Neha Dhupia Home
Neha Dhupia Home

इस आलीशान घर में रहती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया, लिविंग रूम से लेकर बच्‍चों की नर्सरी तक खूबसूरत सजाया

नेहा धूपिया बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक हैं। नेहा धूपिया अपने बेबाक अंदाज़ और बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। नेहा धूपिया ने साल 2002 की ‘फेमिना मिस इंडिया’ कॉम्पिटिशन जीता और इसके साथ ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2002 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था, जहां उन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई।

Neha Dhupia Home: नेहा धूपिया बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक हैं। नेहा धूपिया अपने बेबाक अंदाज़ और बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। नेहा धूपिया ने साल 2002 की ‘फेमिना मिस इंडिया’ कॉम्पिटिशन जीता और इसके साथ ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2002 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था, जहां उन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। वह अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने 2018 में शादी की और तब से मुंबई में अपने घर पर एक साथ रह रहे हैं। वे अब अपने दो बच्चों – मेहर और गुरिक के साथ रहते हैं।

नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी औऱ बच्चों के साथ मुंबई के एक पॉश एरिया के लग्जरी घर में रहती हैं। हर किसी के लिए घर की अपनी-अपनी परिभाषा होती है। नेहा धूपिया और अंगद बेदी के लिए घर वो है, जहां दिल बसता है और वाकई उनका सपनों का घर आपका दिल जीत लेगा।

यह कपल जितना प्‍यारा है, उतना ही प्‍यारा उनके घर का हर एक कोना है। नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपने घर का होम टूर कराया है। जिसमें उन्होंने अपने लिविंग रूम, किचन, डाइनिंग एरिया और यहां तक ​​कि बेडरूम भी दिखाया। यह बहुत ही शानदार है। उन्‍होंने अपने खूबसूरत घर के हर एक कोने से मिलवाया है, जो कोई ना कोई कहानी कहता है। हालांकि, घर में एक बच्चों के होने की वजह से उसके लिए सजावट को समान ठीक से मैनेज कर पाना इस कपल के लिए कठिन हो सकता है। तो चलिए आपको घर दिखाते हैं क्या पता इसी बहाने आपको भी अपने घर को सजाने का और बेहतर बनाने का कुछ आइडिया ही हाथ लग जाए।

नेहा धूपिया अपने घर को ‘लिटिल हग’ कहकर बुलाती है। ये घर की एंट्रेंस है, जहां पर नेहा और अंगद के नाम की नेमप्लेट लगी हुई है।

Neha Dhupia Home
Entrance

घर का हर एक एरिया का डिजाइन काबिल-ए-तारीफ है। रंगों का ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं किया है। अंगद ने कहा कि हमारी जिंदगी कलरफुल है।

Living area
Living area

नेहा और अंगद ने अपने लिविंग रूम को क्रीम कलर के सोफे से सजाया है। साथ ही इसे क्लासी बनाने के लिए यहां पर सेंटर टेबल और एक लंबी कुर्सी भी रखी गई है।

नेहा और अंगद का बेडरूम काफी सुंदर है। यहां का इंटीरियर भी बहुत ही ज्यादा प्यारा है।

Dining Area
Dining Area

नेहा का पूरे घर में आपको ज्यादा व्हाइट और वुडन का कॉम्बिनेशन पेंट ही देखने को मिलेगा। ये घर का डायनिंग एरिया है।

ये नेहा और अंगद के बच्चों का कमरा है, जिसे बहुत ही रंग-बिरंगे कार्टून पोस्टर से सजाया गया है। उन्‍होंने बच्‍चों की नर्सरी भी दिखाई, जहां खिलौनों के साथ किताबों को देखकर आपको बहुत अच्‍छा लगेगा। बच्‍चों की वजह से उनका घर बहुत बिखरा-बिखरा भी रहता है।

Balcony
Balcony

नेहा के घर की बालकनी बहुत ही बड़ी है, जहां एक्ट्रेस अक्सर फोटोशूट करवाते हुए दिखाई देती हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...