पैसों की परेशानी है, तो तिजोरी के साथ करें ये उपाएं, माता लक्ष्मी हो जाएंगी खुश: Vastu Upay
Vastu Upay

तिजोरी के साथ किये इन उपायों से दूर हो जाएगी पैसों की परेशानी

कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसे कभी भी पैसों की किल्लत या फिर भौतिक सुखों की कमी नहीं होती है। चलिए आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर अपने उपर धन की वर्षा करवा सकते हैं।

Vastu Upay: एक अच्छे जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है धन। अगर आपके पास धन है तो आप दुनिया में कही न कही हर तरह की ख़ुशी को खरीद सकते है लेकिन बिना धन के कुछ भी करना असंभव है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा धन की इच्छा सभी की होती है। सभी चाहते है कि उनकी तिजोरी में धन का भण्डार बना रहें। माता लक्ष्मी उन पर अपनी कृपा बनाये रखे। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी घर में पैसा आते हुए भी तिजोरी में पैसा टिक नहीं पाता है। हालाँकि इसके पीछे कई कारण हो सकते है लेकिन अगर हम माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाएँ करते है तो हमारी तिजोरी से पैसा कभी कम नहीं होगा। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसे कभी भी पैसों की किल्लत या फिर भौतिक सुखों की कमी नहीं होती है। चलिए आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर अपने उपर धन की वर्षा करवा सकते हैं।

Also read : वास्तु अनुसार कैसा हो आपका किचन

तिजोरी में रखें ये चीज़ें

तिजोरी में आप अगर 10-10 के नोट की एक गड्डी और कुछ पीतल और तांबें के सिक्के रखेंगे तो इससे आप पर देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी. ध्यान रखें सिक्के एल्युमिनियम वाले ना हों।

तिजोरी के कभी न रखें खाली

Vastu Upay
Vastu Upay-never keep the safe empty

आप कभी भी अपनी तिजोरी को खाली न रखें इससे लक्ष्मी माता नाराज़ होती है। इसके साथ ही तिजोरी में एक आइना रखें जिससे जब भी आप उसे खोले तो उसमें आपकी छवि दिखती रहें। इससे आपके व्यापर पर सकरात्मक प्रभाव होता हैं।   

पीतल के पत्ते से जुड़ा उपाएँ

एक पीतल के पत्ते पर रोली को घी में मिलकर ॐ लिखकर तिजोरी में रख दें इसके साथ ही ये प्रक्रिया 5 शनिवार करें जिससे पैसों की तंगी दूर होगी।

रविवार को तिजोरी के साथ करें ये उपाएँ

New tijori
New tijori

रविवार को पुष्य नक्षत्र में कुश्मुल लेकर घर आयें और गंगाजल से धोकर शुद्ध कर लें। इस कुश को देवता मानकर घर के मंदिर में स्थापित कर विधिविधान के साथ पूजा करें। बाद में इसे लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी या फिर जहाँ पर धन रखा हो उस स्थान पर रख दें। माना जाता है की ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उस व्यक्ति पर माता की कृपा बनी रहती है जिससे उसे कभी पैसों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता हैं।   

home

बताएं हुए उपायों को अपनाकर आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते है जिससे घर में हो रही पैसों की सभी परेशानी दूर हो जाएगी। इसके साथ साथ आपकी तिजोरी में भी कभी पैसों की कमी नहीं आएगी।  

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...

Leave a comment