तिजोरी के साथ किये इन उपायों से दूर हो जाएगी पैसों की परेशानी
कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसे कभी भी पैसों की किल्लत या फिर भौतिक सुखों की कमी नहीं होती है। चलिए आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर अपने उपर धन की वर्षा करवा सकते हैं।
Vastu Upay: एक अच्छे जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है धन। अगर आपके पास धन है तो आप दुनिया में कही न कही हर तरह की ख़ुशी को खरीद सकते है लेकिन बिना धन के कुछ भी करना असंभव है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा धन की इच्छा सभी की होती है। सभी चाहते है कि उनकी तिजोरी में धन का भण्डार बना रहें। माता लक्ष्मी उन पर अपनी कृपा बनाये रखे। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी घर में पैसा आते हुए भी तिजोरी में पैसा टिक नहीं पाता है। हालाँकि इसके पीछे कई कारण हो सकते है लेकिन अगर हम माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाएँ करते है तो हमारी तिजोरी से पैसा कभी कम नहीं होगा। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसे कभी भी पैसों की किल्लत या फिर भौतिक सुखों की कमी नहीं होती है। चलिए आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर अपने उपर धन की वर्षा करवा सकते हैं।
Also read : वास्तु अनुसार कैसा हो आपका किचन
तिजोरी में रखें ये चीज़ें
तिजोरी में आप अगर 10-10 के नोट की एक गड्डी और कुछ पीतल और तांबें के सिक्के रखेंगे तो इससे आप पर देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी. ध्यान रखें सिक्के एल्युमिनियम वाले ना हों।
तिजोरी के कभी न रखें खाली

आप कभी भी अपनी तिजोरी को खाली न रखें इससे लक्ष्मी माता नाराज़ होती है। इसके साथ ही तिजोरी में एक आइना रखें जिससे जब भी आप उसे खोले तो उसमें आपकी छवि दिखती रहें। इससे आपके व्यापर पर सकरात्मक प्रभाव होता हैं।
पीतल के पत्ते से जुड़ा उपाएँ
एक पीतल के पत्ते पर रोली को घी में मिलकर ॐ लिखकर तिजोरी में रख दें इसके साथ ही ये प्रक्रिया 5 शनिवार करें जिससे पैसों की तंगी दूर होगी।
रविवार को तिजोरी के साथ करें ये उपाएँ

रविवार को पुष्य नक्षत्र में कुश्मुल लेकर घर आयें और गंगाजल से धोकर शुद्ध कर लें। इस कुश को देवता मानकर घर के मंदिर में स्थापित कर विधिविधान के साथ पूजा करें। बाद में इसे लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी या फिर जहाँ पर धन रखा हो उस स्थान पर रख दें। माना जाता है की ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उस व्यक्ति पर माता की कृपा बनी रहती है जिससे उसे कभी पैसों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता हैं।

बताएं हुए उपायों को अपनाकर आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते है जिससे घर में हो रही पैसों की सभी परेशानी दूर हो जाएगी। इसके साथ साथ आपकी तिजोरी में भी कभी पैसों की कमी नहीं आएगी।
