बाधाएं दूर होती हैं।
- शनिवार को काले कपड़े में साबुत उड़द, लोहा, काला तिल और साबुन बांधकर दान करें।
- यदि सूर्य के कारण विवाह में विलंब हो रहा हो, तो प्रात:काल भगवान सूर्य को ‘ॐ सूर्यायः नमः’ मंत्र के साथ अर्ध्य देना चाहिए।
- मंगल जनित वैवाहिक विलंबता को दूर करने के लिए चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें।
- सूर्यजनित वैवाहिक विलंबता को दूर करने के लिए वैवाहिक प्रस्ताव के लिए जाते समय थोड़ा-गुड़ खाकर और उसके ऊपर पानी पीकर जाना चाहिए। साथ ही लड़के/लड़की की माता को गुड़ खाना छोड़ देना चाहिए।
- मंगल जनित बाधा को दूर करने के लिए सोने, चांदी एवं तांबे मिश्रित त्रिधातु का छल्ला अनामिका अंगुली (रिंग फिंगर) में धारण करें।
- काले घोड़े की नाल का छल्ला मध्यम अंगुली में धारण करें।
- विवाहित बुआ या बहन को विदा में मिष्ठान एवं लाल कपड़ा अवश्य दें। इससे मंगल जनित बाधा दूर होगी।
- यदि मंगल के कारण विवाह में विलंबता हो रही है, तो मंगलवार एवं शनिवार के दिन बंदरों को गुड़ एवं चने खिलाने चाहिए।
- अस्सी रेवड़ियां और अस्सी बताशे बहते पानी में डालने से मंगल जनित वैवाहिक बाधाएं दूर होती हैं।
- राहु जनित वैवाहिक विलंबता को दूर करने के लिए गले में चांदी पहनें।
- शनिवार को बहते हुए पानी में एक किलो जौ और चार किलो दूध मिलाकर बहाने से राहु जनित बाधाओं में राहत मिलती है।
- काली गाय को चारा खिलाएं।
- राहु जनित वैवाहिक विलंबता को दूर करने के लिए काले और नीले रंग के कपड़े न पहनें तथा सफेद और पीले रंग के कपड़े अधिक पहनें।
- भूरा या काला कुत्ता पालें और उसे अपने हाथों से खाना खिलाएं।
- सिराहने सौंफ रखकर सोएं।
- शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं तथा उसके समक्ष तिल के तेल का दीपक जलाएं, इससे शनि जनित बाधाओं का शमन होता है।
(साभार – साधनापथ)
ये भी पढ़ें –
बहुमंजिले भवन और फ्लैट में भी ध्यान रखें वास्तु का
हर किसी को पढ़ने चाहिए ‘गाय’ से जुड़े ये तथ्य
कैसे बचें बुरी नजर से ?
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
