Overview:
आमतौर पर हॉलीडे बजट का मोटा हिस्सा हवाई यात्राओं पर खर्च हो जाता है। सस्ते दामों पर बुकिंग करना मुश्किल काम होता है। लेकिन अब एआई आधारित नए टूल्स ने छुट्टियों की योजना बनाना आसान कर दिया है।
AI Trip Planner: घूमना आखिर किसको पसंद नहीं होता। लेकिन एक शानदार ट्रिप के लिए आपको काफी प्लानिंग करने की जरूरत होती है। बजट के अनुसार हॉलीडे डेस्टिनेशन खोजने से लेकर टिकट और होटल बुकिंग तक ढेरों काम होते हैं। क्योंकि जब मामला हॉलीडे का हो तो एक भी गलती भारी पड़ सकती है। ऐसे में अब आपका ट्रेवल पार्टनर बन सकता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई। कैसे आपके हॉलीडे को शानदार बना सकता है एआई, आइए जानते हैं।
इसलिए फायदेमंद है एआई

आमतौर पर हॉलीडे बजट का मोटा हिस्सा हवाई यात्राओं पर खर्च हो जाता है। सस्ते दामों पर बुकिंग करना मुश्किल काम होता है। लेकिन अब एआई आधारित नए टूल्स ने छुट्टियों की योजना बनाना आसान कर दिया है। अब अलग-अलग वेबसाइट्स पर बुकिंग की जरूरत नहीं पड़ती। इन टूल्स के जरिए एक ही प्लेटफॉर्म पर फ्लाइट, होटल और ट्रैवल एक्टिविटी बुक हो सकती हैं।
गूगल फ्लाइट डील्स : मिलेगी शानदार डील
गूगल ने अपना नया टूल ‘गूगल फ्लाइट डील्स’ लॉन्च किया है। इसपर यूजर अपनी लोकेशन और ट्रैवल डेट डालकर सबसे सस्ते फ्लाइट रूट्स और ऑफर देख सकते हैं। यह टूल ऑटोमेटिक रूप से सबसे सस्ती डेट्स और डेस्टिनेशन सजेस्ट करता है। यह आपको बेस्ट डील्स के साथ ही उस जगह का मौसम, एक्टिविटीज, होटल की रेटिंग, बेस्ट फूड तक बताता है। इतना ही नहीं यह गूगल मैप्स भी शेयर करेगा। ऐसे में ढेर सारे टैब्स खोलने की जरूरत ही नहीं होती।
क्लिक करें: google flight deals
माइंडट्रिप: एक क्लिक पर मिलेंगे मैप
माइंडट्रिप एक शानदार एआई टूल है। यह टूल आपके हॉलीडे को काफी आसान बना सकता है। एक क्लिक पर यह आपको मैप के साथ फोटो सहित लोकेशन सजेस्ट करता है। आप चाहें तो फोटो देखकर निर्णय ले सकते हैं कि कहां जाना है। शुरुआत में यह आपसे कुछ सवाल पूछता है और उन्हीं के आधार पर सुझाव शेयर करता है।
क्लिक करें: mindtrip.ai
एक्सपीडिया: सस्ती टिकट में करें ट्रिप
एक्सपीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपके ट्रेवल को काफी आसान बना सकता है। अगर आपको कोई इंस्टाग्राम रील पसंद आई है और आप भी उस जगह जाना चाहते हैं तो बस वो रील आप एक्सपीडिया पर डाल दें। यह टूल आपको होटल, फ्लाइट, टैक्सी और एक्टिविटी जैसी सभी जानकारियां देगा। खास बात यह है कि ये रीयल टाइम रेट और कस्टमर रिव्यू भी दिखाता है। ऐसे में आप ट्रिप का सही अंदाजा लगा सकते हैं।
क्लिक करें: expedia.co.in
4. गोंडोला: लग्जरी होटल्स करें बुक
डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों के लिए गोंडोला एक बेहतरीन एआई टूल है। अगर आप बिना खर्च किए या बहुत ही कम रुपयों में लग्जरी फाइव या सेवन स्टार होटल्स में रुकना चाहते हैं तो आपको इस टूल की जानकारी जरूर होनी चाहिए। गोंडोला आपको अपने लॉयल्टी पॉइंट के आधार पर लग्जरी होटल्स खोजने में मदद करता है। इसकी मदद से आप न सिर्फ होटल बुक करवा सकते हैं। बल्कि होटल का टेरिफ कम होने पर भी यह आपको इसकी जानकारी देगा। साथ ही रीबुकिंग में भी मदद करता है।
क्लिक करें: gondola.ai
5. लेला: बनाएं पर्सनलाइज्ड ट्रैवल प्लान
हॉलीडे का मतलब हर किसी के लिए अलग होता है। कुछ लोग नई जगह एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं तो कुछ सिर्फ रिलेक्स होने के लिए छुट्टियों पर जाना चाहते हैं। ऐसे में लेला एआई टूल आपके काम आ सकता है। आप बस इस टूल को अपना मूड और आदतें बताएं। और यह टूल उसी के आधार पर आपको एक शानदार ट्रिप प्लान करके दे देगा। डेस्टिनेशन के साथ ही लेला टूल आपको वहां होने वाली एक्टिविटी की भी पूरी जानकारी देगा।
क्लिक करें: layla.ai
