UNESCO Listed Temples
UNESCO Listed Temples in India

UNESCO Listed Temples: भारत एक ऐसा देश है जहाँ आपको हर जगह कई सारे मंदिर देखने को मिल जाएंगे। ये मंदिर केवल पूजा-पाठ के लिए ही नहीं हैं, बल्कि ये भारतीय संस्कृति की छाप नजदीक से देखने का मौका भी देती हैं। यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर की एक सूची जारी की गई है, जिसमें कई ऐसे मंदिर शामिल हैं जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ने का काम करती हैं। इन मंदिरों की मूर्तियों से लेकर इनकी दीवारों पर की गई कलाकृति और इनके डिजाइंस अद्भुत अनुभव देने वाले होते हैं। आइए जानते हैं भारत के ऐसे 8 मंदिरों के बारे में, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं और जिन्हें एक बार हर किसी को अवश्य ही देखना चाहिए।

UNESCO Listed Temples
Modhera Sun Temple (Gujarat)

मोढेरा सूर्य मंदिर, भगवान सूर्य देव को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर को अपनी खास नक्काशी और सूर्य कुंड के लिए जाना जाता है। यहाँ स्थापित कुंड के चारों तरफ देवताओं की मूर्तियां हैं, जो इस मंदिर की भव्यता को और भी ज्यादा बढ़ा देती हैं।

Konark Sun Temple
Konark Sun Temple (Orissa)

उड़ीसा का कोणार्क मंदिर सूर्य देवता को समर्पित है। इस मंदिर की बनावट एक विशाल रथ के जैसी है और मंदिर के पत्थरों पर की गई कला और मंदिर की संरचना इसे खास बनाती है।

मध्य प्रदेश का खजुराहो मंदिर अपनी खास नक़्काशी और कलात्मकता के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इस मंदिर में नागर शैली की झलक साफ दिखाई देती है। यहाँ की मूर्तियां मानव जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दर्शाती हैं।

Virupaksha Temple (Hampi, Karnataka)
Virupaksha Temple (Hampi, Karnataka)

विरुपाक्ष मंदिर भगवान शिव को समर्पित मंदिर है। यह मंदिर हम्पी में स्थित है और इस मंदिर का इतिहास सातवीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है। इस मंदिर परिसर के अन्दर ही कई छोटे-छोटे मंदिर भी बने हुए हैं।

यह मंदिर 13 वीं शताब्दी में बनाया गया था, लेकिन इसकी सुंदरता आज भी पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। इस मंदिर की दीवारों पर की गई कारीगरी और इसके निर्माण में इस्तेमाल की गईं  हल्की ईंटें इस मंदिर को खास बनाती हैं।

Shore Temple
Shore Temple (Mahabalipuram, Tamil Nadu)

शोर मंदिर का निर्माण 8 वीं शताब्दी में किया गया था। यह मंदिर द्रविड़ शैली की शानदार मिसाल पेश करती है। यह बंगाल की खाड़ी के किनारों पर स्थित है। समुद्र की उठती लहरों के साथ इस मंदिर की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

अजंता की गुफा पूरी तरह से मंदिर नहीं हैं, लेकिन इन गुफाओं में बने बौद्ध मंदिर और मठ यहाँ खास हैं। इस गुफा के अन्दर की चित्रकला और मूर्तिकला काफी अनोखी व अद्भुत है। इस स्थान पर जाने पर एक अलग ही तरह की शांति का अनुभव होता है।

Mahabalipuram Rath Temple
Mahabalipuram Rath Temple (Tamil Nadu)

तमिलनाडु के महाबलीपुरम रथ मंदिर को पत्थर से काटकर बनाया गया है। यह मंदिर बनावट में रथ जैसी दिखाई देती हैं। यह मंदिर पल्लव राजाओं के समय की हैं और इसकी अनोखी कलात्मकता को देखकर लोग चौंक जाते हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...